दोस्तों अगर आप Royal Enfield के बाइक के दीवाने हैं तो आपके लिए एक और बहुत बड़ी सरप्राइज कंपनी लेकर आने वाली है क्योंकि रॉयल एनफील्ड में भी अब अपना पहला इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea C6 को लॉन्च करने वाला है|और यह बाइक में रॉयल एनफील्ड ने बहुत ही कमाल के फीचर ऐड किए हुए हैं तो अगर आप भी पहले से रॉयल एनफील्ड की बाइक को चला रहे होंगे तो आप उसके क्रेज को और साथ ही उसके परफॉर्मेंस से अच्छे से वाकिफ होंगे, उसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने फ्यूचर के लिए इलेक्ट्रिक बाइक भी बनानी शुरू कर दी है। और जल्द ही वह लॉन्च भी हो सकती है तो चलिए आपको आज हम इस बाइक से जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी देते हैं। ताकि अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को लेने का अगर सोच रहे हो या प्लान भी बना रहे हैं। तो आपको यह सब चीज पता होनी जरूरी है जो कि आपको इस आर्टिकल में आज हम बताने वाले हैं।
Royal Enfield Flying Flea C6
दोस्तों Royal Enfield ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम Flying Flea C6 रखा है और यह इलेक्ट्रिक सीरीज की पहली बाइक होने वाली है। और उसके बाद S6 नाम की एक और बाइक भी इस सीरीज में जुड़ जाएगी। लेकिन इसका खुलासा अभी तक कंपनी में किया नहीं है बाकी चलिए आपको हम इस बाइक की कुछ डिटेल जानकारी देते हैं।
Royal Enfield Flying Flea C6 डिजाइन

दोस्तों अगर हम Royal enfield के इस इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea C6 कि अगर डिजाइन की बात करें तो या देखने में रेट्रो दिखती है और उसका डिजाइन द्वितीय विश्व युद्ध के समय जो बाइक इस्तेमाल हुई थी उसे बाइक से मिलता जुलता है।
मुख्य फीचर्स
- इस बाइक में फ्रंट में गोल एलईडी हेडलाइट दिया गया है।
- इसकी टंकी को टियर ड्रॉपशॉप का बनाया गया है जिसके अंदर बैटरी फिट है।
- बाइक का फ्रेम अल्युमिनियम से बना है जो की हल्का होने के साथ-साथ मजबूत भी है।
- इसके सस्पेंशन को क्लासिक की रखा गया है साथ ही उसमें कुछ मॉडल फीचर भी दिए गए हैं
READ THIS ALSO : Honda H’ness CB350 – धांसू फीचर्स के साथ हो गया लॉन्च,कीमत और फीचर्स जान के उड़ जाएंगे होश
Royal Enfield Flying Flea C6 परफॉर्मेंस
अगर हम इस Flying Flea C6 की बात करें तो इसको शहर के यात्रियों को ध्यान में रखकर इसका डिजाइन बनाया गया है, और उसके परफॉर्मेंस को भी उसी हिसाब से रखा गया है।
- इसका टॉप स्पीड 115 km/h है
- इसको एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है।
- चार्जिंग को आसान रखने के लिए थ्री पिन प्लग का उपयोग किया गया है।
Royal Enfield Flying Flea C6 मॉडर्न फीचर्स
दोस्तों रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी स्टैंडर्ड बाइक के लिए काफी ज्यादा मशहूर है लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक होने के कारण इसमें मॉडर्न फीचर का भी काफी ज्यादा उपयोग किया गया है।
- Flying Flea C6 में टीएफटी डिजिटल डिस्पले का उपयोग किया गया है।
- इसके अंदर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी दिया गया है।
- फोन- एज -की तकनीक दी गई है इसके जरिए आप इस बाइक को फोन से भी स्टार्ट कर सकते हैं।
- सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेक्शन कंट्रोल ABS जैसे फीचर भी दिए गए हैं
Royal Enfield Electric bike launch date
दोस्तों अगर आप इस बाइक को तुरंत लेना चाह रहे हैं तो अभी यह थोड़ी सी बुरी न्यूज़ आपके लिए हो सकती है क्योंकि यह बाइक भले ही भारत में इसका मैन्युफैक्चरिंग होता है लेकिन पहले या भारत में लॉन्च नहीं की जाएगी। पहले इसको भारत से बाहर यूरोप ,अमेरिका, एशिया के कुछ शहर और दक्षिणी अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। क्योंकि पहले कंपनी इसका परफॉर्मेंस बाहर में देखना चाहती है क्योंकि वहां पर लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को ज्यादा इस समय वैल्यू दे रहे हैं तो कंपनी पहले वहां पर इसको लॉन्च करके इसका रिव्यु देखना चाह रही है । उसके बाद इसको भारत में लॉन्च करने का प्लान है तो आपको भारत में से खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार और अधिक करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष : क्या आपको Royal Enfield Flying Flea C6 लेना चाहिए ?
दोस्तों अगर आप रॉयल एनफील्ड के फैन हैं और आपने पहले से रॉयल एनफील्ड की बाइक को चलाया हुआ है ।और इसका एक्सपीरियंस लिया हुआ है तो आपके लिए यह बाइक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्योंकि फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए लगभग सभी कंपनियां अपना सभी मॉडल को इलेक्ट्रिक की तरह मोड रही हैं। तो इस कंपनी ने भी इस बाइक में स्टाइल परफॉर्मेंस सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए ही इस बाइक को बनाया हुआ है तो आपके लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
READ THIS ALSO : Yamaha FZ-15 2025 – धांसू फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च,जानिए कीमत और फीचर्स