Mahindra XEV 9E Full Review In Hindi : Mahindra XEV 9E की पूरी जानकारी
Mahindra XEV 9E Looks
सबसे पहले हम बात करते हैं इस गाड़ी के लुक्स की यह गाड़ी Coupe स्टाइल SUV होने वाली है फ्रंट कीजिए गाड़ी देखने में बेहद ही बेहतरीन लगती है इसके साइड थोड़े-थोड़े गर्व हैं और हल्का सा बॉक्स लोक देखने को मिलता है और ग्रिल्स की बात करें तो इस गाड़ी में ग्रिल्स बहुत ही छोटे दिए गए हैं जो की एक टाइप से ना के बराबर हैं और अगर बैक लोक की बात करें तो बैक से यह एक कूपन स्टाइल गाड़ी होने वाली है अगर आपको कूपन स्टाइल समझ नहीं आ रहा तो मैं आपको बता देना चाहता हूं बैक से यह लैंबॉर्गिनी उरूस जैसे लोक आपको निकाल कर देने वाली है यह गाड़ी देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है और खास करके अगर आप इस गाड़ी का रेड कलर वाला वेरिएंट लेते हैं तो देखने में बिल्कुल बवाल लगने वाली है अब बात करते हैं कुछ लोग स्पेसिफिकेशंस की मतलब की कुछ ऐसी चीजों की जिसकी वजह से इस गाड़ी का लुक और भी ज्यादा निखर जाता है
इस गाड़ी के फ्रंट में Connect LED Light के साथ-साथ Led Projector Head Lamps और अब बात कर लेते हैं इसके बैक लाइटिंग सिस्टम के बारे में तो इस गाड़ी के बैक में भी Red Colour Connect LED Light देखने को मिल जाते हैं और इस लाइटिंग सिस्टम की एक बेहद ही ज्यादा खास बात है जो मैं आपको अब बताने जा रहा हूं आप जब भी इस गाड़ी में गाना बजाते हैं और इसका लाइटिंग डांसिंग मोड ऑन करते हैं तो यह गाड़ी गाने के बीच और बेस के अकॉर्डिंग लाइट को चेंज करके डांस करती है मतलब की लाइट्स ऑटोमेटेकली बिट्स के अकॉर्डिंग चेंज होते हैं और देखने में बवाल लगते हैं मतलब कि आप इस गाड़ी के साथ बैठकर पार्टी भी कर सकते हैं अगर आप कहीं घूमने गए हैं तो और लुक्स को और ज्यादा अच्छा बनाने के लिए और परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए इस गाड़ी के अंदर आपको देखने को मिलते हैं 20 इंचेज के बिग साइज एलॉय व्हील्स जो की बेहद ही अच्छी बात है
Mahindra XEV 9E Specifications
यह एक फ्यूचरिस्टिक गाड़ी है इस वजह से इस गाड़ी में महिंद्रा ने अपने साइड से फीचर्स में कोई भी कमी नहीं किया फीचर्स तो ऐसे भर भर के डाले हैं जो कि आपको एक बार को सोचने पर मजबूर कर देंगे इतने सारे फीचर्स के साथ इतनी सस्ती गाड़ी क्या में सपना देख रहा हूं तो चलिए फीचर्स की बात कर लेते हैं इस गाड़ी के अंदर आपको Regenerative Braking, Fast Charging, 360* Cameras, FLUSH-FITTING DOOR HANDLES With NEAR FIELD COMMUNICATION (NFC), 16 Speaker, Bluetooth Connectivity, Wi-Fi Connectivity, Android Auto, Wireless Phone Charging, Apple CarPlay, Tripal 12 Inches Touch Screen, Radio, Usb Ports, Big Size Panoramic Glass Sun Roof और Ventilated Seates जैसे बेहद ही दमदार फीचर्स तो आपको इस गाड़ी के अंदर देखने को मिलते ही हैं उसके साथ-साथ दो ऐसे फीचर्स हैं इसके बारे में मैंने आपको बताया नहीं है लेकिन मैं आपको बता दे रहा हूं सबसे पहली फीचर है Selfie Camera फोन वाला सेल्फी कैमरा मत समझ लेना है यह सेल्फी कैमरा मिरर के नीचे और गाड़ी की ऊपर साइड अंदर में ही होने वाला है यह वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है
यह गाड़ी के अंदर इलेक्ट्रिसिटी भी कैमरे की तरह भी काम कर सकता है और दूसरे जो मैं मजेदार फीचर की बात कर रहा हूं वह है Automatic Parking System यह फीचर का मतलब यहां होता है कि यह गाड़ी अपने आप ही जैसे ही आप पार्किंग मोड ऑन करते हो यह गाड़ी पार्किंग की जगह ढूंढ कर खुद को अपने आप सेफ्ली पार्क कर लेती है यह फीचर इस समय भारत में बेहद ही काम गाड़ियों में देखने को मिल रहा है।
Mahindra XEV 9E Dimaters
अब बात कर लेते हैं इस गाड़ी के डाइमेंशन के यानी कि इस गाड़ी के लेंथ विड्थ और हाइट वगैरा की अब हम बात कर लेते हैं तो इस गाड़ी की जो लंबाई है वह है 4789 mm इस गाड़ी की जो चौड़ाई है वह है 1907 mm और इस गाड़ी की जो हाइट है वह है 1694 mm की और अगर बात नहीं इस गाड़ी के व्हीलबेस की तो इस गाड़ी का व्हील बेस है 2775 mm का जैसा कि आप सभी को पता है कि हमारे भारतीय सड़कों की कंडीशन कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है और ऊपर से यह एक सुव गाड़ी है तो इसलिए हम इसका ग्राउंड जरूरी हो जाता है इस गाड़ी को जो ग्राउंड क्लीयरेंस है वह है 207 mm का दिया गया है
Mahindra XEV 9E Capacity
अब कैपेसिटी की भी बात कर ही लेते हैं तो इस गाड़ी में आपको दिए गए हैं फाइव डोज और यह गाड़ी एक 5 सीटर कर भी है उसी के साथ-साथ अगर बूट स्पेस की बात करें तो इस गाड़ी में एक देहाती बड़ा 663 Litres बूट स्पेस देखने को मिलता है जो की बेहद ही काम गाड़ियों में देखने को मिलता है और इतना बुटीक देखने को इस गाड़ी में मिलना भी चाहिए क्योंकि यह एक बेहद ही बड़ी गाड़ी है।
Mahindra XEV 9E Power And Performance
अब बात करते हैं इस गाड़ी की परफॉर्मेंस और मोटर के पावर के बारे में तो इस गाड़ी के अंदर आपको एक Permanent Magnet Synchronous Motor देखने को मिल जाता है जो की एक बेहद ही पावरफुल मोटर है यानी कि यह एक बेहद ही ज्यादा पावरफुल गाड़ी होने वाली है और अब इस गाड़ी के पावर की बात कर लेते हैं तो यह मोटर आपको 282bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करके दे सकता है और उसी के साथ-साथ 380 Netwon Meter Per Second का मैक्सिमम Torque जनरेट करके दे सकती है जिसकी वजह से यह गाड़ी रोड पर 325 kilometres per hour की स्पीड से भाग सकता है और यह गाड़ी मंत्र 7 पॉइंट 8 सेकंड में ही 100 किलोमीटर पर वर्तक की स्पीड को छू सकता है इस बात से आपको क्लियर हो गया होगा इस मोटर का पावर मतलब कि यह मोटर एक बेहद ही ज्यादा पावरफुल मोटर है।
Mahindra XEV 9E Battery Pack
एक इलेक्ट्रिक गाड़ी में दो चीज सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होती है एक तो उसका मोटर और दूसरा उसका बैट्री पैक तो मैंने आपको मोटर के बारे में तो बता दिया अब बात कर लेते हैं बैटरी पर की तो इस गाड़ी के अंदर आपको Three 79 Kilowatt Hour का एक बेहद ही बड़ा बैट्री पैक आपको इस गाड़ी के अंदर देखने को मिलता है जिसकी वजह से आपको इस गाड़ी का जो रेट मिलता है वह मिलता है 656 km का और उसी के साथ-साथ आप बात करते हैं इसके चार्जिंग सिस्टम की तो इस गाड़ी के अंदर आपको CCS-II टाइप चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है इस गाड़ी के अंदर और अगर चार्जिंग टाइम की बात करें तो (A.C) 8H-11 kW-(0-100%) और (D.C)
20Min-175 kW-(20-80%) यानी कि यह एक फास्ट चार्जिंग कर है और अगर बात करें बैटरी टाइप की तो इस गाड़ी के अंदर आपको Lithium-ion टाइप बैटरी देखने को मिलती है जो की लॉन्ग लाइफ बैटरी मानी जाती है और अगर ट्रांसमिशन टाइप की बात करें तो इस गाड़ी के अंदर आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप देखने को मिलता है।
Mahindra XEV 9E Price
अगर आप कोई भी गाड़ी लेते हैं तो आप एक रेंज बनाकर गाड़ी को खरीदने हैं यह गाड़ी आपको दो प्राइस रेंज के अंदर देखने को मिल जाती है एक तो है 21 लाख 90000 और एक है 3050000 आप बोलोगे इतना डिफरेंट क्यों दोनों प्राइस के अंदर क्योंकि जो पहले वाला प्राइस है उसके अंदर आपको सिर्फ वन पैक ऑफ बैटरी देखने को मिलती है और यह जो दूसरा वाला प्राइस है इसके अंदर आपको 3 पैक्स ऑफ बैटरी देखने को मिलती है बाकी किसी भी फीचर्स में आपको बदलाव देखने को नहीं मिलेगा यह प्राइस ऑन रोड एक्स शोरूम प्राइस है |
Techy Explain : दोस्तों उम्मीद है इस Article को पढ़कर आपको सहायता मिला होगा अगर आप Car , Bike , Scooter News की Articles सबसे पहले पढ़ना चाहते है तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर करे धन्यवाद.