Adventure lover की बल्ले बल्ले: आ गया Royal Enfiled Himalayan 750 जाने का है इसमें खास

Royal Enfield ने अपना नया Royal Enfiled Himalayan 750 को लॉन्च करने का डेट तारीख सब कुछ तय कर दिया है यानी अब जो लोग एडवेंचर को लेकर काफी ज्यादा अट्रैक्टिव रहते हैं और लंबे-लंबे सफर को बाइक से ही करते हैं उनकी ज्यादातर पहली पसंद रॉयल एनफील्ड की हिमालयन बाइक होती हैं जो कि पहले 450 सीसी और 411 सीसी के इंजन में आती थी। वह भी काफी अट्रैक्टिव बाइक थी और अभी भी कंटिन्यू है क्योंकि लंबे सफर और खराब रास्तों के लिए एक बेहतर चॉइस है। अब इस चीज को आगे बढ़ते हुए रॉयल एनफील्ड ने अपनी Royal Enfiled Himalayan 750 को लॉन्च करने की तारीख तय कर दी है इस बाइक के आ जाने के बाद सीधे रॉयल एनफील्ड अब इंटरनेशनल लेवल की एडवेंचर टूरिंग बाईक्स को भी टक्कर कर देगा। क्योंकि बाद इंजन होने के कारण बेहतर परफॉर्मेंस और बेहतर पावर जेनरेट करके देगा जिससे लोग बाहर की इंटरनेशनल बाइक के जगह पर स्वदेशी बाइक को लेना पसंद करेंगे और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का क्रेज भारत के हर एक कोने में है क्योंकि इसे सिर्फ लोग एक बाइक नहीं स्टेटस सिंबल की तरह समझते हैं तो चलिए आपको आज हम इस आर्टिकल में रॉयल एनफील्ड की नई Royal Enfiled Himalayan 750 का डिटेल रिव्यू देते हैं की बाइक में क्या खास नया दिया गया है पहले से क्या बदलाव किए गए हैं और आपको यह बाइक लेना चाहिए कि नहीं यह सब चीजों को जानने के लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा ।

इंजन और परफॉर्मेंस 

  • Royal Enfiled Himalayan 750 इसमें 750 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन मिलने वाला है जिससे अनुमान यह लगाया जा रहा है कि यह इंजन लगभग 50 से 55 BHP का पावर और 60 से 65 Nm का टॉर्क जनरेट करके देगा।
  • साथी बाइक को बेहतर तरीके से चलाने के लिए 6 स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है। जिससे इसको लंबे हाईवे और उबड़ खाबड़ वाले रास्तों में भी चलने पर परफॉर्मेंस अच्छा मिलेगा। 
  • इस नए इंजन की बात की जाए तो उसको खासकर एडवेंचर टूरिंग वाले लोगों को ध्यान में रखते हैं डिजाइन किया गया है जिससे यह ऑन रोड या ऑफ रोड दोनों कंडीशन में बेहतरीन रिजल्ट दे पाएगा। 

READ THIS ALSO : Honda H’ness CB350 – धांसू फीचर्स के साथ हो गया लॉन्च,कीमत और फीचर्स जान के उड़ जाएंगे होश

स्टाइल और डिजाइन 

Royal Enfiled Himalayan 750

Royal Enfiled Himalayan 750 काजू डिजाइन है वह Royal Enfiled Himalayan 450 से इंस्पायर्ड है लेकिन इस नए मॉडल में बदलाव भी देखने को मिलेंगे। 

  • इसमें राउंड एलइडी हेडलैंप पावर बड़ी विंडस्क्रीन मिलेगी
  • फ्यूल टैंक पहले से लंबा और चौड़ा मिलेगा जो की लंबी राइड के लिए बेहतर है
  • इसके लोक को सेमी फेयर्ड एडवेंचर स्टाइल में रखा गया है
  • व्हील को बड़ा साइज का रखा गया है फ्रंट में 19 इंच और रियल में 17 इंच का 
  • इसमें आपको मॉडर्न और रग्ड दोनों का कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है

फीचर्स और टेक्नोलॉजी 

Royal Enfiled Himalayan 750 यह सिर्फ एक पावरफुल बाइक ही नहीं है बल्कि इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी का भी भरपूर उपयोग किया गया है क्योंकि आज के समय में हर बाइक में रोज नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है जिससे राइडर्स को चलाने में आसानी होती है इसी चीज को इस बाइक में भी ध्यान रखा गया है। 

  • TFT digital display tripper navigation के साथ दिया गया है।
  • इसमें आपको स्मार्टफोन से कनेक्ट करने का ऑप्शन दिया गया है साथ में टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी डिस्प्ले में दिख जाता है 
  • डुएल चैनल एब्स दिया गया है 
  • एडजेस्टेबल USD फ्रंट सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है
  • फ्रंट में डुएल डिस्क ब्रेक दिया गया है 
  • क्रूज कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलने की संभावना है 

टूरिंग और कंफर्ट 

Royal Enfiled Himalayan 750 बाइक वैसे लोगों को ध्यान में रख ही बनाया जाता है जो लंबी राइड को पसंद करते हैं। और अगर कोई लंबे सफर को तय करता है तो उसके लिए बाइक को चलाने में कंफर्ट सबसे इंपोर्टेंट चीज़ हो जाता है जिसको बेहतर बनाने के लिए इसमें आपको आरामदायक सेट मजबूत चेचिस, लंबा व्हीलबेस  दिया गया है जिससे आप हाईवे पर क्रूजिंग और पहाड़ी रास्तों पर भी बाइक का बैलेंस आराम से बनाकर चला सकते हैं।

लॉन्च डेट और कीमत

अगर रिपोर्ट्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड Himalayan 750 को पहले EICMA 2025 शो में पेश करने का प्लान कर रहा है। और उसके बाद Motoverse 2025 इवेंट में इसको ऑफिशल लॉन्च किया जा सकता है जो कि आपको इस साल के नवंबर या दिसंबर महीने में हो सकता है ।

Royal Enfiled Himalayan 750 के अनुमानित कीमत की बात करें तो इसका कीमत ₹4 से ₹4.5 लाख (एक्स शोरूम कीमत) हो सकता है। और इस कीमत पर लांच होने के बाद या सेगमेंट में सबसे सस्ता ट्विन सिलेंडर एडवेंचर बाइक बन जाएगा। 

निष्कर्ष : Royal Enfiled Himalayan 750 किसके लिए सही है ?

Royal Enfiled Himalayan 750 उन राइडर्स के लिए बनाई जा रही है जो सिर्फ शहर या आसपास के जगह पर नहीं बल्कि देश भर में लंबी-लंबी दूरी को अपनी मोटरसाइकिल के दम पर ही करना चाह रहे हैं इसके लिए उन्हें दमदार इंजन एडवेंचर लुक और मॉडर्न फीचर्स चाहिए साथ ही रॉयल एनफील्ड कंपनी का भरोसा भी चाहिए उनके लिए यह बाइक अच्छी चॉइस हो सकती है। अगर आप एडवेंचर टूरिंग के शौकीन हैं साथ ही आपको रॉयल एनफील्ड का बाइक पसंद है तो आप इसे आराम से ले सकते हैं।

READ THIS ALSO : Yezdi Adventure 2025 हुई लॉन्च,जानिए कीमत और नए फीचर्स

Leave a Comment