दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम भारत के मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के लाइफस्टाइल से जुड़ी चीज बताने वाले हैं जो की उनके जीवन से जुड़ी हुई है और बहुत सारे लोगों को उसके बारे में जानना होता है लेकिन इस चीज के बारे में काफी कम जानकारी आपको कहीं भी मिलती है आज हम आपको prashant kishor की car collection का जानकारी देने वाले हैं। और बताने वाले हैं कि प्रशांत किशोर के पास कौन सी गाड़ियां हैं ? प्रशांत किशोर को भारतीय राजनीति में आपने हमेशा उनके अनोखे चुनावी मैनेजमेंट और रणनीति के लिए जाना जाता है उन्होंने भारत में केंद्र की सरकार से लेकर कई राज्यों में राज्य की सरकार को बनाने और इलेक्शन के समय रणनीति बनाने में काफी ज्यादा अपना योगदान दिया है और इस समय भी बिहार में विधानसभा चुनाव में अपनी नई पार्टी जान स्वराज के साथ इलेक्शन में उतरे हुए हैं इस बार में चुनावी रणनीतिकार नहीं बल्कि एक नेता के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
यह सब चीज उनकी राजनीति से जुड़ी हुई आपको हर जगह मिल जाएंगे लेकिन वह कौन सी कार उसे करते हैं इसको लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता रहती है। तो चलिए आप जानते हैं कि भारत के फेमस चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के गैराज में कौन-कौन सी गाड़ियां मौजूद हैं और वह किस गाड़ी को उसे करते हैं।
प्रशांत किशोर की कार कलेक्शन ( Prashant kishor car collection)
दोस्तों चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर गाड़ियों के काफी ज्यादा शौकीन है उनके पास एक नहीं बल्कि बहुत सारी गाड़ियां हैं तो चलिए आपको हम एक-एक करके उनके गाड़ियों की नाम और उनकी खासियत बताते हैं।
1. Toyota Fortuner
प्रशांत किशोर के पास जो कार है उसको हमने पहले नंबर पर रखा है टोयोटा की फॉर्च्यूनर को और यह कार सिर्फ प्रशांत किशोर की नहीं बल्कि भारत में बहुत सारे नेताओं की एक फेमस कर मानी जाती है क्योंकि इसका मस्कुलर साइज और भौकाली लुक नेताओं को अपना दबदबा जमाने में भूमिका बेहतर निभाता है और देखने में लगता है कि इस पर कोई हस्ती बैठकर आ रही है।
अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो यह लगभग 40 लख रुपए से लेकर 45 लाख रुपए के बीच में आती है। उसकी खासियत में हम नजर डालें तो इसमें आपको पावरफुल इंजन देखने को मिलता है लुक भी काफी मस्कुलर है और आकर्षक लुक दिया गया है और हम एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो उसमें सबसे भरोसेमंद गाड़ियों में से बेहतरीन गाड़ी है। इसी कारण यह सिर्फ नेताओं की ही नहीं बड़े-बड़े अधिकारियों की पहली पसंदीदा कर मानी जाती है और उसका इस्तेमाल नेता लोग अपनी लंबी यात्राओं और राजनीति के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए करते हैं।
READ THIS ALSO : नीतीश कुमार की कार कलेक्शन: जानिए बिहार के मुख्यमंत्री के पास कौन-सी गाड़ियाँ हैं
2. Toyota Innova Crysta
प्रशांत किशोर के पास जो दूसरी कार है वह भी टोयोटा कंपनी की कार है और उसका नाम है Toyota Innova Crysta । यह भी एक भोकली और काफी मस्कुलर लुक वाली कर है पिछले कई समय से यह नेताओं की एक पसंदीदा कर ही मानी जाती है
अगर हम टोयोटा के इनोवा क्रिस्टा की कीमत की बात करें तो इसका कीमत लगभग 25 लाख से 30 लाख के बीच में होता है और उसकी खासियत में नजर डालें तो इसमें आपको आरामदायक MPV जो की लंबी दूरी की यात्रा के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है और इसमें आपको लेग स्पेस भी काफी बड़ा देखने को मिलता है।
इस कार की प्रशांत किशोर जब चुनावी दौर पर निकलते हैं या टीम मीटिंग के दौरान और उनके काफिले में अक्सर इनोवा क्रिस्टा कर पर हुआ सफर करते दिख जाते हैं और इस कर से प्रशांत किशोर की लाइफस्टाइल का पता चलता है कि वह आरामदेह कार में सफर करना ज्यादा पसंद करते है।
3. Mahindra Scorpio
प्रशांत किशोर के पास सभी नेताओं की काफिले की फेमस गाड़ी महिंद्रा की स्कॉर्पियो भी मौजूद है और यह कार उन्होंने छोटे-मोटे रैलियों के लिए ले रखा है।
अगर हम महिंद्रा स्कार्पियो कीमत की बात करें तो यह लगभग 15 लाख से 22 लख रुपए के बीच में आता है और अगर हम इसकी खासियत पर नजर डालें तो इसमें आपको दमदार लोक साथ में मजबूत बॉडी और भारतीय सड़कों के लिए परफेक्ट मानी जाती है साथ ही इसका साइज भी थोड़ा फॉर्च्यूनर इनोवा क्रिस्टा के तुलना में छोटा होता है जिस कारण आप इस छोटे-मोटे गांव वाले जगह पर जाने के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्कॉर्पियो को नेताओं और राजनीतिक हस्तियों की पहचान के रूप में देखा जाता है और प्रशांत किशोर ने अपने पास यह कार भी ले रखा है जिसके जरिए वह छोटे-छोटे जगह जहां पर बड़ी गाड़ियों को जाना मुश्किल है इस कार से सफर करते हैं।
4. वैनिटी वैन

बहुत सारे मीडिया रिपोर्ट में यह पता चला है कि प्रशांत किशोर के पास एक वैनिटी वैन भी है लेकिन इसको आप कार की श्रेणी में नहीं रख सकते हैं इस कार को प्रशांत किशोर के साथ उन्हें समर्थन देने वाले छात्रों के अनशन वाले स्थान पटना गांधी मैदान के पास देखा गया था।
वैनिटी वैन की खूबियां और खराबी
अगर हम प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन की कीमत की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसका कीमत लगभग दो करोड रुपए बताया जाता है और इसका किराया प्रतिदिन का लगभग 25 लाख रुपए है। स्पैनिटी वन के अंदर बहुत सारे फैसिलिटी मिलती हैं जिससे एक गाड़ी नहीं बल्कि एक जनता फिरता घर मालूम होता है इसके अंदर एयर कंडीशनिंग, किचनलेट, स्लीपिंग एरिया, वॉशरूम, फ्रिज और वाकी टॉकी सुविधा जैसी लक्जरी सुविधाएं मौजूद हैं।
बहुत सारे मीडिया रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि प्रशांत किशोर ने इस कार को खुद खरीदा नहीं है बल्कि यह कार को उन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद पप्पू सिंह की है।
READ THIS ALSO : तेजस्वी यादव की कार के बारे में जानेंगे तो फैन हो जाएंगे उसके, बुलेट प्रूफ के साथ यह है कमाल का फीचर्स