Honda Rebel 500 भारत में हुई लॉन्च : बुकिंग हुई शुरू, जाने कीमत और खूबियां

दोस्तों Honda कंपनी भारत में अपनी क्रूस सीरीज की नई बाइक Honda Rebel 500 को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। ऐसे तो होंडा कंपनी की क्रूजर सीरीज में रिबेल के कई मॉडल आते हैं, लेकिन इस बार होंडा कंपनी ने अपनी नई क्रूजर सीरीज में नया मॉडल को जल्द ही लेकर भारतीय मार्केट में उतरने वाली है। और उसके लुक को देखकर क्रूजर बाइक प्रेमियों में इसके लॉन्चिंग डेट का बेसब्री से इंतजार बढ़ता जा रहा है। तो आज हम आपको इस बाइक की पूरा डिटेल रिव्यू देने वाले हैं कि यह बाइक कब तक लॉन्च हो सकती है इसका प्राइस क्या हो सकता है और इसमें क्या-क्या खूबियां देखने को मिलने वाली हैं ? तो आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा तो आपको Honda Rebel 500 बाइक की हर छोटी से बड़ी जानकारी पता चल जाएगी। 

अगर आप लोग भी होंडा कंपनी की Honda Rebel 500 को लेने का सोच रहे हैं। तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि आपको इस आर्टिकल के अंदर इस बाइक की पूरी डिटेल जानकारी मिलेगी जो कि किसी भी बाइक ऑनर के लिए जानना जरूरी है तो अगर आप इस बाइक को लेने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिएगा।

इंजन और परफॉर्मेंस 

दोस्तों Honda Rebel 500 में आपको 471 सीसी का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। जो की एक दमदार इंजन है यह इंजन 47 bhp का पावर और 43.3 Nm का टॉर्क पैदा करके देगा। इसमें आपको इस इंजन का प्रयोग किया गया है जो की इंजन का प्रयोग Honda CBR 500 में किया गया है।

इतना बेहतर इंजन होने के कारण इसको सही से चलाने के लिए 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियर box में दिए गए है। जिस कारण आप Honda Rebel 500 को चलाते हुए पूरा स्मूथ फील करेंगे। जो कि आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना देगा। 

अगर हम  Honda Rebel 500 के top speed की बात करें तो इसका टॉप स्पीड कंपनी द्वारा 170km /hr तक क्लेम किया गया है।

डिजाइन और लुक

Honda Rebel 500

दोस्तों Honda Rebel 500 एक बॉबर स्टाइल का क्रूजर बाइक है। जिसके अंदर आपको कम से कम काम और इसका क्लासिक हैडलाइट इसको हट कर एक अलग तरह का पहचान देते है। साथ ही इसमें ब्लैक कलर का बाहर में फिनिश दिया गया है और बाइक लो स्लंग प्रोफाइल की है। जिसके कारण युवाओं के बीच इसका क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है क्योंकि इस प्रकार की बाइक का क्रेज पिछले कुछ समय से ज्यादा ही युवा लोगों के बीच है।

हाइलाइटेड डिजाइन 

इस बाइक के टैंक पर आपको होंडा कंपनी किया सिंपल सा बैंजिंग किया हुआ है जो की देखने में काफी यूनिक और काफी अच्छा लगता है।

इसके टायर को चौड़ा रखा गया है साथ ही इसका सेट सिंगल सीट है जो की एक प्रीमियम सेगमेंट की बाइक का लुक देता है और यह बाइक पहले से ही प्रीमियम सेगमेंट से जुड़ी हुई है तो एक अलग लेवल का aura दिखता है।

इसके जो रीडिंग पोजीशन है उसको कुछ इस प्रकार से बनाया गया है कि अगर आप इस बाइक को लेकर लंबा सफर पर ट्रैवल करते हैं तो आपको काफी कंफर्ट और किसी प्रकार का स्ट्रेस फील नहीं होगा।

READ THIS ALSO : Honda H’ness CB350 – धांसू फीचर्स के साथ हो गया लॉन्च,कीमत और फीचर्स जान के उड़ जाएंगे होश

सीट ऊंचाई और कम्पफर्ट

Honda Rebel 500 की seat height 690mm है। जिस कारण से यह बाइक वैसे लोगों के लिए जी काफी ज्यादा कंफर्टेबल हो जाती है जिनका हाइट छोटा है। साथ ही साथ इसके चौड़ा हेंडलबार फारवर्ड फुट स्टेप यह सब फीचर होने के कारण लॉन्ग टर्म के लिए या काफी ज्यादा कंफर्टेबल बन जाती है। 

Honda Rebel 500 का ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm दिया गया है। और यह ऊंचाई आपको भारतीय सड़कों को ध्यान में रख कर दिया गया है क्योंकि भारतीय सड़कों में कभी भी इसी प्रकार की स्थिति पैदा हो जाती है इसके हिसाब से यह ऊंचाई भारतीय सड़कों के लिए बेहतर है।

फीचर्स

Honda Rebel 500 में कंपनी कुछ कमाल के फीचर्स दिया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार से है।

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर : Honda Rebel 500 में फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें आपको फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर गियर का पोजीशन या सब डिटेल इस में देखने को मिल जाता है।

LED लाइड: Honda Rebel 500 बाइक में जितने भी इसके हेडलाइट इंडिकेटर या टेल लाइट है सभी को हैलोजन ना रखते हुए एलइडी में दिया गया है जो की काफी बेहतर है और इसे विजिबिलिटी भी बेहतर हो जाती है।

डुएल चैनल एबीएस : Honda Rebel 500 में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसकी ब्रेकिंग को और बेहतर बनाने के लिए डुएल चैनल एबीएस का उसे किया गया है जिससे आपको ब्रेकिंग के समय बेहतर कंट्रोल मिलेगा।

स्लिपर क्लच : इस बाइक में आपको एडवांस फीचर के तौर पर स्लीपर क्लास का उसे किया गया है क्योंकि अगर आप कोई भी प्रीमियम सेगमेंट की बाइक लेते हैं। तो उसमें आपको स्लिपर क्लच मिल जाता है और इसका फायदा यह होता है कि आप गियर को चेंज करेंगे तो आपको स्मूथ फील होगा और बिना क्लच का उसे किया भी आप गियर को चेंज कर सकते हैं।

प्राइस और लॉन्च डेट 

Honda Rebel 500 बाइक को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन जो इसके फैंस है काफी बेसब्री से इसका भारत में लॉन्च होने का वेट कर रहे है। लेकिन इसको अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले सही लॉन्च कर दिया गया है और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत साढे 5 लख रुपए से लेकर 6 लख रुपए के बीच में है यह प्राइस एक्स शोरूम प्राइस है , ऑन रोड प्राइस इससे ज्यादा हो सकता है।

अगर Honda Rebel 500 के india में लॉन्च डेट की बात करें तो इसको लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह भारतीय बाजार में जल्दी दस्तक दे सकती है लेकिन अभी तक ऑफिशियल डेट आना बाकी है। 

माइलेज

दोस्तों Honda Rebel 500 एक प्रीमियम सेगमेंट की ज्यादा सीसी इंजन वाली बाइक है।  इसमें पावरफुल इंजन दिया गया है। फिर भी इसका माइलेज 25-28 km/l है। जो कि इसके हिसाब से काफी सही है।

Honda Rebel 500 के फायदे 

  • अगर आप इस बाइक को लेते हैं तो यह पावरफुल इंजन के साथ-साथ लंबी दूरी के लिए काफी बेहतर बाइक है। 
  • इसमें आपको रेट्रो और मॉडर्न का बेहतरीन कॉन्बिनेशन मिलता है जो कि आपके लिए एक बेहतर बाइक हो सकता है।
  • इसका राइडिंग पोजीशन को काफी आरामदायक बनाया गया है जिससे अगर आप राइडिंग के शौकीन हैं तो उसको आप लेने में संकोच नहीं करेंगे।
  • साथी इसमें आपको होंडा कंपनी की बेहतरीन क्वालिटी देखने को मिलती है और इस कंपनी के लिए legacy काफी अच्छी है जिससे आप इसपर बिना संकोच किया भरोसा कर सकते हैं।

Honda Rebel 500 की कमियां

  • अगर आप इसे तुरंत ही इंडिया में देना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अच्छी न्यूज़ नहीं है क्योंकि अभी तक या भारत में उपलब्ध नहीं कराया गया है। 
  • इसके डिजाइन को काफी सिंपल रखा गया है तो कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ सकता है। 
  • इसमें अगर हम बात करें कुछ बेहतरीन एडवांस फीचर जो आजकल के बाइक में देखने को मिल रहे हैं वह मिसिंग है जो कि इस प्राइस सेगमेंट के हिसाब से होने चाहिए थे। 

निष्कर्ष : क्या आपको Honda Rebel 500 लेना चाहिए।

 दोस्तों अगर आप एक ऐसी बाइक को खोज रहे हैं जो की स्टाइलिश हो लो हाइट सीट वाली हो और एक क्रूजर बाइक हो तो आपके लिए यह बाइक अच्छी बाइक हो सकती है। क्योंकि इसमें आपको होंडा कंपनी का भरोसा मिलता है जो कि किसी भी बाइक को लेने के लिए काफी ज्यादा है

 किस कारण से या बाइक आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है और आप आंख बंद करके Honda Rebel 500 को ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि भारत में अभी तक यह लॉन्च नहीं हुआ है।

READ THIS ALSO : Yamaha FZ-15 2025 – धांसू फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च,जानिए कीमत और फीचर्स

Leave a Comment