Tata Curvv review in hindi – जानिए कीमत,माइलेज और सब फीचर्स

दोस्तों Tata कंपनी की नई suv Tata Curvv का आज आपको हम हिंदी में पूरा रिव्यू डिटेल में देने वाले हैं दोस्तों अगर हम टाटा कंपनी की बात करें तो यह भारत देश की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। टाटा कंपनी पर भारत के हर एक व्यक्ति का भरोसा है, क्योंकि टाटा की जो गाड़ियां होती हैं वह फीचर्स के साथ-साथ अपनी सिक्योरिटी के लिए भी काफी ज्यादा जानी जाती हैं इसलिए टाटा की कंपनी जब भी कोई नया कर लॉन्च करती है। तो लोगों में लेने के लिए उसके प्रति काफी ज्यादा उत्साह देखी जाती है क्योंकि एक तो फीचर है काफी कमल के मिलते हैं साथ ही सिक्योरिटी से कभी का टाटा की कंपनी परहेज नहीं करती है जिस कारण से लोगों का इनको कोई मॉडल हो,। उनकी बिक्री लगातार बढ़ती जाती है।

Tata ने इसी बीच अपना एक नया सव मॉडल लॉन्च किया है जिसका नाम कंपनी ने Tata Curvv रखा है। और यह कार देखने में काफी ज्यादा एक्टिव लग रही है अगर इस कर की बात करें तो यह कर पिछले कुछ महीनो के अंदर भारत में मोस्ट सेलिंग एसयूवी के लिस्ट में आ सकती है। यह कार आपको आईपीएल मैच के दौरान हर एक मैच में आपको यह कर नजर आती होगी क्योंकि कंपनी ने इस कार को ही आईपीएल के दौरान फीचर किया हुआ है।

आज हम Tata Curvv घर का डिटेल रिव्यू आपको बताने वाले हैं अगर आप इस कर को लेने का सोच रहे हैं तो अगर आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ सकते हैं तो उसके बाद आपको इस कर से जुड़ी हर छोटी से बड़ी बारीक जानकारी का नॉलेज हो जाएगा ताकि अगर आप इस कर को लेना चाहते हैं तो आपको किसी प्रकार का समस्या ना हो तो आप Tata Curvv का फुल रिव्यू के लिए ऑफिस आर्टिकल में पूरा बने रहिए।

Tata Curvv का प्रमुख स्पेसिफिकेशन

tata curvv

Engine – दोस्तों Tata Curvv मैं आपको 1199 सीसी का बहुत ही पावरफुल इंजन मिलता है जो कि आपको कर चलते वक्त काफी बेहतर पिकअप और बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करेगा।

Power – दोस्तों Tata Curvv आपको बेहतर इंजन होने के कारण इसमें आपको बेहतर पावर बिना रेट होता है अगर हम बात करें इसके पावर की तो इसमें आपको 116 से 123 भाप तक का पावर जेनरेट हो सकता है।

Ground clearance – Tata Curvv एक एसयूवी मॉडल की कर है यह थोड़ी लोक वाइस भी ऊंची दिखती है और ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इसमें आपको 208mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है जिसके कारण आप इसको गांव वाले एरिया में भी आसानी से चला सकते हैं।

Seating capacity – Tata Curvv में कुल लेकर पांच लोगों को बैठने की क्षमता दी गई है यह कर को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है की परफॉर्मेंस भी बेहतर हो और गाड़ी भी काफी बड़ी साइज की ना बने इसलिए इसमें पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

Tata Curvv के बेहतरीन फीचर्स

1-दोस्तों Tata Curvv मैं आपको क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया गया है जिसके जरिए अगर आप इस कार को बारिश वाले एरिया में चलते हैं यार रास्ता काफी ज्यादा सही नहीं हो तो कर को चलाने में ज्यादा अनकंफरटेबल फील नहीं होगा क्योंकि अगर कुछ कंट्रोल का फीचर नहीं रहता है। तो थोड़ा कर इधर-उधर डिसबैलेंस हो जाती हैं लेकिन कुछ कंट्रोल का उसे करने से कर बिल्कुल फ्लैट चलती है।

    2-इस कर में आपको मॉडर्न पार्किंग सेंसर दिया गया है अगर आप कर को पार कर रहे हैं तो आपको पार्किंग करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगा क्योंकि अगर कर कहीं भी साइड से टच होगी तो उससे पहले ही कर का सेंसर ऑन हो जाएगा जिससे आपको पार्किंग करने में ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    3-भारतीय मार्केट में इस समय सनरूफ वाली कार का ज्यादा बोलबाला है। हर कोई कर लेना चाहता है तो वह सनरूफ वाले ही कार लेना चाहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए Tata Curvv मैं भी आपको सनरूफ का फीचर दिया गया है जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है लोग उसका उसे काम करते हैं लेकिन अपने कार में सनरूफ होना जरूरी समझते हैं।

    4-Tata Curvv मैं आपको एडवांस इंटरनेट का फीचर दिया गया है जो कि आपको इनबिल्ट कर में ही दिया जाता है इसके लिए आपको अलग से किसी प्रकार की इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है और इसकी समय अवधि आप जब कर लेंगे तो पता चल जाएगा कि कब तक के लिए बिल्कुलफ्री है।

    5-Tata Curvv मैं ड्राइविंग को बेहतर बनाने के लिए जो ड्राइवर की सीट है उसकी हाइट का एडजस्ट करने का फीचर दिया गया जिसके कारण अगर ड्राइवर को लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो तो वह हाइट को एडजस्ट करके अपने हिसाब से कंफर्टेबल होकर चला सकता है।

      6-Tata Curvv में आपको 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है जिसके द्वारा आप ड्राइविंग करते समय आगे पीछे और दाएं बाएं सब कुछ सामने डिस्प्ले में देख सकते हैं और यह फीचर होने के कारण ड्राइविंग में चांस कम हो जाता है इसी प्रकार की दुर्घटना होने का।

        7-Tata Curvv मैं 360 डिग्री कैमरा होने के साथ ही स्किन ब्लाइंड स्पॉट कैमरा भी दिया गया है जब आप ड्राइव करते होंगे तो आपको जो साइड मिरर में दोनों साइड से देख सकते हैं लेकिन कुछ ऐसा एरिया होता है कि जो की साइड मिरर में भी कर नहीं हो पता है जिसको कर करने के लिए इसमें एक अलग से ब्लाइंड स्पॉट कैमरा भी दिया गया है।

          8-Tata Curvv मैं कल लेकर 6 एयरबैग मिल जाते हैं क्योंकि भारत सरकार ने आप सभी कारों में एयरबैग को देना कंपलसरी कर दिया है जिससे दुर्घटना के वक्त सवारी के हताहत होने की परसेंटेज कम हो जाती है इस कारण से इस कार्य में आपको सभी जगह एयरबैग दिया गया है जहां जरूरी है।

          Tata Curvv Colour

          दोस्तों Tata Curvv कुल लेकर 12 कलर में लॉन्च किया गया है सभी कलर इस प्रकार है।

          • फ्लेम रेड
          • प्रिस्टिन व्हाइट
          • डेटोना ग्रे
          • ओपेरा ब्लू
          • प्योर ग्रे
          • गोल्ड एसेंस
          • प्रिसटीन व्हाइट विद ब्लैक रूफ
          • ओपेरा ब्लू की ब्लैक रूफ
          • फ्लेम रेड की ब्लैक रूफ
          • गोल्ड एसेंस विद ब्लैक रूफ
          • प्योर ग्रे विद ब्लैक रूफ
          • डेटोना ग्रे विद ब्लैक रूफ

          READ THIS ALSO : BMW i7 Car Full Review : BMW i7 Full कार की पूरी जानकारी हिंदी में

          Tata Curvv का कीमत

          दोस्तों Tata Curvv दो तरह का वेरिएंट लॉन्च किया गया है पहले वेरिएंट है ऑटोमेटिक और दूसरा है मैन्युअल साथ में इसमें आपको डीजल और पेट्रोल दोनों का ऑप्शन दिया गया है तो आपको हम नीचे लिस्ट के जरिए जितने भी इसके मॉडल हैं सभी का प्राइस लिस्ट कर दे रहे हैं।

          varientprice
          curvv smart₹10 lakh
          Curvv Pure Plus11.17 lakh
          curve smart diesel₹11.50 lakh
          Curve Pure Plus S₹11.87 lakh
          curve creative₹12.37 lakh
          Curve Pure Plus DCA₹12.67 lakh
          Curve Pure Plus Diesel₹12.67 lakh
          Curve Creative S₹12.87 lakh
          Curve Pure Plus S Diesel₹13.37 lakh
          Curve Pure Plus S DCA₹13.37 lakh
          Curve Creative DCA₹13.87 lakh
          Curve Creative Diesel₹13.87 lakh
          Curve Creative Plus S₹13.87 lakh
          Curve Creative S Hyperion₹14.17 lakh
          Curve Pure Plus Diesel DCA₹14.17 lakh
          Curve Creative S DCA₹14.37 lakh
          Curve Creative S Diesel₹14.37 lakh
          Curve Pure Plus S Diesel DCA₹14.87 lakh
          The curve uncompiled S₹14.87 lakh

          NOTE- यह जो कीमत है वह कंपनी में जो आपको प्राइस बताया जाएगा शोरूम प्राइस है आपको अपने शहर के हिसाब से इसका ऑन रोड प्राइस आप ऑनलाइन या या अपने पास के शोरूम में जाकर पता कर सकते हैं। क्योंकि अगर आप किसी भी गाड़ी को लेते हैं तो वह आपको ऑन रोड प्राइस पर मिलता है। और वह ऑन रोड प्राइस आपको शोरूम प्राइस से ज्यादा होता है।

          Leave a Comment