इंडियन मार्केट में आने वाली बेहतरीन कारे : Top 3 Upcoming Car In Indian Market

इंडियन मार्केट में आने वाली बेहतरीन कारे : Top 3 Upcoming Car In Indian Market 

 

1.) Renault 2025 Kwid

Renault 2025 Kwid एक अपकमिंग गाड़ी है जो कि भारत में लांच होने वाली है तो मैं इसका लॉन्चिंग डेट भी आपको बता देना चाहता हूं यह गाड़ी आपको भारतीय बाजार में मार्च 2025 में देखने को मिल सकता है उसी के साथ-साथ अगर बात करें इस गाड़ी के प्राइस की तो इस गाड़ी का प्राइस 5 लाख से 7 लाख के बीच होने वाला है यह एक एसयूवी होने वाली है यह Hatchback लुक्स के साथ आने वाली है और इस प्राइस रेंज में यह ऐसी गाड़ी है कि इसमें आपको कनेक्ट एलइडी लाइट भी देखने को मिलते हैं और उसी के साथ-साथ 18 इंचेज के एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं जो की ब्लैक कलर के सेट में होने वाले हैं इस गाड़ी के पावर की बात करें तो इस गाड़ी में 1.0-litre NA petrol engine का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपको 67bhp/92Nm की पावर निकाल कर दे देता है अगर लुक्स की बात करें तो इसका लुक्स थोड़े-थोड़े रेनॉल्ट डस्टर से सिमिलर होगा लेकिन साइज के कंपैरिजन में उससे छोटा होगा और अगर इंटीरियर की बात करें तो वह भी इस रेनॉल्ट डस्टर से ही लिया गया है लेकिन उसमें सभी चीज हाई क्वालिटी की इस्तेमाल की गई थी इसमें आपको मीडियम क्वालिटी की चीज इस्तेमाल करती हुई दिख जाएगी |

 

2.) MG Majestor

MG Majestor मार्केट में एक अपकमिंग कार होने वाली है यह एक बिग साइज सव होने वाली है और अगर वेरिएंट्स की बात करें तो इसके पांच वेरिएंट आपको मार्केट में देखने को मिलने वाले हैं लेकिन पांचो वेरिएंट में किसी भी वेरिएंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं देखने को मिलेगा सभी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेगा अगर बात करें इसके लॉन्च डेट की तो 2025 के फरवरी महीने में ही भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है और उसी के साथ-साथ अगर प्राइस की बात करें तो इसके पांच वेरिएंट होने वाले हैं सभी के प्राइस अलग-अलग होने वाले हैं लेकिन इतना कन्फॉर्मेशन सभी के प्राइस 40 से 45 लाख के बीच ही होंगे और अगर फ्यूल टाइप की बात करें तो यह एक डीजल गाड़ी होने वाली है और यह एक एमजी ग्लोस्टर का फेस लिफ्ट वर्जन टाइप होने वाला है अगर बात इस गाड़ी के पावर और इंजन परफॉर्मेंस की करें तो इस गाड़ी को पावरफुल बनने के लिए इस गाड़ी में आपको देखने को मिलने वाला है 2.0-litre turbo diesel और एक 2.0-litre twin-turbo diesel engine जो कि गाड़ी को बहती पावरफुल बना देता है और अगर बात करें इंटीरियर डिजाइन की तो इस गाड़ी का इंटीरियर डिजाइन बेहद ही बेहतरीन होने वाला है और अगर बात करें लुक्स की तो इस गाड़ी का सब बॉक्स होने वाला है और लुक्स में यह थोड़ी बहुत स्कॉर्पियो जैसी फुल आपको दे सकती है ब्लैक कलर में क्यों चलता फिरता है यमराज लगती है इस गाड़ी के फ्रंट में बेहद ही डेंजरस लुकिंग ग्रिल्स का इस्तेमाल किया गया है

जो की देखने में मस्त लगते हैं और इस गाड़ी में फ्रंट में बैक में हर जगह पर एलइडी लाइट का इस्तेमाल किया गया है और उसी के साथ साथ इसमें एक फोग लाइट भी दी गई है फ्रंट में तो यह बहुत अच्छी बात है अगर फीचर्स की बात करें तो आपको इस गाड़ी में बेहद ही मजेदार शानदार और दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं इस गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा के साथ-साथ सेफ्टी के लिए एडवांस लेवल 2 और 6 ईयर बैक देखने को मिलने वाले हैं वैसे तो यह कंफर्म नहीं किया गया है कि इस गाड़ी में सनरूफ आएगा या नहीं लेकिन कुछ चांसेस हो जाते हैं कि इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ दिया जाए और इस गाड़ी के फ्रंट सीट्स वेंटीलेटर है तो आपको कंफर्ट की कोई भी प्रॉब्लम नहीं होने वाली है ‌ यह गाड़ी मार्केट में फॉर्च्यूनर स्कॉर्पियो एंड और टाटा सफारी जैसी गाड़ियों के साथ कंप्लीट करती हुई आपको दिख सकती है |

3.) Jeep Avenger

Jeep Avenger यह कार भी एक अपकमिंग कार होने वाली है जो भारत में लॉन्च होने वाली है सबसे पहले मैं आपको इसकी लॉन्चिंग डेट बताना चाहता हूं यह कार भारतीय बाजार में लॉन्च होगी 2025 के अप्रैल महीने में और अगर प्राइस रेंज की बात करें तो यह गाड़ी आपको 7 लाख से 12 लाख के बीच के प्राइस में देखने को मिल सकती है भारतीय बाजार में और लुक्स की बात करें तो यह गाड़ी आपको फ्रंट से बॉक्सिंग लोक प्रोवाइड करती है इस गाड़ी में आपको एलइडी लाइट्स देखने को मिलते हैं और 18 इंचेज के एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं जीप अवेंजर की बहुत सारी गाड़ी भारत में अभी के समय पर मौजूद है लेकिन उन सब मैं से बहुत ही काम गाड़ी है जो कि भारत में अच्छा परफॉर्म कर पाई है तो जीप कंपनी इस गाड़ी को कम प्राइस में इसलिए भी लॉन्च कर सकती है ताकि यह गाड़ी भारत में अच्छा परफॉर्म कर पाए अगर बात करें इस गाड़ी के परफॉर्मेंस और पावर की तो इस गाड़ी के अंदर आपको देखने को मिलता है 1.2-litre petrol इंजन आपको इस गाड़ी के अंदर देखने को मिल सकता है और जीप कंपनी इसको लॉन्च करने के बाद इसका एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है और कुछ अनुमान के हिसाब से उसे गाड़ी की रेंज 400 से 500 किलोमीटर के बीच हो सकती है

अगर बात करें इस गाड़ी के फीचर्स की तो इस गाड़ी में आपको ड्यूल टच स्क्रीन देखने को मिल सकती है और हो सकता है इस गाड़ी के टॉप मॉडल में आपको एक पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिल जाए या नॉर्मल सनरूफ लेकिन यह कंफर्म नहीं है और इस गाड़ी में आपको सेफ्टी फीचर्स के 4 एयरबैग देखने को मिलते हैं जो की एक अच्छी बात है अब बस देखना यही होगा यह गाड़ी भारतीय बाजार में आने के बाद कैसा परफॉर्मेंस दिखती है आप सभी को क्या लग रहा है यह गाड़ी भारत में कैसा परफॉर्म करने वाली है और क्या आप इस गाड़ी को लेना पसंद करेंगे कमेंट करके जरूर से बताइएगा |

 

Techy Explain : दोस्तों उम्मीद है इस Article को पढ़कर आपको सहायता मिला होगा अगर आप Car , Bike , Scooter News की Articles सबसे पहले पढ़ना चाहते है तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर करे धन्यवाद.

Leave a Comment