दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम TVS Apache 160 4V का नया वर्जन जो 2025 में लॉन्च हुआ है उसके बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं क्योंकि यह बाइक काफी समय से युवा में पॉपुलर रही है क्योंकि कंपनी इसमें बहुत सारे ऐसे कमल के फीचर देती है जो कि युवाओं को पसंद आते हैं लेकिन अब कंपनी ने थोड़ा आगे हटकर कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जिससे यह लोगों के दिलों पर राज करने वाली है। अगर भारत की मार्केट की बात करें तो 160 सीसी के स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड काफी ज्यादा रहती है क्योंकि यह पैसा सेगमेंट होता है जो की लो बजट सेगमेंट से थोड़ा ऊपर होता है और हाय बजट सेगमेंट से नीचे होता है और उसमें कंपनी वैसे ही गाड़ी बनाने की सोचती हैं कि लोगों की जरूरत भी पूरी हो जाए साथ में उनका स्पोर्टी बाइक्स का फील पूरा हो जाए।
और इस काम को टीवीएस की apache ने पूरी तरह से लोगों के अंदर इस फील को देने का काम किया है । इसी कारण यह पिछले 10 से 15 सालों के अंदर लोगों के अंदर अपनी पहली पसंद बनाने का काम किया है लेकिन मार्केट में अब धीरे-धीरे सभी कंपनियों ने काफी अच्छी-अच्छी बाइक इस सेगमेंट में लॉन्च कर दी है जिसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस बार TVS Apache 160 4V मे कुछ कमाल के फीचर ऐड किए हैं जिससे लोगों को अब इसके प्रति और ज्यादा आकर्षण बढ़ गया है।
अगर हम कुछ हाइलाइटेड फीचर्स की बात करें तो जैसे इसमें डुएल चैनल एब्स जो पहले सिंगल चैनल एब्स था उसका अपग्रेड वर्जन है उसको दे दिया गया है OBD – 2B कम्पलेंट इंजन और नए स्टाइलिंग एलिमेंट भी शामिल किए गए हैं। तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए अगर आपको टीवीएस की अपाचे 160 4V को लेना हो इसमें हम आपको इस बाइक के नए वर्जन में क्या-क्या अपग्रेड हुए हैं सब कुछ डिटेल में बताने वाले हैं जिससे आपको पूरी जानकारी हो जाएगी।
इंजन और परफॉर्मेंस
TVS Apache 160 4V का इंजन पहले से ही काफी ज्यादा स्मूथ और बेहतरीन इंजन है और इस चीज को आगे बढ़ते हुए 159.7 सीसी का ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। लेकिन इसको अब OBD – 2B ( on board diagonestic ) कम्पलेंट है । अगर इसकी बात करे तो यह BS6 फेज 2 से भी आगे का अपग्रेडेड वर्जन है।
यह आपको 16.04 PS का पावर और 13.85 nm का टॉर्क जनरेट करके देता है। ड्राइविंग को स्मूथ और बेहतर करने के लिए फाइव स्पीड गियर बॉक्स पहले की तरह दिए गए हैं। इसका इंजन पहले की तरह समुद्र और रिफाइंड है खासकर अगर आप इसको मिड रेंज में जैसे की और शहर या हाईवे दोनों पर अगर चलते हैं तो यह काफी अच्छा परफॉर्मेंस करता है। Acceleration speed भी काफी बेहतर है, 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड यह सिर्फ लगभग 5 सेकंड से पहले ही पकड़ लेती है।
ब्रेकिंग और सेफ्टी फीचर्स
अगर TVS Apache 160 4V में सबसे बड़े अपग्रेड की बात करें तो इसमें डुएल चैनल ABS का मिलना है क्योंकि पिछले बहुत समय से इसमें सिंगल चैनल ABS ही था , जबकि 160 सीसी के जो टीवीएस अपाचे की टक्कर वाली बाई के सभी में डुएल चैनल एबीएस का फीचर आ चुका था तो यह फीचर्स कंपटीशन के हिसाब से साथी ही सेफ्टी के हिसाब से भी काफी जरूरी था जो की फाइनल इसमें दे दिया गया है और यह फीचर्स ऐसे तो हाय और सेगमेंट की बाइक्स में देखने को मिलता है लेकिन आप इस रेंज में यह दे दिया गया है ।
- फ्रंट में 270mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है
- रियर में 200mm का डिस्प्ले दिया गया है
- डुएल चैनल ABS आ जाने के कारण गीली और फिसलने वाली सड़कों पर ब्रेकिंग काफी ज्यादा सेफ हो जाती है
READ THIS ALSO : Honda H’ness CB350 – धांसू फीचर्स के साथ हो गया लॉन्च,कीमत और फीचर्स जान के उड़ जाएंगे होश
डिजाइन और स्टाइलिंग

TVS Apache 160 4V का लुक पहले से ही काफी ज्यादा आक्रामक और इसमें जो कट दिए गए हैं उसे स्पोर्टी बाइक का फील होता है इस चीज को आगे कंटिन्यू किया गया है और कुछ थोड़े बहुत चेंज किए गए हैं जिससे यह और प्रीमियम दिखता है।
रेड अलॉय व्हील दोनों साइड दे दिए गए हैं जिसकी बाइक स्पोर्टी नजर आती है।
एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं साथ में डीआरएलएस को भी एलईडी में ही रखा गया है जिससे रात में विजिबिलिटी स्टाइलिश और दिन में लुक स्टाइलिश नजर आता है।
टैंक को शार्प एक्सटेंशन का रखा गया है थोड़े बहुत नए ग्राफिक्स ऐड किए गए हैं और एयरोडायनेमिक बॉडी शेप जो पहले से चला आ रहा है इसे रेसिंग डीएनए का फील देता है।
माइलेज और राइड कंफर्ट
टीवीएस कंपनी का तो यह दावा है कि TVS Apache 160 4V ~45 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। यह थोड़ा बहुत ज्यादा या काम राइडिंग कंडीशन पर हो सकता है लेकिन 160 सीसी की बाइक सेगमेंट में यह अच्छा माइलेज माना जाता है।
इसका जो सस्पेंशन है वह फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया है और रियल में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है जिसके कारण बैलेंस राइट प्रदान होता है और लॉन्ग ड्राइव पर कंफर्ट भी मिलता है।
सीट भी काफी ज्यादा कंफर्टेबल दिया गया है लेकिन इसका पोजीशन और स्पोर्टी होने के कारण अगर ज्यादा लंबी राइड करते हैं तो थोड़ी थकान महसूस हो सकती है।
कीमत और वेरिएंट
TVS Apache 160 4V का एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹1.34 लाख है, यह फिक्स नहीं है यह आपका लोकेशन के आधार पर घट या बढ़ सकता है या जो हमने कीमत बताई है वह दिल्ली का बताया है।
यह बाइक आपको तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है फिलहाल और अलग-अलग ग्राफिक्स पैक भी उपलब्ध है।
निष्कर्ष : क्या आपको TVS Apache 160 4V लेना चाहिए ?
अगर आपका बजट ₹2 लाख से नीचे का है और आप एक लगभग 150 सीसी के आसपास की बाइक लेना चाहते हैं जिसका लुक स्पोर्टी हो टेक्नोलॉजी भी मॉडर्न दिए गए हैं डुएल चैनल ABS जैसी सेफ्टी फीचर दिया गया हो और इन सब के बाद माइलेज भी ठीक-ठाक हो। तो फिर आपके लिए TVS Apache 160 4V 2025 एक बेहतर चॉइस हो सकता है।
इसमें कुछ प्लस पॉइंट्स भी हैं जैसे कि आपको ड्यूल चैनल ABS मिल जाता है। तीन रीडिंग मोड मिल जाते हैं ब्लूटूथ फीचर्स मिल जाते हैं डिजाइन स्पोर्टी मिल जाता है।
कुछ माइनस पॉइंट भी है जैसे लंबी राइड में थोड़ी थकान महसूस हो सकती है हैंडल पोजिशनिंग काफी बेहतर है लेकिन लंबे ड्राइव पर थोड़ा अनकंफर्टेबल फील होता है।
अगर हम एक फाइनल डिसीजन की बात करें तो यह बाइक सिर्फ शहर की रीडिंग के लिए ही नहीं बनाई गई है अगर आप इसमें हाईवे और स्पोर्ट्स राइडिंग का भी आनंद देना चाहते हैं तो उसके लिए एक ठीक-ठाक बाइक है क्योंकि यह मेड इन इंडिया बाइक है टीवीएस कंपनी की ब्रांडिंग है। माइलेज भी ठीक-ठाक मिलता है लुक काफी बेहतरीन है और बजट फ्रेंडली है तो इसको आप ले सकते हैं।
READ THIS ALSO : Yezdi Adventure 2025 हुई लॉन्च,जानिए कीमत और नए फीचर्स