Kia Clavis : style, technology और performance का नया किंग,जानिए क्या है कीमत

दोस्तों फेमस कार कंपनी kia मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपना नया कार Kia Clavis भारतीय बाजार में लॉन्च करने का सोच लिया है। यह कंपनी धीरे-धीरे भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करती जा रही है और समय पर समय अच्छी-अच्छी और बेहतर परफॉर्मेंस वाली कार लॉन्च करते जा रही है। किसी चीज को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपना एक नया मॉडल Kia Clavis को लांच कर ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक तरह से हलचल मचा दिया है क्योंकि इस कर को कंपनी ने उस तरह के ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया है जो कि कम बजट में बेहतर डिजाइन बेहतर स्टाइल बेहतर तकनीक और बेहतर परफॉर्मेंस चाहते हैं।

Kia Clavis आपको एक बेहतर कंफर्ट और कम प्राइस में आपके सारे डिमांड को पूरा करती है इसी कारण से मार्केट में जब से इसका के लुक सामने आया है और सभी ऑटोमोबाइल कंपनी परेशान हो चुकी हैं कि वह लोग इसके कंपटीशन में कौन सी कार निकलेंगे।

डिजाइन और एक्सटीरियर

दोस्तों Kia Clavis का जो डिजाइन है उसको मॉडर्न और काफी बोल्ड रखा गया है जिसके लिए इसके फ्रंट में ग्रिल, शार्प एलइडी हेडलैंप और इसके बंपर को स्पोर्टी बनाया गया है जो कि इसे एक प्रीमियम सेगमेंट के suv जैसा लुक देता है। इसके जो रूप लाइन है उसको सिल्क रखा गया है साथ ही इसमें आपको कुछ अलग तरह का एलॉय व्हील देखने को मिलता है जो कि इसको और गाड़ियों से ज्यादा आकर्षक बनाता है।

  • इस car में जो फ्रंट ग्रील है उसको आकर्षक दिखने के लिए सिग्नेचर टाइगर नोज डिजाइन का बनाया गया है जो कि आपको दूसरी गाड़ियों से अलग पहचान करता है।
  • लाइटिंग की व्यवस्था अच्छी करने के लिए इसमें आपको फूल एलईडी सेटअप किया गया है जिसमें आपको हेडलैंप डीआरएल, टेललाइट्स सभी आपको एलइडी में ही मिलेंगे।
  • बॉडी के कलर को मल्टीपल ड्यूल टोन में उपलब्ध कराया गया है जो कि पहले से कोई भी कंपनी नहीं कर रही है और यह जो डुएल टोन है लोगों को देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लग रहा है।

इंटीरियर और केबिन का फीचर्स

Kia Clavis

Kia Clavis का इंटीरियर का पार्ट है वह कंपनी द्वारा प्रीमियम मटेरियल से बनाया गया है साथ ही इसमें टेक्नोलॉजी का भी पूरा उपयोग किया गया है जो कि आपको एक लग्जरी कर का फील देगा। इसके डैशबोर्ड को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है साथ ही इसके केंद्र कंसल में स्मार्ट इंफोर्टमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि आपको कार ड्राइव करते समय बेहतर एहसास कराएगा।

  • इस कार में आपको 10.25 इंच की बड़ी इंपॉर्टेंट सिस्टम से लैस स्क्रीन देखने को मिलती है जो कि एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करती है।
  • इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पूरी तरह से डिजिटल बना दिया गया है जिससे अगर आप कर को ड्राइव करते रहेंगे तो आपको सभी चीज उसमें अच्छे से दिख जाएंगे जैसे कि आपका स्पीड फ्यूल गियर और भी सभी चीज।
  • इस कार में फोन को चार्ज करने के लिए आपको वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है जो की एक बेहतर विकल्प है साथ ही इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर कॉपी दिया गया है।
  • कार के अंदर के माहौल को बिल्कुल लग्जरी जैसा बनने के लिए इसमें एंबिएंट लाइटिंग का उपयोग किया गया है । और सेट को भी काफी ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है जब आप इस पर बैठेंगे और सफर करेंगे, तो आपको ज्यादा थकान महसूस नहीं होगा।

इंजन और परफॉर्मेंस

Kia Clavis कार को दो तरह के इंजन विकल्प के साथ लांच किया गया है पहला विकल्प है पेट्रोल और दूसरा विकल्प है टर्बो पैट्रोल दोनों ही इंजन अपने जगह पर बेहतर है और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ-साथ बढ़िया माइलेज देने में सक्षम है।

जो इसका पहला इंजन है वह 1.2L नेचुरली स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन है।और दूसरा इंजन 1.0L टर्बो पैट्रोल इंजन है दोनों इंजन ही अपने-अपने जगह पर काफी बेहतर है।

गियरबॉक्स : अगर हम इस Kia Clavis मैं गियर बॉक्स के फंक्शन की बात करें तो आपको मैन्युअल गियर बॉक्स मिलते हैं साथ ही आपको IMT और DCT का विकल्प भी मिलता है।

माइलेज : इस कार का माइलेज आपको एक अनुमान के तहत 18 से 20 किलोमीटर पर लीटर का है । यह कंपनी के द्वारा क्लेम किया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

Kia Clavis को सुरक्षा के मामले में भी काफी बेहतर बनाया गया है। क्योंकि अगर कार में कितना भी फीचर्स ऐड कर दें लेकिन अगर सुरक्षा में वह बेहतर ना हो तो फिर कर का मार्केट में ज्यादा बिक्री नहीं हो पाएगा किसी को ध्यान में रखते हुए इसमें काफी बेहतरीन सुरक्षा के फीचर दिए गए हैं।

इसमें आपको कुल लेकर 6 एयर बैगदिए गए हैं जो की कर को चलाते समय इसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो सभी पैसेंजर सुरक्षित रहेंगे।

कर में आपको 360 डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर दिया गया है जिससे आपको ड्राइव करते समय कर के चारों ओर का अच्छे से डिस्प्ले में भी मिलेगा और पार्किंग के लिए सेंसर भी दिया गया है जिससे पार्किंग करते समय किसी प्रकार की स्क्रैच की संभावना नहीं रहेगी।

ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए ABS साथ ही EBD , हिल होल्ड कंट्रोल और ESC जैसे एडवांस फीचर दिए गए हैं ।

READ THIS ALSO : BMW i7 Car Full Review : BMW i7 Full कार की पूरी जानकारी हिंदी में

कीमत

दोस्तों हमने Kia Clavis कर का बहुत सारे फीचर को आपके यहां पर बता दिया अब जरूरी बात यह जानना है कि किआ क्लैविस का प्राइस कितना है? क्योंकि जब तक आप प्राइस नहीं जानेंगे आप कार को अपने लिए सूटेबल नहीं समझ सकते हैं क्योंकि सबका बजट अलग-अलग होता है।

लेकिन अगर हम इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक इसका ऑफिशियल कीमत जारी नहीं किया है क्योंकि इस गाड़ी को अभी तक मार्केट में पूरी तरह से लॉन्च नहीं किया गया है सिर्फ कंपनी ने इसका टीचर यूट्यूब पर लॉन्च किया है।

अगर हम एक अनुमानित कीमत की बात करें तो इसका प्राइस 6.5 लाख से 11 लाख तक EX – SHOWROOM प्राइस हो सकता है

निष्कर्ष

दोस्तों Kia Clavis क्या हमने आपको पूरा मुआयना अपने इस आर्टिकल में कर दिया, अब हम एक निष्कर्ष पर पहुंचे तो यह कर वैसे ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो की एक लो बजट में महंगी कार का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं इसमें आपको वह सभी चीजों को दिया गया है जो कि आपको 25 से 30 लाख के कार में दिया जाता है तो अगर आप एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं तो आप इसको लेने का सोच सकते हैं इसका एक्सपीरियंस फीचर आपको महंगे कारों का ही मिलेगा।

Leave a Comment