130km की रेंज के साथ ₹1 लाख से कम में लॉन्च हुआ यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, ola और ether का उड़ा देगा नींद

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक का डिमांड तेजी से बढ़ता जा रहा है और उसी के बीच कंपटीशन भी काफी ज्यादा बढ़ रहा है इसी बीच कंपटीशन को और ज्यादा तगड़ा करने के लिए odysse electric vehicles मैं अपना एक नया तगड़ा हाई स्पीड स्कूटर odysse sun को लांच कर दिया है इस स्कूटर को उसे हिसाब से डिजाइन किया गया है जो लोग शहरों में रहते हैं या गांव में रहते हैं और रोजमर्रा के सफर करते हैं जैसे छोटे-मोटे जगह पर जाना सामान लाना इसी चीज को ध्यान में रखते हुए odysse sun  को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है जिसके अंदर आपके बेहतरीन फीचर्स रेंज भी काफी ज्यादा मिलने वाला है और डिजाइन आरामदायक रखा गया है साथ ही स्मार्ट फीचर्स से या स्कूटर लैस है।

कीमत और वेरिएंट 

odysse sun  को दो बैटरी विकल्पों के साथ लांच किया गया है जो कि इस प्रकार हैं। 

  • पहले वेरिएंट का बैटरी की क्षमता 1.95 kwh है और उसका रेंज 85 किलोमीटर तक है और इसके हम कीमत की बात करें तो उसका एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹81000 है।
  • दूसरा वेरिएंट में बड़ी बैट्री साइज है जो की 2.90 kwh है जिस कारण से इसका रेंज भी काफी ज्यादा है जो की 130 किलोमीटर तक है जो की 1 दिन के उसे के लिए काफी ज्यादा है लेकिन इसका कीमत भी थोड़ा ज्यादा रखा गया है क्योंकि इसमें बैटरी बड़ी है तो इसका प्राइस ₹91,000 है।

READ THIS ALSO : Honda H’ness CB350 – धांसू फीचर्स के साथ हो गया लॉन्च,कीमत और फीचर्स जान के उड़ जाएंगे होश

मोटर और परफॉर्मेंस 

इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक बाइक की बात करें तो उनका सबसे महत्वपूर्ण पार्ट जो उसको चलाने के लिए जरूरी है वह उसका बैटरी और मोटर ही होता है क्योंकि इसमें इंजन तो होता नहीं है तो जितना तगड़ा बैटरी और जितना बेहतरीन मोटर होगा गाड़ी का परफॉर्मेंस भी उतना ही तगड़ा निकाल कर आएगा इसको ध्यान में रखते हुए odysse sun में बेहतरीन मोटर दिया गया है जो कि आपको तगड़ा परफॉर्मेंस करके देता है।

odysse sun  लगे हुए मोटर का पावर 2500W है ,जो कि इस स्कूटर को 70 km/h की टॉप स्पीड तक ले जाने का काम आसानी से कर देता है और इसको चार्ज करने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है। इसमें आपको तीन रीडिंग मोड भी देखने को मिलते हैं जो की driving, parking और reverse मोड है। जिससे स्कूटर को चलाने में काफी ज्यादा कंफर्ट और आनंद आता है। 

कलर ऑप्शंस और डिजाइन 

odysse sun

odysse sun का सीट को पल्स साइज एविएशन में दिया गया है जिसका फायदा यह होता है कि अगर आप इसको लंबी दूरी में भी ले जाते है तो काफी ज्यादा आराम मिलता है। इसके सीट के नीचे 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज किया हुआ है जिसका फायदा यह होता है कि आप उसमें अपना हेलमेट या कोई भी जरूरत का सामान रख कर कहीं ले जा सकते हैं ।

odysse sun में कुल 4 colour के ऑप्शन मिलते है।

  • Pentina Green
  • Gunmetal Grey
  • Pahntom Black
  • Ice Blue

महत्वपूर्ण फीचर्स

odysse sun काफी नए नए और अच्छे फीचर्स के साथ आता है जो कि एक इक्लेक्ट्रिक स्कूटर में होने चाहिए क्योंकि किसी भी गाड़ी का परफॉर्मेंस कितना भी अच्छा हो लेकिन उसमें अच्छे अच्छे फीचर्स न हो तो उसे गाड़ी का ज्यादा लोगों के बीच क्रेज नहीं बन पाता इसी बात को ध्यान में रखते हुए odysse sun में काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए है।

  • कीलेस स्टार्ट या स्टॉप का फीचर दिया गया है जिससे आप इस गाड़ी को बिना चाबी के भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं अपने फोन से कनेक्ट करके
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें आपको कुल इनफॉरमेशन दिखता है जैसे बैटरी का है परसेंटेज रेंज और सारी चीजें
  • डबल फ्लैश रिवर्स लाइट दिया गया है जो स्कूटर को रिवर्स करते समय काम आएगा 
  • एलईडी में हेडलाइट और टेल लाइट दोनों दिए गए हैं 
  • सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्रंट और रियर में दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिया गया है जिससे ब्रेकिंग काफी स्मूद हो जाती है 
  • टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है जिससे ऊबड़ खाबड़ वाले रास्ते में चलने में झटका कम महसूस होंगे
  • इसका रियर सस्पेंशन हो काफी एडवांस रखा गया है जिसमें हाइड्रोलिक मल्टी लेवल एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया गया है जिसको आप अपने जरूरत के हिसाब से ऊपर या नीचे कर सकते हैं

इतने सारे फीचर्स को देखने के बाद यह पता चलता है कि odysse sun एक बेहतरीन स्कूटर है जिसमें आपको फीचर्स भी जरूरत के हिसाब से अच्छे दिए गए हैं। 

READ THIS ALSO : Yezdi Adventure 2025 हुई लॉन्च,जानिए कीमत और नए फीचर्स

निष्कर्ष : क्या आपको odysse sun लेना चाहिए

अगर हम odysse sun  की बात करें तो एक संतुलित इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो रोज के सफर के लिए आपको पर्याप्त रहने दे देती है आराम चलाने में महसूस होता है और फीचर्स भी ठीक-ठाक दिए गए हैं और फ्यूचर में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर का बोलबाला होने वाला है क्योंकि यह आपके रोज के पेट्रोल और डीजल के खर्चे को बचाते हैं और पर्यावरण के लिए भी काफी ज्यादा अच्छे होते हैं तो अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो आप इस odysse sun  को ले सकते हैं क्योंकि जिस प्राइस रेंज में आ रहा है उसके हिसाब से फीचर काफी बढ़िया मिल जाएंगे।

Leave a Comment