टीवीएस कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter को लॉन्च कर दिया है क्योंकिभारतीय मार्केट में टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक इस समय अपना दबदबा बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें Ola ,Bajaj,Hero,Vida जैसे ब्रांड जो कि पहले से ही इस मार्केट को कैप्चर किए हुए थे वह हर रोज नया कुछ इनोवेशन करते जा रहे हैं इसी मार्केट को पकड़ने के लिए टीवीएस कंपनी भी जोर-जोर से कुछ ना कुछ अलग करता रहता है जिनको आगे बढ़ते हुए आज उन्होंने अपना एक और नया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जिसका नाम TVS Orbiter है टीवीएस कंपनी की पहले से भी कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुके हैं और काफी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहे हैं इसी कारण आज 28 अगस्त 2025 को इस नए स्कूटर को लांच किया गया और सबसे खास बात यह है कि यह स्कूटर अपने टक्कर के इलेक्ट्रिक स्कूटर के तुलना में कम प्राइस पर उतर गया है लेकिन फीचर्स और कंफर्ट के मामले में किसी से काम भी नहीं है तो अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे हो तो आपको यह आर्टिकल बिल्कुल पसंद आएगा क्योंकि हमने आज अपने इस आर्टिकल में इस नए TVS Orbiter का डिटेल रिव्यू दिया है जिसको पढ़कर आपको उसके बारे में हर छोटी से बड़ी जानकारी पता चल जाएगी।
बैटरी रेंज और परफॉर्मेंस
TVS Orbiter एक कंपैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके हर चीज को अच्छे से बनाया गया है। की जिसके चलते एक किफायती स्कूटर के रूप में सबके सामने आ सके ।
- इसमें लगभग 3.1 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।
- अच्छी बैटरी होने के कारण यह लगभग एक बार में 158 किलोमीटर की दूरी तय करके देती है।
- इसमें आपको दो तरह का चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है एक नॉर्मल चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग।
- इसका अगर हम स्पीड की बात करें तो जो इसमें मोटर लगाया गया है वह 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड देने का काम करता है।
अगर हम इसकी हाइलाइटेड पिक्चर की बात करें तो इसमें आपको क्रूज कंट्रोल का भी फीचर दिया गया है इसका फायदा यह होता है कि आप इसे लंबी राइट से ट्रैफिक में बार-बार थ्रोटल एडजस्ट करने की झंझट इसे खत्म हो जाती है।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

TVS Orbiter को मॉडर्न जमाने के उसके कंपीटीटर्स से टक्कर दिलाने के लिए बनाया गया है इसके कारण इसमें डिजाइन को भी काफी अच्छा रखा गया है साथ में बिल्ड क्वालिटी का खास ध्यान रखा गया है क्योंकि लॉन्ग टर्म के लिए अगर कोई चीज रखती हो तो बिल्ड क्वालिटी अच्छी होनी जरूरी है।
- इसके लुक को मॉडर्न और स्लिक डिजाइन रखा गया है जो कि iQube से इंस्पायर्ड लगता है लेकिन ज्यादा मिनिमलिस्टिक लुक देता है।
- इसमें आपको 845mm की फ्लैट व चौड़ी सीट दी गई है जो की लंबी राइड में काफी आरामदायक है।
- इसका फुटबोर्ड 290 म का स्ट्रेट फुटबोर्ड दिया गया है जिस पर आप बैग या सामान आसानी से रख सकते हैं।
- इसमें आपको 14 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm का है जो भारतीय सड़कों पर चलने के लिए ठीक-ठाक है।
- सीट के नीचे इसमें 34 लीटर का बड़ा बूट स्टोरेज दिया गया है जिसमें आप दो हेलमेट तक भी आराम से रख सकते हैं|
READ THIS ALSO : 130km की रेंज के साथ ₹1 लाख से कम में लॉन्च हुआ यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, ola और ether का उड़ा देगा नींद
टेक्नोलॉजी और फीचर्स
TVS Orbiter का लुक डिजाइन सब कुछ काफी ज्यादा बेहतर है साथ ही इसमें आपको मॉडर्न फीचर्स का भी भरपूर कांबिनेशन देखने को मिलता है।
- इसमें आपको smartXonnect एप का सपोर्ट दिया गया है।
- टन में टर्न नेविगेशन का ऑप्शन दिया गया है जो कि आपको डिस्प्ले में ही दिख जाता है साथ ही उसमें आपको कॉल और sms अलर्ट का भी फीचर दिया गया है।
- OTA अपडेट्स भी दिया गया है ।
- डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें ही आपको सारी इनफार्मेशन दिखेंगे।
इतने सारे फीचर्स को देखने के बाद पता चलता है कि TVS Orbiter फीचर्स के मामले में तो अच्छी से काम नहीं है साथ में टेक्नोलॉजी में भी अपने कंपीटीटर्स का अच्छे से मुकाबला कर रहा है और कस्टमर को ध्यान में रखकर फीचर्स में कमी नहीं किया गया।
राइडिंग एक्सपीरियंस
TVS Orbiter को ज्यादातर घरेलू कामकाज या ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जिसको देखते हुए इसमें शहर के ट्रैफिक में चलने के लिए इसे हल्का और इसकी हैंडलिंग को स्मूथ रखा गया है ग्राउंड क्लीयरेंस भी हाई रखा गया है भारत की सड़कों को देखते हुए क्योंकि गड्ढे हमेशा मिलते रहते हैं जिनसे निपटने के लिए 14 इंच का व्हील दिया गया है । जिससे आप इसको आराम से थोड़े ऊपर खबर वाले रास्ते में भी चला सकते हैं बाकी अच्छे रास्ते में पढ़ते उसे आप बेफिक्र होकर बड़े ही आसानी से इसका राइडिंग का आनंद लेंगे |
कलर ऑप्शन
TVS Orbiter कुछ 6 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
- Stratos Blue
- Neon Sunburst
- Stellar Silver
- Lunar Grey
- Martian Copper
- Cosmic Titanium
कीमत
TVS Orbiter का कीमत ₹99,900 है इस कीमत पर या इस समय के जितने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहे हैं और उनमें जितने फीचर मिल रहे हैं या स्कूटर आपको सही फीचर्स को उनसे कम दाम पर प्रदान कर रहा है|
निष्कर्ष : TVS Orbiter लेना चाहिए या नहीं ?
दोस्तों अगर आप एक कुछ इस प्रकार का स्कूटर खोज रहे हैं जो की फाइटिंग हो फीचर में भी किसी से काम नहीं हो और रेंज ठीक-ठाक हो तो यह स्कूटर आपकी पसंद के अनुसार बेहतरीन है। साथ में आपको इसके साथ टीवीएस कंपनी की ब्रांड वैल्यू मिलती है जो की टू व्हीलर सेगमेंट में किसी भी गाड़ी के लिए ज्यादा है और सबसे बड़ी बात है कि TVS Orbiter आपको एक लाख से काम की कीमत में आती है लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर दिए गए हैं जो इस कीमत पर किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को नहीं मिलते हैं जिस कारण से दूसरे स्कूटर के तुलना में बढ़िया विकल्प बन जाती है तो अगर आपका बजट भी ज्यादा नहीं है और आप चाहते हैं कि कम दाम में एक बेहतरीन और ज्यादा रेंज वाला स्कूटर मिल जाए और फीचर से भी ऑप्शन होता नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए या स्कूटर कारगर साबित हो सकता है।
READ THIS ALSO : Adventure lover की बल्ले बल्ले: आ गया Royal Enfiled Himalayan 750 जाने का है इसमें खास