सिर्फ ₹399 में chatgpt ने लॉन्च किया अपना सब्सक्रिप्शन,जानिए क्या है इस paid प्लान में खास और कैसे करे सबस्क्राइब ?

इस समय दुनिया पूरी तरह से डिजिटल धीरे-धीरे होती जा रही है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आ जाने से लोगों की जिंदगी और आसान हो चुकी है साथ ही और लोगों की जिंदगी का अधिक जरूरी हिस्सा बनता जा रहा है। जैसे इंटरनेट के आने के बाद लोगों की जिंदगी में एक आए एक परिवर्तन हुआ था और चीज आसान हो चुकी थी वही चीज दोबारा थोड़ी एडवांस लेवल पर हो रही है जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए लोग अपने काम को करवा रहे हैं जैसे पढ़ाई कंटेंट राइटिंग बिजनेस कोडिंग प्रेजेंटेशन या कोई भी काम हो इसके लिए लोग पहले सिर्फ गूगल पर डिपेंड थे अब वहां से है करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भर होते जा रहे हैं। और अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात की जाए तो सबसे ज्यादा पॉपुलर कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है तो वह है chatgpt जिसको openai ने बनाया है। 

यह आपको फ्री में भी उपलब्ध है लेकिन उसमें कुछ लिमिटेशन होती हैं जैसे पर दे आप कितना मैसेज पूछ सकते हैं और भी कुछ लिमिटेशन होती हैं उसकी फ्री वाले प्लान में, और अगर आप इसका पेड़ सब्सक्रिप्शन लेते हैं जो कि पहले $20 का था यानि भारतीय रुपए में लगभग₹1700 के आसपास किसका प्राइस था इस कारण से भारत में लोग इसको अफोर्ड नहीं कर पा रहे थे। फ्री वाले प्लान में chatgpt का फ्री वर्जन GPT 3.5 उपलब्ध अभी भी है। लेकिन अगर आप इसका एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो की openai का GPT 5 advance version है उसको भारत में भारत के लोगों के लिए सिर्फ 399 रुपए प्रति महीना के लिए लांच कर दिया गया है जिसको आप यूपीआई के जरिए पेमेंट करके भी ले सकते हैं अब इसमें आपको क्या-क्या नए फीचर्स मिला है और किस प्रकार से इसको आप दे सकते हैं इसके बारे में आपको हम डिटेल में बताने वाले हैं।

ChatGpt plus subscription कैसे लें ?

  • उसके बाद आपने अगर वहां पहले से लॉगिन कर रखा है तो ठीक है वरना आप उसको ईमेल, गूगल अकाउंट, माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट या एप्पल अकाउंट के जरिए साइन अप कर सकते हैं।

  • उसके बाद आपको upgarde to plus वाले टेस्ट के ऊपर क्लिक करना है जो की लोगिन करने के बाद बाएं तरफ आपको upgarde to plus का बटन मिलेगा.

  • वहां पर आपको प्लान सेलेक्ट करना होगा जिसमें ऑप्शन होगा ChatGpt Plus का साथ में वहां पर रुपए 399 पर महीना का ऑप्शन भी होगा।

  • पेमेंट करना होगा उसके बाद आपको इसके लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेशनल कार्ड या यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • पेमेंट पूरा करने के बाद ही आपका अकाउंट इस समय ChatGpt Plus में अपग्रेड हो जाएगा और आप इसके एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

ChatGpt Plus ₹399 वाले प्लान में क्या क्या मिलेगा ?

  • दोस्तों आप फ्री में सिर्फ ChatGpt का  GPT-3.5 को इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप ChatGpt Plus का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो इस प्लान में आपको GPT-5 एक्सेस मिल जाएगा जो की पहले से काफी ज्यादा और भी एडवांस वर्जन है और आपको स्मार्ट तरीके से तेज और सटीक जवाब देता है। 

  • फ्री वाला जो वर्जन है लगभग बहुत सारे लोग use कर रहे हैं जिस कारण से उसे पर थोड़ा रिस्पांस स्लो मिलता है। लेकिन अगर आप ChatGpt Plus का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो प्रो प्लान होने के कारण आपका रिस्पॉन्स फास्ट रहेगा और प्रायोरिटी भी दिया जाएगा। 

  • ChatGpt Plus इसका जो फीचर्स दिया जा रहा है वह स्टूडेंट और बिजनेस प्रोफाइल वाले लोगों के लिए काफी ज्यादा यूजफुल है क्योंकि इसमें आपको pdf, exel, word csv जैसी फाइल भी अपलोड करने का ऑप्शन दिया जा रहा है जो कि अगर आप फ्री वाला वर्जन उसे करते हैं तो आप सिर्फ नॉर्मल फाइल ही अपलोड कर सकते हैं।

  • ChatGpt Plus में आपको एक खास फीचर्स देखने को मिलेगा जिसमें अगर आप कोई इमेज अपलोड करके उसके बारे में ChatGpt से पूछ सकते हैं। जैसे की इमेज में क्या लिखा है उसे इमेज में अगर कोई जानकारी है तो उसको चार्ट या ग्राफ से समझने को बोल सकते हैं। 

  • ChatGpt Plus प्रोग्रामिंग और कोडिंग में भी बहुत ही खतरनाक तरीके से मदद करता है इसके जरिए आप कोड लिखवा सकते हैं अगर आपने कोई कोड लिखकर रखा है और उसमें कोई त्रुटि है तो उसे अब ठीक करवा सकते हैं साथ ही कोई नया लैंग्वेज भी सीख सकते हैं। 

  • ChatGpt Plus का उसे करके आप कंटेंट क्रिएशन का काम आसानी से कर सकते हैं जिसमें आप ब्लॉक आर्टिकल लिखवाना यूट्यूब का स्क्रिप्ट लिखवाना या सोशल मीडिया पोस्ट ईमेल या बुक राइटिंग यह सब काम काफी स्मार्ट तरीके से और तेजी से कर सकते हैं। 

  • Openai हमेशा से जो यूजर्स उसका प्लस सब्सक्रिप्शन लिए रहते हैं उनको नए-नए फीचर्स को सबसे पहले देता रहता है यानी आपको हर बार नया एडवांस आई का सपोर्ट मिलेगा। 

क्या आपको ChatGpt Plus को लेना चाहिए ?

दोस्तों यह सवाल आपके रोजमर्रा की जरूरत पर निर्भर करता है अगर आप लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में ChatGpt  को सिर्फ थोड़े बहुत छोटे-मोटे सवाल जवाब के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आप इसका फ्री वर्जन उसे कीजिए क्योंकि वह आपके छोटे-मोटे समस्याओं को शुल्क करने के लिए काफी है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप openai के एडवांस वर्जन को use करें आपका जो काम है वह काफी तेजी से हो और स्मार्ट तरीके से हो , 

Leave a Comment