आज के डिजिटल युग में इंटरनेट जब से लोगों की जिंदगी का हिस्सा बना है तब से हर रोज कुछ ना कुछ नया होते रहता है और फिलहाल 2025 तो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होता जा रहा है इस चीज को लोग अपने हर छोटे से बड़े काम में उपयोग कर रहे हैं क्योंकि जो काम हुआ खुद से ज्यादा समय में कर सकते हैं वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके वह हमारे काम को आसान और फास्ट बना दे रहा है लेकिन समस्या यह है कि इस समय बहुत सारे अलग-अलग Ai मॉडल जैसे की gemini, ChatGPT,Grok, perplexity ,Claude यह सब artificial intelligence के काम के लिए है लेकिन सबसे दिक्कत वाली बात है यह है कि इनका जो प्रीमियम प्लान है वह काफी महंगे आते हैं और सभी tool के अपने अलग-अलग बेहतरीन फीचर हैं कोई किसी काम में बेहतर है तो कोई किसी काम में यानी अगर किसी को सभी टूल्स को इस्तेमाल करना हो तो लगभग महीने का ₹10000 इनका paid सब्सक्रिप्शन लेने में लग सकता है। ऐसे तो यह फ्री में भी उपलब्ध है लेकिन फ्री वाले फीचर्स थोड़े सीमित हैं थोड़ा स्लो रिस्पांस रहता है जिसके कारण अगर आप इसका प्रीमियम लेना चाहे तो एक साथ सबका लेना एक आम आदमी के लिए आसान नहीं है।
किसी मुश्किल को हर करने के लिए भारत के मशहूर यूट्यूब और इनफ्लुएंसर ध्रुव राठी ने अपना एक पहले स्टार्टअप शुरू किया जिसका नाम AI Fiesta रखा है यह प्लेटफॉर्म या दावा करता है कि आप जो अलग-अलग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सब्सक्रिप्शन लेने में महीने का ₹10000 खर्च करेंगे उसके बदले अगर आप सिर्फ उनके AI Fiesta का सब्सक्रिप्शन लेते हैं जो कि सिर्फ 999 रुपए प्रति माह से शुरू होता है उसमें आपको Ai के सभी मॉडल एक ही जगह पर मिलेंगे। जिससे फायदा यह होगा कि आप सिर्फ इसी 999 रुपए में कोई अगर अपना समस्या या प्रोजेक्ट के लिए AI Fiesta पर जाकर सर्च करेंगे तो वह एक साथ सभी जो टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल हैं जैसे की gemini, ChatGPT,Grok, perplexity ,Claude इन सब में एक साथ सर्च करके आपको अलग-अलग रिस्पांस दिखाएगा और आपको जो रिस्पांस अच्छा लगे आप उसको कंटिन्यू करके अपना काम कर सकते हैं यानी देखने में तो यह काफी आसान और अच्छा लग रहा है इसी कारण से यह लॉन्च के बाद चर्चा का विषय बन गया है।
अब सवाल यहां पर यह है कि आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि जब सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल इतने मांगे आ रहे हैं तो आखिर AI Fiesta इतने कम दाम में सब कुछ करके कैसे दे दे रहा है आखिर इसमें ऐसी क्या चीज कम मिलेंगी जिसको आप जान ही नहीं पाएंगे अगर आप इस आर्टिकल को पूरा नहीं पड़े तो तो चलिए हम शुरू करते हैं बताना आपको की AI Fiesta यह काम कैसे करता है इसके फायदे नुकसान क्या है और आपको इसे लेना चाहिए या नहीं इसके लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।
AI Fiesta क्या है ?

AI Fiesta असल में कहा जाए तो यह एक कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म नहीं है बल्कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एग्रीगेटर प्लेटफार्म है या नहीं इसका काम्या है कि अगर आप इसमें कोई सवाल डालेंगे तो वह उसका जवाब सभी अलग-अलग Ai मॉडल से लेकर एक साथ दिखाएगा फिर आप उसमें सिलेक्ट करेंगे कि आपको कौन सा पसंद है और जो पसंद होगा आप उसके साथ आगे बढ़ सकते हैं।
AI Fiesta के महत्वपूर्ण फीचर्स
- इसमें आपको फेमस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस gemini, ChatGPT,Grok, perplexity ,Claude सबका इंटरफेस एक ही जगह पर मिल जाएगा जिससे आपको सबका अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेना नहीं पड़ेगा।
- जहां कोई भी आप फेमस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का सब्सक्रिप्शन देते हैं तो कम से कम 1500 से ₹2000 हर महीना देना पड़ेगा और यहीं पर AI Fiesta आपको लगभग ₹1000 से भी कम प्राइस में एक महीना का सब्सक्रिप्शन दे रहा है।
- इसमें कुल लेकर 4 लाख टोकन हर महीने मिलेंगे जिसको उसे सभी प्लेटफार्म पर होगा सबके लिए अलग-अलग टोकन नहीं है ।
- इसमें आपको ” promot boost ” जैसी सुविधा दी गई है जिससे परिणाम बेहतर और तेज हो जाते हैं।
- इसमें आपको इमेज जेनरेशन, ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन जैसी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
- इसका सब्सक्रिप्शन का यूपीआई पेमेंट के जरिए करके ले सकते हैं खासकर भारतीय यूजर्स के लिए यह फीचर दिया गया है।
AI Fiesta की कमजोरी
- AI Fiesta मैं आपको कुल लेकर 4 लाख टोकन ही दिए जाते हैं जिसका उपयोग आप सभी प्लेटफार्म के लिए कर सकते हैं। सबसे बड़ा कमजोरी इसकी यही है अब सबसे पहले आपको समझाते हैं कि टोकन क्या होते हैं।
- Token – टोकन मतलब एक नंबर की तरह है जैसे आपने कि इस पर सर्च किया ” what are you doing “और सामने से इसने रिप्लाई किया “I am sleeping” इसमें कल लेकर मैसेज जो भेजा गया वह चार शब्द का था और तो उसने रिप्लाई किया हुआ 3 शब्द का था यानी आपका साथ टोकन खत्म हो गया और इस प्रकार से आप एक बार सर्च करते हैं और इसमें कुल लेकर 6 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल एक साथ रिप्लाई करते हैं यानी यहां पर जो साथ टोकन है वह एक साथ साथ खत्म नहीं होगा 42 टोकन खत्म हो जाएगा। किसी और पता चलता है कि अगर आप एक एवरेज यूजर भी हैं तो आप इसको पूरे मंथ में उसे करने से पहले ही खत्म कर देंगे जिससे आपको फिर पूरे मंथ दूसरे प्लेटफार्म पर जाकर फ्री वाला सर्विस ही लेना पड़ेगा। अगर हम इसकी कंपैरिजन में chatgpt का फ्री सब्सक्रिप्शन का ही बात करें तो उसमें आपको टोकन की कोई लिमिट नहीं मिलती है बस फ्री वाले प्लान में यह होता है कि आप हर दिन 240 से अधिक मैसेज नहीं भेज सकते हैं बाकी टोकन वाला कोई सिस्टम नहीं है तो इससे यह पता चलता है की chatgpt का फ्री वाला प्लान ही AI Fiesta से ज्यादा टोकन दे रहा है।
- बहुत लोगों के लिए यह एक कोई अलग प्लेटफार्म नहीं लग रहा है क्योंकि यह कोई नया इनोवेशन नहीं है बल्कि एक तरह से सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को उठाकर एक जगह बस रख दिया गया है जिसके कारण लोगों को ज्यादा अपनी और अट्रैक्ट नहीं कर पा रहा।
- सबसे बड़ी दिक्कत यह हुई है कि AI Fiesta के लॉन्च के तुरंत बाद ही openai ने अपना Chatgpt Go का प्लान जो कि पहले 20 डॉलर का था उसको वह भारत में 399 प्रति महीने की दर से लांच कर दिया जिसके कारण लोग पहले से ही उसको उसे करते आ रहे हैं और इतना सस्ता होने के कारण उसकी ही लेना प्रेफर करेंगे क्योंकि उसने कोई लिमिट नहीं है।
READ THIS ALSO : सिर्फ ₹399 में chatgpt ने लॉन्च किया अपना सब्सक्रिप्शन,जानिए क्या है इस paid प्लान में खास और कैसे करे सबस्क्राइब ?
निष्कर्ष : क्या AI Fiesta आपके लिए सही है ?
अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं स्टूडेंट हैं और आप रेगुलर Ai का use करते हैं और आप अलग-अलग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल पर खर्च नहीं करना चाहते हैं और आपका अगर उपयोग ज्यादा नहीं है एक सीमित रखी है तो आपके लिए फिर AI Fiesta सुविधाजनक विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें आपको एक ही जगह के सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का रिजल्ट देखने को मिल जाता है। लेकिन अगर आपका उपयोग काफी ज्यादा होता है और अगर इसको देखें तो हम टोकन खत्म हो जाने के बाद आपके पूरे महीना बैठना पड़ेगा तो उसके कंपैरिजन में जो openai मैं अपना नया ₹399 प्रति महीने वाला प्लान लॉन्च किया है वह बेहतर हो सकता है क्योंकि भले ही वहां पर आपको एक प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा लेकिन अनलिमिटेड टोकेंस रहेंगे जिससे टोकन खत्म होने का समस्या नहीं रहेगा।