दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Honda H’ness CB350 के नए 2025 वाले मॉडल का आपको पूरा रिव्यू देने वाले हैं होंडा कंपनी ने अपनी Honda H’ness CB350 का पुराना मॉडल 2020 में लॉन्च किया था उसे समय यह गाड़ी पूरी मार्केट में तहलका मचाकर बिकी थी अब दोबारा तहलका मचाने के लिए होंडा कंपनी ने इसके नए मॉडल को 2025 में लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको भर भर के फीचर और बहुत सारे तगड़े परफॉर्मेंस दिए गए हैं जिसकी उम्मीद आप एक बहुत महंगी बाइक में भी नहीं कर सकते हैं। तो अगर आप भी इस बाइक को लेने का सोच रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए इसको पढ़ने के बाद आपको इस बाइक से जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी अच्छी तरीके से पता चल जाएगी।
Honda H’ness CB350 एक क्लासिक बाइक है जिसमें स्टाइल पहले से ही काफी बेहतर थे। अब उसको और भी बेहतर बना करके मार्केट में उतर गया है इसका नया मॉडल पहले से ज्यादा और स्टाइलिश और बेहतर फीचर से भरपूर है और अगर इसके हम परफॉर्मेंस की बात करें तो यह परफॉर्मेंस में रॉयल एनफील्ड के जैसे ब्रांड को टक्कर देने का हुनर रखता है।
Honda H’ness CB350 डिजाइन और लुक

दोस्तों Honda H’ness CB350 कलुक एक बेहतरीन क्लासिक बाइक की तरह है जो कि आपको रॉयल एनफील्ड के क्लासिक मॉडल का एहसास कराता है। इस बाइक की तरह इसमें आपके सामने गोल हेडलैंप, रॉयल एनफील्ड के जैसा फ्यूल टैंक क्रोम फिनिश और इंजन का कलर सिल्वर कलर का रखा गया है । जिस कारण से और डायरेक्ट रॉयल एनफील्ड के क्लासिक मॉडल को एक जैसा एहसास करने का दम रखता है साथ इसमें कुछ अगर एडवांस फीचर की बात करें तो इसमें आपको एलइडी हेडलैंप एलईडी हेडलाइट और इंडिकेटर भी एलईडी में ही दिया गया है।
Honda H’ness CB350 रंग
Honda H’ness CB350 को 2025 में तीन अलग-अलग रंगों में उतर गया है जो की एक प्रीमियम और स्टाइलिश रंग हैं।
- Matt Dune Brown
- Pearl Igneous Black
- Legacy Blue Metallic
यह तीनों रंग जो है देखने में भी काफी बेहतरीन लगते हैं और एक स्टाइलिश और प्रीमियम गाड़ी का फील करते हैं।
Honda H’ness CB350 इंजन और परफॉर्मेंस
Honda H’ness CB350 मैं 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इतना दमदार इंजन होने के कारण या आपको 21.07 PS का पावर साथ ही 30 NM टॉर्क जनरेट करके देता है। इसके स्पीड को बूस्ट करने के लिए इसमें आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं जिसके कारण आप इसको आसानी से कहीं पर भी चला सकते हैं चाहे भीड़भाड़ हो या हाईवे आपको चलाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।
इसके इंजन को काफी रिफाइंड और स्मूथ बनाया गया है जब आप इसको चलाएंगे तो इसके इंजन से जो थंपिंग साउंड की आवाज जब आप सुनेंगे तो आपको चलाते वक्त और भी मजा आएगा।
इसके पिछले वाले मॉडल से 2025 के मॉडल को इंजन में काफी सुधार किया गया है जिससे लो एंड टॉर्क में काफी सुधार हुआ है। जिसका फायदा यह होता है कि आप इसको शहर में भी चलाते हैं तो काफी स्मूद चलता है। साथ ही हाईवे पर भी आप 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से बिना किसी थकान के आसानी से क्रूज़ कर सकते हैं।
Honda H’ness CB350 फीचर्स
दोस्तों Honda H’ness CB350 की फीचर्स को पहले से काफी अपग्रेड किया गया है साथ ही बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स ऐड किया गया है। इसमें हम आज आपको कुछ बेहतरीन फीचर्स बताने वाले हैं।
स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम- इसमें यह सबसे पहली फीचर बेहतरीन है, कि इसमें आपको स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जिसके जरिए आप अपने फोन से ही बाइक के डिस्प्ले को कनेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद आप बाइक के डिस्प्ले में ही कॉल नेविगेशन म्यूजिक आदि चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं।
डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर- इसके एनालॉग को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया गया है जिसमें आपको गैर की पोजीशन इंडिकेटर कितना पेट्रोल है ट्रिप समय और रेंज इंडिकेटर सब कुछ एनालॉग मीटर में ही देखने को मिल जाता है।
डुअल चैनल ABS – Honda H’ness CB350 मैं सेफ्टी को ध्यान रखते हुए और ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए डुएल चैनल एब्स का उसे किया गया है जो की ब्रेकिंग के समय अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।
स्लिपर क्लच – इसमें आपको आधुनिक स्लिपर क्लच का उपयोग किया गया है जिसका फायदा यह होता है कि जब आप कभी भी तेज रफ्तार में गियर को शिफ्ट करते हैं तो आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है बल्कि स्मूथ फील होता है।
Honda H’ness CB350 माइलेज और परफॉर्मेंस
इस बाइक का जो माइलेज है वह एक बहुत बड़ा पॉइंट है इस सेगमेंट की बाइक में इस बाइक को लेने का क्योंकि कंपनी दावा करती है कि इसका माइलेज लगभग आपको 35 से 40 किलोमीटर है जो की 350 सीसी की किसी भी क्रूजर बाइक के लिए काफी बेहतर है।
क्योंकि अगर आप इसके टक्कर की कोई दूसरी 350 सीसी क्रूजर बाइक का माइलेज देखते हैं तो वह आपको 30 से नीचे ही मिलता है।
Honda H’ness CB350 कीमत
अब आपको हम Honda H’ness CB350 का प्राइस का पूरा डिटेल बताते हैं क्योंकि फीचर्स होने के साथ-साथ प्राइस का भी जानना बेहद जरूरी है क्योंकि आप इसको अपने बजट के हिसाब से ही ले सकते हैं अगर हम इसके एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह 2.30 लाख से शुरू होती है और टॉप वैरियंट 2.40 लाख तक चली जाती है तो अगर हम प्राइस के हिसाब से बात करें तो यह अपने सेगमेंट में की सभी बाइक जैसे royal enfield clasic 350 और java 42 इन सभी के प्राइस से लगभग बराबर हैं।
READ THIS ALSO : Yamaha FZ-15 2025 – धांसू फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च,जानिए कीमत और फीचर्स
निष्कर्ष
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको Honda H’ness CB350 कार्ड डिटेल रिव्यू दे दिया अगर हम एक निष्कर्ष पर पहुंचते हैं तो यह उसे तरह की बाइक है, जो की थोड़ी प्रीमियम सेगमेंट की बाइक होती है। उनका एहसास कराती है प्राइस भी प्रीमियम सीमेंट की बाइक के जैसा ही है आधुनिक टेक्नोलॉजी से पूरी तरह से लैस है। जिसके जरिए आप लंबी सफर को भी बेहतर कंफर्ट के साथ तय कर सकते हैं तो अगर आप एक प्रीमियम सीमेंट की बाइक लेना चाहते हैं, और आपका बजट इसको पूरा करता है तो आप ले सकते हैं क्योंकि इसमें फीचर माइलेज और परफॉर्मेंस सब कुछ बेहतर दिया गया है।