नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम Tata Harrier Safari Adventure X का जो नया मॉडल लांच हुआ है उसके बारे में आपको डिटेल जानकारी देने वाले हैं। टाटा कंपनी इस समय अपनी हर रोज एक नई गाड़ी लॉन्च करते जा रही है इस बात को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स ने एसयूवी सेगमेंट में अपने नई दमदार और प्रीमियम suv Tata Harrier Adventure X और Tata Safari Adventure X को पेश कर दिया है क्योंकि भारतीय मार्केट में इस समय एसयूवी सेगमेंट की कारों का लगातार डिमांड बढ़ता जा रहा है और हर कंपनी अपना फोकस इसी सेगमेंट में कर को लॉन्च करने पर दे रही है टाटा कंपनी का ब्रांड वैल्यू ऐसे ही भारत में भरोसे का दूसरा नाम है जिसको और बेहतरीन बनाने के लिए टाटा ने harrier और safari के डीएनए का यूस करते हुए एक अलग ही मॉडल मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
यह कार्बन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो की एडवेंचर के शौकीन हैं साथ ही कंफर्ट में उनको किसी प्रकार की समझौता नहीं चाहिए। और सबसे बड़ी बात पावर भी भरपूर होनी चाहिए और Tata Harrier Safari Adventure X दोनों मॉडल में आपको यह तीनों चीज भर भर कर मिलेंगे।
एक्सटीरियर और डिजाइन
Tata Harrier Safari Adventure X दोनों कारों में जूस का एक्सटीरियर डिजाइन है उसको बेहद ही मस्कुलर और काफी ज्यादा बोल्ड रखा गया है जिसमें आपको यह चीज मिलती हैं।
- इसमें आपको स्पेशल टॉपिकल मिस्ट कलर मिलता है जो कि इनका एक एडवेंचर वाला लुक देता है।
- इनमें आपको ब्लैक आउट ग्रिल के साथ रूफ रेल्स मिल जाता है जो इन्हें एक प्रीमियम टच प्रदान करते हैं
- इनमें 18 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलता है जिसके कारण यह गाड़ी न सिर्फ देखने में ऐसा आकर्षक हो जाती हैं बल्कि सफर को भी काफी ज्यादा स्मूथ बनाते हैं
- इनमें आपको एलईडी डीआरएलएस के साथ-साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स एलईडी में दिए गए हैं जो रात में आपको काफी ज्यादा बेहतर रोशनी प्रदान करते हैं
अगर हम इन दोनों मॉडल के डिजाइन और एक्सटीरियर को ध्यान में रखें तो यह पता चलता है कि कंपनी वैसे लोगों को ध्यान में रखकर Tata Harrier Safari Adventure X को डिजाइन किया है जिन्हें रोड ट्रिप्स और ऑफ रोडिंग करना काफी ज्यादा पसंद है।
कंफर्ट और इंटीरियर डिजाइन

Tata Harrier Safari Adventure X में एसयूवी के अंदर आप जैसे ही अपना कदम रखते हैं तो आपको अपने आप एक प्रीमियम फीलिंग महसूस होती है और आपको ऐसा लगता है कि आप किसी लग्जरी गाड़ी के अंदर हैं इस चीज को मेंटेन करने के लिए आपको इसमें कुछ खास चीज मिलता है।
- इंटीरियर मे डुएल टोन थीम का use किया गया है जो कि earthy brown और black इन दोनों को use करने से जो कलर कॉन्बिनेशन आता है वह काफी एडवेंचर थीम को प्रदान करता है
- इनमें सभी जगह वेंटिलेटेड लेदर सीट दिया गया है जो कि गर्मियों में सफ़र को आरामदायक बना देते हैं
- दोनों गाड़ियों में आपको पैनोरमिक सनरूफ मिलता है जिसके कारण लंबी यात्रा में आप काफी रोमांच भी कर सकते हैं।
- गाड़ियां दो वेरिएंट में आती हैं 6 सीटर वेरिएंट और दूसरा 7 सीटर वेरिएंट
ये सब interior के फीचर्स को देखने के बाद पता चलता है कि यह एक लग्जरी कर जैसा कंफर्ट प्रदान करती हैं और लंबी यात्रा के लिए परफेक्ट suv है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Tata Harrier adventure X और Safari Adventure X दोनों के अगर हम इंजन डिटेल की बात करें तो लगभग एक समान इंजन दिए गए हैं ।
- इंजन – दोनों में आपको 2.0L कोयोटेक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है।
- पावर – इस बेहतरीन इंजन के कारण है आपको 170 ps का पावर जनरेट करके देता है।
- टॉर्क – यह इंजन आपको 350 nM का टॉर्क जनरेट करके देता है।
- गियर बॉक्स – दोनों गाड़ी में आपको 6 स्पीड का मैनुअल तथा ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलता है।
- ड्राइव मोड्स – दोनों कारों में आपको तीन तरह के ड्राइविंग मोद मिलते हैं जो की eco ,city और sports मोड है।
इसे यह पता चलता है कि दोनों गाड़ियों में बेहद ही पावरफुल इंजन दिया गया है जो कि आपको हाईवे और ऑफ रोड ड्राइविंग बार बेहतरीन परफॉर्मेंस निकाल के देता है अगर सफारी की बात करें तो वह लंबी फैमिली ट्रिप्स के लिए बेहतर है, तथा हैरियर सिटी और हाईवे दोनों में शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है।
READ THIS ALSO : 500 km रेंज के साथ कमबैक करने वाली है Tata की ये 90s की भौकाली गाड़ी
सेफ्टी फीचर्स
टाटा कंपनी अपने किसी भी गाड़ी में सेफ्टी से कभी समझौता नहीं करती है और इसी चीज को Tata Harrier Safari Adventure X के साथ आगे बढ़ा गया है इनमें कुछ कमाल के सेफ्टी पिक्चर मिलते हैं।
- 6 ईयर बैग्स मिल जाते हैं
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम मिल जाता है
- ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर मिल जाते हैं
- isofix चाइल्ड सीट एंकर मिल जाता है
- हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर दिया गया है
- ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक्स और रोल ओवर मिटिगेशन दिया गया है
माइलेज और यूटिलिटी
Harrier adventure X – यह कार आपको 14 से 16 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज दे सकती है या ड्राइविंग कंडीशन पर भी निर्भर है जिससे घट या बढ़ भी सकता है।
Safari adventure X – यह आपको 13 से 15 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज दे सकती है माइलेज थोड़ा कम होने का कारण गाड़ी का भारी होना भी है।
अगर हम उनके रियल वर्ल्ड उपयोगिता की बात करें तो हरियर का शहर और ऑफिस उसे के लिए काफी बेहतर है तथा सफारी कर उन लोगों के लिए है जिन्हें ज्यादा सीट चाहिए और फैमिली स्पेस भी चाहिए।
कीमत
Harrier adventure X – Tata Harrier adventure X की कीमत इसके मैन्युअल मोड की लगभग ₹20.50 लाख हो सकती है और ऑटोमेटिक मोड की ₹21. 80 लाख हो सकती है। यह अनुमानित कीमत है क्योंकि कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल कोई कीमत जारी नहीं किया।
Safari adventure X – Tata Safari adventure X की कीमत मैन्युअल मोड की 23.20 लाख रुपए हो सकती है तथा ऑटोमेटिक की 24.50 लाख रुपए हो सकती है या कीमत भी अनुमानित है।
निष्कर्ष : क्या आपको Tata Harrier Safari Adventure X लेना चाहिए ?
अगर हम इन Tata Harrier Safari Adventure X दोनों कार की बात करें तो दोनों ही अपने-अपने सेगमेंट में स्टाइल पावर सेफ्टी और एडवेंचर का एक बेहतरीन कांबिनेशन लेकर आती है। इन कारों को वैसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो कि सिर्फ कार नहीं चाहते बल्कि एक उसके साथ एडवेंचरस लाइफ स्टाइल जीना चाहते हैं। साथ में या कंपनी टाटा कंपनी की एक वैल्यूएबल भरोसा लेकर साथ में आती हैं।
अगर आप 5 सीटर स्पोर्टी सव लेना चाहते हैं तो आपके लिए harrier adventure X अच्छा choice हो सकता है। और अगर आप फैमिली के लिए कर लेना चाहते हैं जिनके साथ आप लंबी ट्रिप्स कर सकें और एक प्रीमियम 6 या 7 सीटर suv लेना चाहते हैं, तो आप safari adventure X को ले सकते हैं।
READ THIS ALSO : Tata Altroz Facelift 2025 – धांसू लुक और कमाल के फीचर्स के साथ हुई लॉन्च ,जानिए कीमत