अगर आपका भी सपना है Defender लेने का लेकिन आप आते हैं एक मिडिल क्लास फैमिली से तो यह गाड़ी आपके लिए ही बनी है क्योंकि इस गाड़ी का भी लुक्स रेंज रोवर से मिलता-जुलता है और आज के इस पोस्ट में हम इस गाड़ी के बारे में पूरा डिस्कस करेंगे बस आप लोग इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़े
Hyundai Santa Fe Looks
इस गाड़ी के लुक भाई इतने प्यार ना मैं क्या ही बताऊं इस गाड़ी के Front में आपको H Shape में Connect LED Light देखने को मिलता है और Gril Seak डिजाइन के साथ आने वाला है यह एक SUV है फिर भी इसमें Fog Lamp नहीं दी गई है यह मुझे थोड़ी सी डिसएडवांटेज बात लगी और अगर बात कर रहे हैं Back की तो Back में H Shape Connect Red LED देखने को मिलती है लाइटेड और बेहतरीन लगती है और इस गाड़ी के बंपर ज्यादा बड़े नहीं है
अंदर की साइड वह निकले हुए इसकी वजह से इस गाड़ी के लोक में इसका बंपर कोई भी फैक्ट नहीं डालता है जिसकी वजह से गाड़ी का लुक और भी ज्यादा एनहांस हो जाता है मैं आपको एक और छोटी सी बात यह बताना चाहता हूं कि यह जो गाड़ी है इससे पहले एक बार 2017 में भी हुंडई ने लांच कर रखी थी लेकिन उसे 2020 में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया लेकिन यह गाड़ी जो आ रही है मार्केट में इसका फेस लिफ्ट वजन है और उसके मुकाबले इस गाड़ी में आपको उससे बेहद ही ज्यादा फीचर्स लोग और भी बहुत सारी उसे अच्छी-अच्छी चीज देखने को मिलने वाली है
Hyundai Santa Fe Feature
फीचर इसमें बहुत सारे आपको देखने को मिलने वाले हैं लेकिन मैं आपको पूछ इंर्पोटेंट फीचर्स बता देता हूं इस गाड़ी में आपको Triple Camera, Dual Panasonic Sunroof, Dual Curved Connected 12.24 Inch Full Touch Screen Display, Wireless Charging, Six Parking Sensor और Adad Level- 2 Front Back Sensor जैसे भी हाथी बेहतरीन फीचर्स आपको इस गाड़ी के अंदर देखने को मिलते हैं
Hyundai Santa Fe Interior
इस गाड़ी का इंटीरियर बेहद ही कंफर्टेबल और बेहद ही खूबसूरत है इस गाड़ी का इंटीरियर पूरे तरीके से आपको एक प्रीमियम फूल देता है क्योंकि इस गाड़ी के सभीसिट्स Leather से बनाए गए हैं और सारी Seat Vantilated है जिसकी वजह से सारी सीट्स कंफर्टेबल हो जाती है मुझे इस गाड़ी का इंटीरियर बहुत ही ज्यादा पसंद आया आपको इस गाड़ी का इंटीरियर कैसा लगा कमेंट करके जरूर से बताएं
Hyundai Santa Fe Length
इस गाड़ी की लंबाई 4.9 m की है और यह एक ऊंची गाड़ी है इसलिए इस गाड़ी की हाइट जो है वह है 3.2 m की और यह एक एसयूवी है इसलिए इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस भी बहुत ही अच्छी है जो की है 1.1 m कि यह एक बड़ी गाड़ी है और बेहद ही ताकतवर भी
Hyundai Santa Fe Tyre
इस गाड़ी के अंदर आपको Alloy Wheel देखने को मिलती है जो की बेहद ही शानदार Dimond Cuts लुक्स के साथ आती है और इस Alloy Wheel जो आपको साइज देखने को मिलने वाला है वह है 21 Inch इस साइज के Alloy Wheel आपको इस सेगमेंट के किसी भी गाड़ी के अंदर देखने को नहीं मिलते हैं सिर्फ इसी गाड़ी में इस साइज के Alloy Wheel है इस सेगमेंट के अंदर
Hyundai Santa Fe Engine Power
यह गाड़ी एक एसयूवी है और बेहद ही पावरफुल सव है इसमें आपको जो व्हील ड्राइव ऑप्शन देखने को मिलेगा 2.5 Leter 4 Cylinder Turbo Petrol Engine जो कि हमें 281 Hourse Power निकाल के दे देती है और उसी के साथ-साथ 422 Netwon Meter Per Second का देहाती शानदार Torque प्रोड्यूस करके दे देती है इस गाड़ी के अंदर आपको Ploughing Hybrid और Mild Hybrid दोनों का ही ऑप्शन देखने को मिलेगा
इस गाड़ी के अंदर आपको तीन टाइप के इंजन देखने को मिलेंगे 2.5 Leter 4 Cylinder Turbo Petrol Engine, 1.6 Leter Turbo Hybrid Petrol Engine और 1.6 Leter Turbo Hybrid Engine इसी में आपको Mild Hybrid का ऑप्शन देखने को मिलेगा और इसमें आपको बैटरी भी जाएगी जिसकी मदद से आप इस कर को ऐसा एव भी चला सकते हैं यानी कि इलेक्ट्रिक कर भी चला सकते हैं लेकिन बैटरी की परफॉर्मेंस उतनी ज्यादा नहीं होगी उतना ज्यादा टॉर्क प्रोड्यूस करके आपको नहीं दे पाएंगे और उसने ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलेगी तो बेटर यही रहेगा कि आप पेट्रोल कर समझ कर ही इस गाड़ी को खरीदें वह आपके लिए ज्यादा सही रहेगी
Hyundai Santa Fe Break
इस के अंदर आपको फोर व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिलने वाला है जिसकी वजह से इस गाड़ी के अंदर टर्बो ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा जो की एक देहाती शानदार और हाई लेवल ब्रेकिंग सिस्टम माना जाता है इससे बहुत ही अच्छा ब्रेकिंग सिस्टम माना जाता है अगर हम कंपेयर करें डिस्क ब्रेक से तो इसे डिस्क ब्रेक से भी अच्छा ब्रेकिंग सिस्टम माना जाता है क्योंकि यह हाइड्रोलिक सिस्टम पर काम करता है
Hyundai Santa Fe Sunspention
अगर बात करें इसके सस्पेंशन सिस्टम की तो वह भी इसमें हाई क्वालिटी का उसे किया गया है इसमें High Auto Control Sunspention System दिया जा रहा है जो कि इस प्राइस सेगमेंट में और कोई भी कर आपको ऑफर नहीं करती है यहां तक की आपको इस प्राइस सेगमेंट में जो भी और कार्स मिलती है उन सभी में से किसी में भी आपको यह सस्पेंशन सिस्टम देखने को नहीं मिलता है यह सस्पेंशन लगभग 99 से 100% तक शक खुद में ही अब्जॉर्ब कर लेता है और आपको बेहद ही कंफर्टेबल महसूस होता है
Hyundai Santa Fe Launching Date
इस कर का लॉन्चिंग डेट वैसे तो कोई कंफर्म नहीं है लेकिन एक्सपेक्ट यह किया जा रहा है कि यह गाड़ी इसी साल यानी की 2024 में ही आखिरी महीने यानी कि दिसंबर तक लांच कर दी जाएगी और इसके बहुत ही ज्यादा चांस हैं अगर यह कर इस साल लॉन्च नहीं हुई तो यह कंफर्म है कि 2025 के फरवरी तक जरूर लॉन्च हो जाएगी
Hyundai Santa Fe Price
अब बात कर लेते हैं कीमत की तो इस गाड़ी की भारतीय बाजार में कीमत आपको लगभग 40 से 45 लाख के बीच देखने को मिलेगी हो सकता है आपको यह कीमत थोड़ी ज्यादा लग रही होगी लेकिन यह कीमत इसके फीचर्स और इसकी इंजन के मुकाबले बेहद ही काम है क्योंकि यह कर आपको मार्केट में Range Rover जैसी कार्स के साथ कंप्लीट करती हुई दिख जाएगी
इसे भी पढ़े : Top 3 Best Upcoming Car : Tata की तरफ़ से आने वाली टॉप 3 प्रीमियम कार
Techy Explain :- दोस्तों उम्मीद है इस Article को पढ़कर आपको सहायता मिला होगा अगर आप Car , Bike , Scooter News की Articles सबसे पहले पढ़ना चाहते है तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर करे धन्यवाद.
You have to wait 40 seconds.