नए लुक में आया TVS Apache RTR 160, दमदार डिजाइन के साथ मिलेगा 45Km का दमदार माइलेज

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम TVS Apache RTR 160 के नए मॉडल की बात करने वाले हैं जो की टीवीएस कंपनी के 20वीं एनिवर्सरी पर नया स्पेशल ऑडिशन लॉन्च हुआ है जिसके अंदर काफी ज्यादा पहले से चेंज देखने को मिल रहा है और लुक भी काफी ज्यादा पहले से बदल चुका है तो अगर आप भी अपाचे बाइक के लवर हैं और नई अपाचे बाइक लेना चाहते हैं तो आपके लिए आर्टिकल काफी useful होने वाला है क्योंकि पुराना मॉडल से नए वाले मॉडल में काफी ज्यादा बदलाव कर दिया गया है और बहुत सारे नए फीचर ऐड कर दिए गए हैं क्योंकि पहले वाले मॉडल में नहीं था इस नए वर्जन में आपको दमदार फीचर्स हाईटेक अपडेट्स और स्टाइलिश डिजाइन मिलता है जो उसको अब सीधा प्रीमियम 160 स्पोर्ट्स बाइक की सेगमेंट में लाकर खड़ा कर देता है।

आज हम इस आर्टिकल में new TVS Apache RTR 160 का डिटेल में रिव्यू देने वाले हैं जिसके अंदर हम इसका परफॉर्मेंस, माइलेज नया-नया क्या फीचर ऐड हुआ है और भी बहुत सारी चीज हैं बताने वाले हैं जो की एक बाइक ओनर को बाइक लेने से पहले जानी जरूरी होती है तो आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा तब जाकर आपको पता चल जाएगा कि नए वाले अपाचे के मॉडल में क्या-क्या बदलाव किया गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस 

TVS Apache RTR 160 के नई मॉडल में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया इंजन पहले वाला इंजन है जो कि आपको 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4V इंजन था करने वाले मॉडल में भी वही इंजन रखा गया है। यह इंजन की हम बात करें तो यह इंजन काफी पावरफुल इंजन है जो कि आपको 17.55 PS का पावर और 14.73 Nm का टॉर्क जनरेट करके देता है।

परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें आपको तीन रीडिंग मोड देखने को मिलते हैं जो कि पहले वाले भी मॉडल में देखने को मिलते थे sports , urban और rain मोड। इसके जाइए आप किसी भी कंडीशन में गाड़ी को अच्छे से चला सकते हैं और उसके टॉप स्पीड लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की अनुमानित है जो कि पहले वाले मॉडल में भी यही थी इसलिए पता चलता है कि आप इसको शहर में चलाएं हाईवे पर चलाए किसी भी तरह के रोड पर चलाएं आपको वहां पर या स्पॉटिफाई और स्मूथ परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

TVS Apache RTR 160

नए फीचर्स (2025 के अपडेट में)

दोस्तों पुराने वाले मॉडल से नए वाले TVS Apache RTR 160 मैं काफी ज्यादा चीज बदल दी गई है। 

  • फ्रंट में आपको क्लास डी प्रोजेक्टर एलइडी हेडलैंप मिलता है जो कि पहले वाले मॉडल में नहीं था।
TVS Apache RTR 160
  • इसमें आपको 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है जिसको पहले वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से काफी अलग रखा गया है इसके अंदर आपको ब्लूटूथ, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, वॉइस एसिस्ट का फीचर मिलता है।
  • नए वाले मॉडल में ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जो कि इस सेगमेंट के किसी भी बाइक में जल्दी नहीं दिया जाता है। 
  • असिस्ट और स्लिपर क्लच भी देखने को मिलता है। 
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और smartXonnect एप का सपोर्ट भी मिलता है।

इतने सारे फीचर्स को देखने के बाद पता चलता है कि नया वाला मॉडल पहले से काफी ज्यादा अपग्रेड और टेक्नोलॉजी पैक्ड हो चुका है।

READ THIS ALSO : Honda H’ness CB350 – धांसू फीचर्स के साथ हो गया लॉन्च,कीमत और फीचर्स जान के उड़ जाएंगे होश

डिजाइन और स्टाइल 

TVS Apache RTR 160 कैसे नए मॉडल को टीवीएस कंपनी के 20th एनिवर्सरी पर लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च किया गया है |

  • जिसके अंदर आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं काला, शैम्पेन गोल्ड और ब्लू कलर का।
  • इनमें जो एलॉय व्हील दिया गया है उसको डुएल टोन में रखा गया है। 
  • टीवीएस अपाचे में पहले किसी भी मॉडल में आपको यूएसबी चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया था लेकिन नए वाले इस मॉडल में आपको यूएसबी चार्जर का सपोर्ट मिलता है। 
  • टैंक डिजाइन को थोड़ा पहले से और शार्प कर दिया गया है इसके डीआरएलएस को भी शार्प रखा गया है हैं जिससे बाइक का लुक एग्रेसिव हो जाता है।

सेफ्टी फीचर्स और ब्रेकिंग 

TVS Apache RTR 160 में पहले से भी सेफ्टी के लिए काफी ज्यादा चीज अपग्रेड की गई थी नए वाले वर्जन में और बेहतर अपग्रेड किया गया है।

  • इसमें आपको डुएल चैनल एबीएस का सपोर्ट देखने को मिलता है। 
  • फ्रंट में 270mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियल में आपको ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों का ऑप्शन रखा गया है।
  • बेहतर ग्रिप और कंट्रोल करने के लिए ट्रेक्शन कंट्रोल फीचर्स को भी दिया गया है।

कीमत 

TVS Apache RTR 160 के लिमिटेड एडिशन की कीमत की अगर बात करें तो इसमें आपको बहुत सारे मॉडल देखने को मिलते हैं जिनका कीमत अलग-अलग है इसका अगर हम बेस वेरिएंट की बात करें तो वह एक  ₹1,28,490 से शुरू होता है और उसका 20th एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन वर्जन ₹1,50,900  तक जाता है।

MODELPRICE
Base Black Version₹1,28,490
Disc Bluetooth Special Edition₹1,34,970
USD with LCD Varient₹1,39,990
TFT with Projector Varient₹1,47,990
20th Anniversary Special Limited Edition₹1,50,990

निष्कर्ष : TVS Apache RTR 160 किसके लिए बेस्ट है ?

टीवीएस कंपनी में जो नया TVS Apache RTR 160 का अपडेट किया है इससे बाइक पहले से काफी ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस की ही नहीं अब वह हाईटेक फीचर्स और प्रीमियम लुक वाले भी हो गई है ट्रेक्शन कंट्रोल फीचर्स आ जाने से सेफ्टी में भी जबरदस्त बदलाव किया गया है तो अगर आप एक स्टाइलिश बाइक चाहते हैं जिसमें फीचर्स भी अच्छे खासे हो टेक्नोलॉजी भी भरपूर मिले तो आपके लिए या बाइक वैल्यू फॉर मनी हो सकती है क्योंकि इसके साथ आपको टीवीएस कंपनी की ब्रांडिंग मिलती है और टीवीएस कंपनी की अपाचे सेगमेंट पिछले 20 सालों से भारतीय मार्केट में 160 सीसी की बाइक में हमेशा से टक्कर की रही है।

READ THIS ALSO : Yezdi Adventure 2025 हुई लॉन्च,जानिए कीमत और नए फीचर्स

Leave a Comment