Tata Altroz Facelift 2025 – धांसू लुक और कमाल के फीचर्स के साथ हुई लॉन्च ,जानिए कीमत

दोस्तों टाटा कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है, और इस पहचान को आगे बढ़ते हुए टाटा कंपनी ने अपनी एक नई कार Tata Altroz Facelift 2025 को भारतीय मार्केट में पेश किया है| जो की न सिर्फ एक नया डिजाइन है बल्कि टेक्नोलॉजी और फीचर्स के मामले में भी काफी ज्यादा आगे है। Tata Altroz Facelift 2025 का प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की करें जैसे मारुति बलेनो और हुंडई i20 इस तरह की कारों को सीधा टक्कर दे रही है।

दोस्तों टाटा कंपनी अपने कोई भी कर को लॉन्च करती है तो उसमें सेफ्टी का काफी ज्यादा ध्यान रखती है और अब फीचर भी वह काफी स्मार्ट और बेहतरीन देने लगी है और इस कर में भी आपको फीचर और सेफ्टी रेटिंग काफी बेहतर मिलता है आज हम इस आर्टिकल के अंदर Tata Altroz Facelift 2025 का डिटेल में रिव्यू करने वाले हैं इसमें आपको हम इस कार के लगभग सभी फीचर्स डिजाइन इसका परफॉर्मेंस साथ इसका माइलेज सेफ्टी रेटिंग और इसके कीमत का भी पूरा आपको डिटेल में रिव्यू मिलने वाला है तो अगर आप भी इसको लेने का सोच रहे हैं यह फ्यूचर में कभी इस कर को लेने का प्लान बनाने वाले हैं तो इस रिव्यू को अगर आप पूरा पढ़ते हैं तो आपको Tata Altroz Facelift 2025 से जुड़ी हर छोटी और बड़ी जानकारी पता चल जाएगी तो आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। 

एक्सटीरियर डिजाइन 

Tata Altroz Facelift 2025

दोस्तों टाटा की यह नई Tata Altroz Facelift 2025 बाहरी डिजाइन से देखने पर पहले से काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक और प्रीमियम नजर आती है कंपनी ने इसके फ्रंट लुक में काफी बदलाव किया है जो इस प्रकार है। 

  • इसमें नई एलइडी हैडलाइट और डीआरएल दिया गया है जिसको पहले से शार्प और आकर्षक रखा गया है। 
  • इसके फ्रंट ग्रील और डंपर को redesign किया हुआ है जो की कार को एक एग्रेसिव लुक प्रदान करता है।
  • इसके साइड के प्रोफाइल में कोई ज्यादा बदलाव तो नहीं किया गया है लेकिन इसके एलॉय व्हील और डुएल टोन में कार को पेश करने के कारण या स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।
  • इसके पीछे साइड में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है जिसमें नया बंपर और टेल लाइट का ग्राफिक्स थोड़ा अलग रखा गया है। 

अगर इन सब बदलाव को मिलाकर एक ओपिनियन रखें तो Tata Altroz Facelift 2025 अब एक स्पॉटिफाई और युवा को आकर्षित करने वाले डिजाइन के साथ आती है। 

इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स 

दोस्तों जैसे ही आप Tata Altroz Facelift 2025 के अंदर बैठते हैं तो आपको इसमें अधिक प्रीमियम और एक फ्यूचरिस्टिक केबिन का एहसास होता है इसके इंटीरियर डिजाइन में भी काफी बदलाव किया गया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव या है कि इसमें 10.25 इंच का एक फ्लोटिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो की पूरी तरह से वायरलेस है और वह एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है।

महत्वपूर्ण इंटीरियर फीचर्स 

  • इसमें अब एक नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया हुआ है। 
  • फोन चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग पैड दिया गया है।
  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया हुआ है। 
  • अंदर में एंबिएंट लाइटिंग मिलती है। 
  • पुश बटन, स्टार्ट बटन, स्टॉप बटन दिया हुआ है।
  • इसके रियल साइड में भी AC का वेंट्स दिया हुआ है। 
  • साउंड सिस्टम को भी काफी बेहतर किया हुआ है जिसमें आपको 6 स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम दिया गया है।

इतने सारे फीचर्स को देखने के बाद यह पता चलता है कि टाटा कंपनी ने अपनी इस नई कार में फीचर देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है साथ ही इसके इंटीरियर डिजाइन को भी कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया हुआ है जो की एक प्रीमियम हैचबैक कार से उम्मीद की जाती है।

READ THIS ALSO : Kia Clavis : style, technology और performance का नया किंग,जानिए क्या है कीमत

इंजन और परफॉर्मेंस 

दोस्तों टाटा ने अपनी इस नई Tata Altroz Facelift 2025 मैं तीन इंजन का ऑप्शन लॉन्च किया है जो इस प्रकार हैं। 

  1. 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया हुआ है जो की 86 ps पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करके देगा।
  2. 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है जो की 110Ps का पावर और 140 Nm टॉर्क जनरेट करके देगा।
  3. 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 90Ps का पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करके देगा।

ट्रांसमिशन ऑप्शन: 

  • Tata Altroz Facelift 2025 में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया हुआ है। 
  • टर्बो पैट्रोल वाले इंजन में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया हुआ है।
  • नेचरली एस्पायरेटेड वर्जन में ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन फीचर भी दिया हुआ है।

इतने ऑप्शन देने के बाद पता चलता है कि टाटा की इस नई Tata Altroz Facelift 2025 परफॉर्मेंस के मामले में पहले से ज्यादा बेहतर हो चुकी है यह सब फीचर हो जाने के कारण टाटा का इंजन साउंड और वाइब्रेशन में पहले से काफी कम हो चुका है। 

माइलेज और ड्राइविंग एक्सपीरियंस 

दोस्तों टाटा अपनी अब कारों को प्रयास करता है कि वह ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बने इसी बात का ध्यान इस Tata Altroz Facelift 2025 में भी रखा गया है।

  • Tata Altroz Facelift 2025 petrol engine mileage : इस वेरिएंट का माइलेज आपको 28-20 kmpl है।
  • Tata Altroz Facelift 2025 diesel engine mileage : इस वेरिएंट का माइलेज आपको 20-25 kmpl है।
  • Tata Altroz Facelift 2025 turbo petrol engine mileage : इस वेरिएंट का माइलेज आपको 18 kmpl है।

अगर हम इस कार के रीडिंग एक्सपीरियंस की बात करें तो पहले से काफी ज्यादा स्टेबल और कंट्रोल रहता है आप इसको शहर में चलाएं या हाईवे पर चलाएं आपको दोनों जगह पर इसका राइडिंग कंफर्ट काफी बेहतर हो चुका है और लंबा दूरी भी आप ट्रैवल करते हैं तो आपको ज्यादा थकान महसूस नहीं होगा।

सुरक्षा के फीचर्स 

दोस्तों टाटा कंपनी की कोई भी car हो और उसमें अगर सेफ्टी के बारे में बात ना किया जाए तो शायद या उसे car के साथ बेईमानी ही होगी ।  अगर हम टाटा अल्ट्रोज के पहले के मॉडल की बात करें तो यह पहले से ही फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आ रही है तो आप समझ सकते हैं कि इसकी नई फैसिलिटी वर्जन में पहले से सुरक्षा फीचर में काफी ज्यादा सुधार किया गया है और कुछ खास सेफ्टी फीचर दिए गए हैं जो कि इस प्रकार हैं। 

  • इसमें आपको 6 एयरबैग दिया हुआ है।
  • 360 डिग्री कैमरा दिया गयाहै। 
  • पार्किंग के लिए रेयर में सेंसर दिया हुआ है 
  • Isofix चाइल्ड सीट माउंट्स दिया हुआ है।
  • ABS + EBD दोनों को इस कार में दिया गया है।
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। 
  • हिल होल्ड एसिस्ट फीचर दिया गया है।

अब आप खुद से देख सकते हैं कि इसमें फाइव स्टार रेटिंग होने के बावजूद भी पहले से सेफ्टी में काफी ज्यादा सुधार किया हुआ है जो कि किसी भी कार में होना बेहद जरूरी है।

कीमत 

दोस्तों इस नई Tata Altroz Facelift 2025 की कीमत की बात करें तो यह ₹6.99 लाख से शुरू होकर ₹10.49 लाख ( ex-showroom ) कीमत तक जाती है।

निष्कर्ष : क्या आपको Tata Altroz Facelift 2025 लेनी चाहिए ?

दोस्तों अगर आप एक ऐसी हैचबैक कार की तलाश में है जो की न सिर्फ देखने में ही प्रीमियम हो बल्कि उसमें फीचर्स भी भर-भर के दिए गए हैं । और अगर आपके लिए सेफ्टी सबसे पहला पॉइंट है तो इस कार में आपको सेफ्टी के साथ कोई समझौता नहीं किया हुआ है और फीचर्स, लुक और डिजाइन भी सब काफी ज्यादा दिए हुए हैं तो आपके लिए यह कर एक बेस्ट वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन हो सकती है। क्योंकि इसमें आपको फीचर्स के साथ-साथ सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दिया गया है साथ ही टाटा कंपनी का भरोसा भी इस कार के साथ आपको मिलता है।

इसे भी पढ़े : KTM 390 Adventure Review : KTM 390 Adventure की पूरी जानकारी हिन्दी में

Leave a Comment