BMW Z4 Car Full Review In Hindi : BMW Z4 Car की पूरी जानकारी हिंदी में

BMW Z4 Car Full Review In Hindi : BMW Z4 Car की पूरी जानकारी हिंदी में

 

BMW Z4 Looks

BMW Z4 के Looks की बात सबसे पहले कर लेते हैं जैसा कि हम और भी सभी गाड़ियों का करते हैं तो अगर मैं बॉडी स्टाइल की बात करूं तो यह एक roadster बॉडी स्टाइल टाइप गाड़ी होने वाली है तो इससे आपको यह पता चल ही गया होगा कि यह एक सपोर्ट लुकिंग कार होने वाली है अगर आपने लैंबॉर्गिनी सियन या बीएमडब्ल्यू एस सीरीज की गाड़ियां देखी है तो वैसा ही कुछ इसका भी लोक होने वाला है वैसे तो इस गाड़ी में आपको बहुत सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं लेकिन यह गाड़ी ब्लैक और पर्पल कलर में सबसे ज्यादा सेक्सी देखने में लगती है

यानी कि ज्यादा सुंदर देखने में लगती है इनको कलर्स में और अब लाइटिंग सिस्टम की भी बात कर ही लेते हैं जो की बहुत इंपॉर्टेंट होती है हर एक कार में इस गाड़ी के फ्रंट में आपको देखने को मिलने वाला है दोनों साइड पर एलइडी लाइट्स और उसी के साथ-साथ फ्रंट में आपको स्मॉल साइज जरा है सोंग कट ग्रिल्स भी देखने को मिलेंगे जो की देखने में बहुत ही बेहतरीन लगते हैं और उसी के साथ-साथ अगर बैक लाइटिंग सिस्टम की बात करें तो बैक में आपको देखने को मिलने वाला है दोनों साइड पर रेड कलर के एलइडी डीआरएल जोक देखने में बेहद बेहतरीन लगते हैं उसके साथ-साथ इसमें बिग साइज 22 इंचेज के प्रिंस ऑफ कट एलॉय व्हील्स देखने को मिलने वाले जो की लोक में चार चांद लगा देते हैं और एक खास बात मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह एक कन्वर्टिबल गाड़ी होने वाली है यानी कि जब आपका मूड करे तब इस गाड़ी को कन्वर्ट करके ओपन कार बना लो और मस्त हवा का मजा लो और जब बारिश पड़े तो कन्वर्ट करके इसको नॉर्मल कार बना लो और उसके बाद में घूमते रहो लक्स बहुत बेहतरीन है |

BMW Z4 Specifications And Safty Features

जुड़ा कि मैं आपको लक्स वाले क्षेत्र में बताई दिया यह एक कन्वर्टिबल कार होने वाली है तो इस गाड़ी में आपको बेहद ही सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं तो ज्यादा देवी ना करते हुए मैं आपको इसके फीचर्स बता देता हूं इस गाड़ी के अंदर आपको देखने को मिलने वाले हैं Anti-Theft Alarm, Brake Assist, Multi-function Steering Wheel, Central Locking, Child Safety Locks, Automatic Climate Control, Electronic Brakeforce Distribution (EBD), Air Quality Control, Anti-lock Braking System (ABS), Cruise Control, Ventilated Seats, Electric Seat Adjuster, Vanity Mirror, Parking Sensors Front & Rear, Voice Commands, जैसे-जैसे बेहद ही दमदार फीचर्स तो इस गाड़ी में देखने को मिलते ही हैं और जैसे कि मैं आपको बताया यह एक फोल्डेबल कार है तो इस गाड़ी को फोल्ड होने में और अनफोल्ड होने में कुल 60:40 Split का समय लग जाता है जो की बेहद ही कम है |

 

BMW Z4 Capacity

अब बात कर लेते हैं इस गाड़ी के कैपेसिटी की तो यह एक थ्री डोर कर है और इस गाड़ी में दो लोग ही एक बार में बैठ सकते हैं हां यह बात बड़ा है कि इस समय पर जितनी भी सुपर कार्स या बेहतरीन सुपर कार्स आती हैं उनमें सिर्फ दो सिम ही रहती हैं तो इस वजह से इस गाड़ी में भी दो सीट है और अगर बूट स्पेस की बात करें तो इस गाड़ी में एक बेहद ही छोटा बूट स्पेस दिया गया है |

 

BMW Z4 Diminotons

हमने इस गाड़ी के फीचर लक्स और उसी के साथ-साथ कैपेसिटी की भी बात कर ही ली तो आप डाइमेंशन की भी बात करने में देरी क्यों करें और डाइमेंशन की भी बात कर ही लेते हैं तो इस गाड़ी की लंबाई जो है वह है 4324 mm की और इस गाड़ी की जो चौड़ाई है 1864 mm कि इसके साथ-साथ इस गाड़ी की जो ऊंचाई है वह है 1304 mm 2740 mm कि और इस गाड़ी का व्हीलबेस जो है वह है वैसे तो यह एक सुपर कर होने वाली है तो इसलिए हमें ज्यादा इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस से ध्यान नहीं देना चाहिए बट फिर भी मैं आपको इस गाड़ी के ग्राउंड क्लीयरेंस बता देना चाहता हूं तो इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस होने वाला है 114 mm का तो मैंने आपको डाइमेंशन भी बता दिए हैं |

BMW Z4 Power And Performance

मैंने आपको इस गाड़ी के बारे में एक-एक छोटी से छोटी डिटेल भी दे दी है लेकिन अभी तक मैंने आपको इस गाड़ी के परफॉर्मेंस और इंजन के बारे में नहीं बताया तो चलिए मैं आपको इस गाड़ी के परफॉर्मेंस के बारे में बता देता हूं तो सबसे पहले बात करते हैं इस गाड़ी के इंजन टाइप की तो इस गाड़ी के अंदर आपको देखने को मिलने वाला है TwinPower Turbo 6-cylinder इंजन जो की 2998 cc का इंजन है इस व्हाट्सएप को पता लक्ष्मी की आवाज की यह गाड़ी कितनी ज्यादा पावरफुल होगी लेकिन मैं फिर भी आपको और भी सारी चीज बता देता हूं तो यह इंजन आपको निकाल कर दे देगा मैक्सिमम 335bhp @5000 6500rpm का पावर और उसी के साथ-साथ यह इंजन आपको निकाल कर देगा मैक्सिमम 500Nm @1600 4500rpm टॉर्क निकाल के दे देगा अगर नंबर्स ऑफ़ सिलिंडर की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 6 सिलेंडर देखने को मिलने वाले हैं

अगर टॉप स्पीड की बात करें तो इतने दमदार इंजन के साथ यह आपको टॉप स्पीड निकाल कर देगी 250 किलोमीटर पर आवर की और उसी के साथ-साथ यह गाड़ीमंत्र 4 पॉइंट 5 सेकंड में 100 की स्पीड को छू लेती है और अगर ट्रांसमिशन टाइप की बात करें तो इस गाड़ी में आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप देखने को मिलता है और अगर बात करें गियर बॉक्स की तो इस गाड़ी के अंदर आपको 8 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिल जाता है अगर ड्राइवर टाइप की बात करें तो एड ड्राइवर टाइप आपको इस गाड़ी के अंदर देखने को मिलता है यह गाड़ी बेहद ही दमदार मजेदार शानदार है |

BMW Z4 Price

अब आखिर में हम लोग बात कर लेते हैं इस गाड़ी के प्राइस के बारे में तो इस गाड़ी का भारत में ऑन रोड प्राइस है 90 लाख से 1 करोड़ के बीच जो की सही प्राइस है क्योंकि इस गाड़ी का लोग फीचर परफॉर्मेंस सब कुछ ही दमदार हैं |

Techy Explain : दोस्तों उम्मीद है इस Article को पढ़कर आपको सहायता मिला होगा अगर आप Car , Bike , Scooter News की Articles सबसे पहले पढ़ना चाहते है तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर करे धन्यवाद.

Leave a Comment