दोस्तों पतंजलि कंपनी भारत में अपने स्वदेशी प्रोडक्ट को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है, इसी बीच पतंजलि कंपनी ने अपना नया patanjali electric cycle को बाजार में उतार कर पूरे ऑटोमोबाइल कंपनी में सभी कंपनी के नींद हराम कर रखी है। क्योंकि पतंजलि कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को इतने कम प्राइस में लॉन्च किया है, कि कोई भी मिडिल क्लास की फैमिली हो या कोई करीब परिवार का व्यक्ति हो इस आराम से ले सकता है तो आप भी अगर इस patanjali electric cycle को लेना चाहते हैं या लेने का मन में विचार है तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी काम का होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस साइकिल से जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी देंगे जैसे उसमें क्या-क्या फीचर मिलेंगे इतने कम प्राइस होने के बावजूद और आपके लिए लेना फायदेमंद है कि नहीं इस पर भी हमारे विशेष चर्चा होगी तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़िएगा।
पतंजलि कंपनी का इस साइकिल के द्वारा लोगों को पर्यावरण के प्रतीक जागरूक करना और शहर में जो लोग यातायात की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए एक किफायती और टिकाऊ और मॉडर्न विकल्प पेश किया है। क्योंकि इस समय पर्यावरण की समस्या सबसे बड़ी समस्या है जितनी भी पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ी होकर है, मोटरसाइकिल हो स्कूटर हो सबसे प्रदूषण तो फैलता ही है इसी को ध्यान में रखते हुए पतंजलि कंपनी ने पर्यावरण की सुरक्षा को भी बड़ा कदम माना है और लोगों की जरूरत को पूरा और आसान करने के लिए अपने इस patanjali electric cycle को बाजार में लॉन्च कर दिया है तो चलिए इसका हम डिटेल में आपको स्पेसिफिकेशन और रिव्यू देते हैं।
डिजाइन और मजबूती

दोस्तों जो patanjali electric cycle का डिजाइन बनाया गया है उसको हल्का रखा गया है और अच्छे पदार्थ का उसे करके मजबूत बनाया गया है इसका जो फ्रेम है वह स्टील या अल्युमिनियम एलॉय से बना हुआ है जिसके कारण इसका वजन काफी हल्का है और मजबूती बढ़ गई है इसके रंग को आकर्षण करने के लिए मैट फिनिश दिया गया है जो की एक प्रीमियम लुक प्रदान करता है।
उसके साथ इस साइकिल के मडगार्ड कैरियर को काफी अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है साथ ही सुविधा के लिए एलइडी हैडलाइट्स भी दिया गया है। एक मॉडर्न फीचर की बात करें तो इसके हेंडलबार पर आपको कंट्रोल डिस्प्ले दिया गया है जिसमें आपको बाइक की तरह बैटरी का लेवल, साइकिल की स्पीड और साइकिल किस मोड में चल रहा है सभी चीज आपको डिस्प्ले पर दिख जाती हैं।
मोटर और परफॉर्मेंस
patanjali electric cycle के अंदर 250W का बीएलडीसी मोटर का उपयोग किया गया है। इस मोटर का जो फायदा है कि इस मोटर से जो गाड़ी बनी होती है उनको आप भारतीय मार्केट में बिना किसी रजिस्ट्रेशन के भी चला सकते हैं यह मोटर आपको भरपूर टर्की प्रदान करता है जिसके कारण इसकी स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड आराम से पकड़ लेती है।
patanjali electric cycle को चलाने के लिए इसमें तीन अलग-अलग मोड दिए गए हैं।
थ्रोटल मोड : इस मोड में आपको कोई ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करनी है पूरा डिपेंड मोटर पर रहेगा और अपने आप चलता रहेगा।
पैंडल एसिस्ट मोड : इसमें आपको पेंडल को भी मारते समय मोटर से थोड़ा सहायता प्रदान होती है जिससे आप थोड़ा सा मेहनत करने से अधिक दूरी तय कर सकते हैं।
मैन्युअल मोड : इस मोड में कर देने के बाद साइकिल पूरी तरह एक सामान्य साइकिल की तरह हो जाती है जिसमें मोटर का कोई उपयोग नहीं रहता है और आप पैंडल के जरिए साइकिल को चलते हैं।
READ THIS ALSO : Honda H’ness CB350 – धांसू फीचर्स के साथ हो गया लॉन्च,कीमत और फीचर्स जान के उड़ जाएंगे होश
बैटरी और रेंज
दोस्तों patanjali electric cycle के अंदर 36 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है जिसका क्षमता लगभग 7.5ah लेकर 10ah होने की उम्मीद है। यह क्षमता मॉडल पर निर्भर करता है अगर हम बात करें इसके बैटरी के फुल चार्ज होने पर तो यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 40 से 80 किलोमीटर तक का लगभग रेंज दे सकता है जो की एक दिन की यात्रा के लिए पर्याप्त है।
और इसका चार्जिंग का टाइम लगभग 4 से 5 घंटे का है इसमें यह भी फीचर दिया गया है कि आप बैटरी को साइकिल से निकाल कर के घर या ऑफिस के अंदर भी चार्ज कर सकते हैं।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
patanjali electric cycle के फ्रंट और रियर दोनों साइड डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है जो की तेज स्पीड होने पर भी साइकिल को आराम से रोकने में सक्षम है इसके अलावा आपको इसके फ्रंट में सस्पेंशन का भी उपयोग किया गया है जिसका या फायदा है, कि अगर आप खराब सड़कों पर भी इसको चलते हैं तो सस्पेंशन होने का झटका कम महसूस होता है और सवारी आरामदायक लगती है।
एडवांस्ड फीचर्स
दोस्तों इस patanjali electric cycle के अंदर दैनिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए कुछ एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो की काफी यूजफुल हैं।
एलईडी डिजिटल डिस्पले : यह हेंडलबार के पास मिलता है जिसमें आपको बैटरी का लेवल मोड और स्पीड की जानकारी दिखती है।
हॉर्न और हेडलाइट : रात में चलने के लिए हेडलाइट का भी उपयोग किया गया है साथ ही हॉर्न के जरिए आप सामने वाले को आगाह कर सकते हैं।
यूएसबी चार्जिंग पोर्ट : यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का फीचर काफी कमल का है इसके जरिए आप सफर के दौरान अपने फोन को चार्ज भी कर सकते हैं।
एंटी थेफ्ट लॉक सिस्टम : यह एक सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए दिया गया है जिसके जरिए चोरों से इस साइकिल को प्रोटेक्ट करने में आसानी होगी।
कीमत और उपलब्धता
दोस्तों अगर हम इस patanjali electric cycle की कीमत की बात करें तो इसका कीमत फ्लकचुएट होता है जो कि इसके मॉडल पर निर्भर करता है इसका कीमत 25000 से लेकर 35000 के बीच में हो सकता है। यह साइकिल के मॉडल और फीचर पर डिपेंड करता है।
अगर हम बात करें कि आप इसको कहां से खरीद सकते हैं तो यह फिलहाल अभी बहुत कम जगह जैसे पतंजलि की मेगा स्टोर कुछ ऑनलाइन वेबसाइट या कुछ गिने चुने डीलरशिप के पास उपलब्ध है धीरे-धीरे अगर साइकिल की डिमांड ज्यादा होगी तो या हर जगह उपलब्ध हो जाएगा।
किसके लिए आज साइकिल उपयोगीहै ?
दोस्तों पतंजलि की इलेक्ट्रिक साइकिल एक काम दूरी तय करने वाली साइकिल है इससे आप बहुत लंबी दूरी तय नहीं कर सकते हैं तो अगर आप एक छात्र हैं जो स्कूल या कॉलेज जाते हैं या फिर आप एक कर्मचारी हैं जिनको रोज अपने ऑफिस या दुकान आना जाना पड़ता है तो उनके लिए यह साइकिल उपयोगी हो सकती है या फिर अगर आप पर्यावरण से प्रेम करते हैं और आप ईंधन का कम खपत करके पर्यावरण की सुरक्षा करना चाहते हैं तो भी आप इसको ले सकते हैं या फिर जिनको अपनी हेल्थ का ध्यान रखना है और साइकिल चलाकर अपना फिटनेस सही रखना चाहते हैं तो आप इसको ले सकते हैं।
निष्कर्ष : क्या आपको patanjali electric cycle लेना चाहिए ?
दोस्तों पतंजलि कंपनी स्वदेशी कंपनी है और लोगों का उसे पर काफी ज्यादा भरोसा है ऐसे तो पतंजलि पहले अपने हेल्थ के सेक्टर में काफी ज्यादा आगे बढ़ी हुई है जिसमें आपको रोजमर्रा की चीज और बहुत सारी चीज पतंजलि बनती आ रही है लेकिन पतंजलि ने अब पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस नई patanjali electric cycle को लांच किया है, जो की न सिर्फ आपके रोजमर्रा के सफर को आसान करने में सहायता करता है । बल्कि ईंधन को बचाकर पर्यावरण के सुरक्षा में भी एक महत्वपूर्ण योगदान अदा करताहै। एक बात हो सकता है कि पतंजलि अपने इस क्षेत्र में अभी पहली बार कदम रख रहा है लेकिन पतंजलि का पहला का ब्रांड वैल्यू लोगों को इस कंपनी के साइकिल पर विश्वास जताने में महत्वपूर्ण भूमिका पैदा करेगा । अगर कंपनी अपने सर्विस और सपोर्ट सिस्टम को धीरे-धीरे बेहतर बनाती है तो यह साइकिल हर कोई आराम से ले सकता है और आप अगर पतंजलि के प्रोडक्ट पर भरोसा करते हैं पहले से उपयोग करते आ रहे हैं और एक इलेक्ट्रिक साइकिल को लेने का सोच रहे हैं तो आप इसको ले सकते हैं क्योंकि और इसके कंपटीशन में जो साइकिल है और इसका जो प्राइस है इस प्राइस में यह काफी बेहतर फीचर्स प्रदान कर दे रहा है।
READ THIS ALSO : Royal Enfield लॉन्च करने वाला है अपना पहला इलेक्ट्रिक बाइक ( Flying Flea C6) जानिए कब होगा लॉन्च ?