500 km रेंज के साथ कमबैक करने वाली है Tata की ये 90s की भौकाली गाड़ी

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Tata Sierra गाड़ी के बारे में अपडेट देने वाले हैं जो कि टाटा कंपनी की एक 90s के समय की आईकॉनिक गाड़ी थी जो कि लोगों की काफी फेवरेट थी लेकिन बीच में यह गाड़ी डिस्कंटीन्यू हो चुकी थी अब एक बार टाटा कंपनी फिर से इसको दोबारा लॉन्च करने की योजना बना चुकी है लेकिन या टीचर या पेट्रोल इंजन में नहीं अभी इलेक्ट्रिक वर्जन में आने की तैयारी हो चुकी है। Tata Sierra गाड़ी से जुड़ी आपको हम आज हर एक छोटी से बड़ी अपडेट देने वाले हैं जो की गाड़ी के लेने का अगर कोई सोच रहा है तो उसके लिए जानना बेहद जरूरी है या गाड़ी जो लोग 90s के समय गाड़ी की शौकीन रहे होंगे उनकी एक मनपसंद गाड़ी रही होगी । 

इस बात को ध्यान में रखते हुए टाटा कंपनी अपनी इस आईकॉनिक Tata Sierra को नई तकनीक और नए लुक के साथ भारतीय बाजार में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी बना रहा है अगर हम आपको इसके रेंज के बारे में बताएं तो जहां तक अपडेट सामने आ रहे हैं उसके हिसाब से 500 किलोमीटर तक इसकी रेंज बताई जा रही है और यह गाड़ी उन लोगों के लिए एक बेहतर कॉम्बो बन सकती है जो क्लासिक डिजाइन बढ़िया परफॉर्मेंस और फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी चाहते हैं साथ ही एक ऐसी कंपनी का गाड़ी लेना चाहते हैं जिसमें सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाता है उनके लिए यह गाड़ी पूरी तरह से लेने योग्य होने वाली है।

Tata Sierra : अब आयेगा इलेक्ट्रिक suv में

Tata Sierra अपने समय की एक आईकॉनिक गाड़ी रही है जो कि पेट्रोल और डीजल इंजन में आती थी लेकिन और फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसको नई Acti.ev प्लेटफार्म पर आधारित बना रही है । इस फीचर का उपयोग पहले से ही टाटा अपनी पॉपुलर गाड़ी tata harrier ev और tata curvv ev भी में कर चुका है। और इस नई Tata Sierra को इसलिए डिजाइन किया जा रहा है जो लोग लंबी दूरी और ड्राइविंग के शौकीन है शहरों में भी अक्सर गाड़ी चलाते रहते हैं तो उनके लिए या बेहतर होगा क्योंकि यह प्रदूषण मुक्त सफर को तय कर आएगा। 

मुख्य खूबियां 

  • इस गाड़ी में आपको लगभग 500 किलोमीटर तक का रेंज मिलेगा जो की एक बार चार्ज करने के बाद इतना दूरी तय कर सकता है
  • इसमें आपको बेहतर ड्राइविंग मोद मिलेंगे जैसे फ्रंट व्हील ड्राइव, ऑल व्हील ड्राइव यह ऑप्शन मिल सकते हैं 

फीचर्स

  • Tata Sierra मैं डुअल स्क्रीन डैशबोर्ड मिलेगा जिसमें  इन्फोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल रहेगा
  • 360 डिग्री कैमरा और adas लेवल 2 सेफ्टी जैसा फीचर मिलेगा
  • वायरलेस चार्जिंग, वेंटीलेटर सीट आगे और पीछे दोनों साइड दिए जाएंगे
  • ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा

इतने सारे फीचर्स को देखते हुए आपको यह समझ में आ गया होगा कि यह कार पूरी तरह से मार्केट में आते ही सबके दिलों पर आज करने वाली है, जो लोग अपनी कर को पेट्रोल डीजल से हटकर अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह शिफ्ट करना चाहते हैं साथ ही लग्जरी और परफॉर्मेंस में भी कमी नहीं चाहते हैं उनके लिए तो यह वरदान से कम नहीं है।

READ THIS ALSO : Tata Altroz Facelift 2025 – धांसू लुक और कमाल के फीचर्स के साथ हुई लॉन्च ,जानिए कीमत

Tata Sierra ICE ( पेट्रोल या डीजल ) : परंपरा और मजबूती का बेहतर मेल

Tata Sierra

दोस्तों उपर हमने आपको Tata Sierra इलेक्ट्रिक गाड़ी का पूरा डिटेल में एक्सप्लेनेशन दे दिया लेकिन टाटा कंपनी ने एक मास्टर स्ट्रोक खेला है अपनी इस आईकॉनिक गाड़ी को इलेक्ट्रिक के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल दोनों अलग-अलग इंजन में भी लॉन्च किया है और यह दोनों वर्जन शानदार डिजाइन और अत्यधिक फीचर से सुसज्जित हैं।

संभावित इंजन के ऑप्शन 

  • 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन : यह इंजन  लगभग 170 ps का पावर और 280 nm का टॉर्क जनरेट करके देगा.
  • 2 लीटर डीजल इंजन : डीजल वाला इंजन लगभग 170 ps का पावर और 350 nm का टॉर्क जनरेट करके देगा

फीचर्स 

  • दोनों इंजन वाले वर्जन में आपको ट्रिपल स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा जिसमें ड्राइवर सेंट्रल और पैसेंजर स्क्रीन शामिल रहेगी 
  • डुएल tone interior मल्टीपल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा
  • इनमें नया 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील डिजिटल कंसोल के साथ-साथ हाईटेक सेफ्टी फीचर भी मिलेगा
  • फीचर देखकर आपको पता चल गया होगा कि यह मॉडल आगे पर ड्राइविंग करने वाले लोग या वैसे लोग जो की टफ  कंडीशन में गाड़ी चलाना पसंद करते हैं साथ ही फैमिली ट्रिप्स करने वाले लोगों के लिए भी या गाड़ी काफी कमाल की होने वाली है।

डिजाइनर और लुक : रेट्रो क्लासिक से लेकर मॉडर्न suv तक का मिलेगा 

Tata Sierra को इसका जो पुराना मॉडल था उसी की तरह इसको बनाया जा रहा है जिसमें रेट्रो स्टाइल बॉक्सर डिजाइन दिया गया है लेकिन इसमें कुछ नए फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट भी जोड़े गए हैं। 

  • इसमें कनेक्ट एलइडी डीआरएलएस दिए गए हैं टायर को चौड़ा किया गया है और बोल्ड स्टैंड्स रखा गया है 
  • पारंपरिक पैनोरमिक साइड ग्लास दिया गया है जो की Tata Sierra की पहचान रही है 
  • इसमें मॉडर्न ग्रिल डिजाइन दिया गया है साथ ही फ्लश डोर हैंडल्स का फीस दिया गया है 
  • Tata Sierra के ev और ICE दोनों वर्जन में आपको अलग-अलग फ्रंट एरिया देखने को मिलेगा। 

अगर हम इंटीरियर की बात करें तो इसमें हाई क्वालिटी का मटेरियल का उपयोग किया गया है जो की गाड़ी को एक लग्जरी फील देता है साथ ही सीटिंग को भी काफी कंफर्टेबल बनाया गया है ताकि अपने लंबे सफर पर आराम से सफल करें। और साथ ही साथ आपको ड्यूल या ट्रिपल स्क्रीन कांबिनेशन मिलता है जो कि इस एसयूवी को प्रीमियम सेगमेंट की एसयूवी में शामिल करता है। 

Tata Sierra : लॉन्च डेट और संभावित कीमत 

Tata Sierra EV :  अगर Tata Sierra EV के अनुमानित लॉन्च डेट की बात किया जाए तो यह 2025 के अंत तक लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है साथ ही इसका ex शोरूम कीमत लगभग 25 लाख से 30 लाख के बीच में हो सकता है।

Tata Sierra ICE : अगर Tata Sierra ICE के अनुमानित लॉन्च डेट की बात करें तो यह 2026 के शुरुआती महीने में हो सकता है और इसका कीमत लगभग 12 लाख से लेकर 21 लाख के बीच में हो सकता है या ऑन रोड प्राइस नहीं है या एक्स शोरूम कीमत है। 

अगर हम टाटा कंपनी का संकेत देखें तो उसे यह पता चल रहा था कि पहले इसका इसी ICE वर्जन लॉन्च होगा, लेकिन ग्राहकों की रुचि को देखकर यह उम्मीद हो रहा है कि पहले EV मॉडल लॉन्च हो सकता है। 

READ THIS ALSO : Kia Clavis : style, technology और performance का नया किंग,जानिए क्या है कीमत

निष्कर्ष : क्या Tata Sierra फ्यूचरिस्टिक कार है और लेने योग्य है ? 

दोस्तों अगर हम टाटा कंपनी की नई Tata Sierra के दोनों मॉडल की बात करें जोकिए की ev और ice है यह दोनों मॉडल को फ्यूचर को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है यह जो Tata Sierra कह रहे हो 90s के समय की काफी पॉपुलर कर रही है लेकिन यह बाद में बंद हो चुकी थी, और अब टाटा कंपनी अपने इस कार को इस डिजाइन को ध्यान में रखते हुए लेकिन फ्यूचर के फीचर्स को भी साथ में जोड़ते हुए लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है अगर हम टाटा कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करें तो फिलहाल काफी ज्यादा लोगों के बीच पसंद आ रहे हैं और इस चीज को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल पहले लांच होने वाला है इस मॉडल का तो अगर आप टाटा कंपनी की कार को पसंद करते हैं सेफ्टी से कोई समझौता नहीं रखते हैं। तो यह आपके लिए काफी बढ़िया विकल्प हो सकती है। क्योंकि इसमें आपको काफी माडर्न फीचर मिलते हैं जो की एक प्रीमियम सेगमेंट के एसयूवी में देखने को मिलता है और इसका प्राइस भी उतना ज्यादा नहीं है तो अगर आपका बजट भी ज्यादा नहीं है और एक अच्छी कंपनी की कर लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह कार बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Leave a Comment