Top 3 Best Upcoming Car
आज के इस पोस्ट में हम आपको Tata कंपनी की तरफ़ से लॉन्च होने वाली 5 ऐसे Cars के बारे में बताऊँगा जो की आपको बहुत ही ज़्यादा पसंद आएगा और अगर आप भी कार लेने का शौक़ीन है और आप Tata कंपनी पर बहुत ज़्यादा भरोसा करते हैं तो आपको इस कार को एक बार ज़रूर लेना चाहिए और ये जितने भी गाड़िया मैं आपको बताऊँगा यह सारी गाड़िया अभी मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में मार्केट में लॉन्च होने वाली है तो मैं इस कार्स की फ़ीचर , क़ीमत और लॉन्चिंग डेट इसी से साथ कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आज के इस पोस्ट में देने वाला हूँ तो आप इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़ें
1.TATA Punch Facelift
हमारे लिस्ट में जो सबसे पहली गाड़ी आती है उसका नाम है TATA Punch Facelift यह गाड़ी मार्केट में हाल ही में लॉन्च होने वाली है इस गाड़ी का इंटीरियर Punch EV से ऐक्सपायर्ड होगा , न्यू LED हेडलाइट्स , फ़्रंट के अंदर कनेक्टिंग DRS , नये डिज़ाइन के साथ अलॉय व्हील और रियर में कनेक्टिंग टेल लाइट भी दी जाएगी इसी के साथ इसके इंटीरियर में भी काफ़ी सारे चेजेस रहेंगे
गाड़ी में हमे नया टू स्पॉक स्टीयरिंग व्हील भी ऑफ़र किया जाएगा , वायरलेस चार्जिंग , टच ऐसी कंट्रोल , सनरूफ़ जैसे काफ़ी सारे मज़ेदार फ़ीचर इस कार में ऐड किया जाएगा लेकिन इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है वही पुराना 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटर पेट्रोल इंजन जो 85 PHP की पॉवर देता हैं और 113 न्यूटन मीटर का टॉक डिलीवर करता हैं इस इंजन में 5 स्पीड मेनुवाल MT गियर बॉक्स रहने वाले हैं और कंपनी के तरफ़ से CNG भी ऑफ़र की जाती है
TATA Punch Facelift Price’s
इस गाड़ी का कोई ऑफिशियल क़ीमत लीक नहीं हुआ लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी की प्राइस 6 लाख से लेकर 11 लाख के बीच हो सकती हैं
TATA Punch Facelift Lunching Date
इस कार की लांचिंग डेट की बात करे तो इस गाड़ी का लॉच डेट कॉन्फ़म हो चुका हैं यह गाड़ी इंडियन मार्केट में July 2025 में लॉच हो सकती है इस गाड़ी की लोग काफ़ी समय से इंतज़ार कर रहे हैं
2.TATA Curvv CNG
हमारे लिस्ट में जो दूसरी गाड़ी आती है उसका नाम है TATA Curvv CNG यह गाड़ी मार्केट में हाल ही में लॉन्च हुई है इस गाड़ी का इंटीरियर Punch EV से ऐक्सपायर्ड होगा , न्यू LED हेडलाइट्स , फ़्रंट के अंदर कनेक्टिंग DRS , नये डिज़ाइन के साथ अलॉय व्हील और रियर में कनेक्टिंग टेल लाइट भी दी जाएगी इसी के साथ इसके इंटीरियर में कुछ ख़ास चेंज नहीं हैं
गाड़ी में हमे नया टू स्पॉक स्टीयरिंग व्हील भी हैं , वायरलेस चार्जिंग , टच ऐसी कंट्रोल , सनरूफ़ जैसे काफ़ी सारे मज़ेदार फ़ीचर इस कार में ऐड किया गया है इस कार में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको आयी सी एन जी और पेट्रोल का फ़ीचर एक साथ देखने को मिलता है
जिसकी वजह से आप इससे ऑटो स्विच कर सकते हो जैसे मान लीजिए अगर आपके पास पेट्रोल ख़त्म हो जाए तो आप इसे डायरेक्ट CNG से चालू कर सकते हो और CNG ख़त्म हो जाए तो डायरेक्ट पेट्रोल से चालू कर सकते हो इसी के साथ इस गाड़ी का इंजन भी काफ़ी ज़्यादा पॉवरफुल होने वाला है जो 99 PHP की पॉवर देता हैं और 170 न्यूटन मीटर का टॉक डिलीवर करता हैं
TATA Curvv CNG Price’s
इस गाड़ी की क़ीमत इण्डियन मार्केट में 10 लाख से लेकर 15 लाख के बीच हैं
TATA Curvv CNG Lunching Date
इस कार की लांचिंग डेट की बात करे तो इस गाड़ी का लॉच डेट कॉन्फ़म हैं यह गाड़ी इंडियन मार्केट में September 2024 में लॉच हो गई थी लोगो ने इसे खूब प्यार दिया था इसे मैंने इस लिस्ट में इसलिए रखा है क्योंकि ये हालही में लॉच हुआ हैं
3.TATA Harrier EV
हमारे लिस्ट में जो तीसरी गाड़ी आती है उसका नाम है TATA Sierra यह गाड़ी मार्केट में हाल ही में लॉन्च होने वाली है यह कार सिग्मा ई आर्किटेक्चर के ऊपर बनाया जाएगा इस गाड़ी का ओवरऑल डिज़ाइन तो हैरियर से ही इंस्पायर्ड रहेगा हालांकि यह गाड़ी ईवी ओरिएंटेड रहने वाली है फ्रंट के अंदर हमें Curvv से इंस्पायर्ड ग्रिल देखने के लिए मिल जाएगी नए एलॉय व्हील्स रहेंगे और भी कई सारे कॉस्मेटिक अपडेट्स हैरियर ईवी के अंदर रहने वाले हैं
इस गाड़ी का इंटीरियर डीजल हैरियर से 90 पर तक सिमिलर ही रहने वाला है जिसके अंदर हमें नए कलर के साथ नए डिजाइन की अपोल स्ट्री देखने के लिए मिल जाएगी सभी लेटेस्ट फीचर्स हैरियर Ev के अंदर रहेंगे इस गाड़ी के साथ हमें जो बैटरी पैक ऑफर करा जाएगा उसकी स्पेसिफिकेशंस तो अभी अननोन है लेकिन वह एक ड्यूल मोटर सेटअप के साथ में आएगा जो कि एक फुल चार्ज के साथ हमें 500 किमी तक की रेंज ऑफर करेगा हैरियर Ev के अंदर ऑल व्हील ड्राइव भी रहने वाला है
TATA Harrier EV Price’s
इस गाड़ी का प्राइस हमें 24 लाख से लेके 28 लाख तक का देखने के लिए मिल सकता है बाक़ी इसका कोई भी ऑफिसियल लॉच डेट रिवील नहीं हुआ हैं
TATA Harrier EV Lunching Date
इस कार की लांचिंग डेट की बात करते हैं तो यह गाड़ी का कन्फर्म डेट अभी रिवील नहीं हुआ हैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा हैं कि यह गाड़ी भारतीय बाज़ार में March 2025 में लॉच हो सकती है इस गाड़ी का इंतज़ार लोग काफ़ी बेसब्री से कर रहे हैं
इसे भी पढ़े :- Renault Bigster 7 Seater Car Review : Renault Bigster Car की पूरी जानकारी
Techy Explain :- दोस्तों उम्मीद है इस Article को पढ़कर आपको सहायता मिला होगा अगर आप Car , Bike , Scooter News की Articles सबसे पहले पढ़ना चाहते है तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर करे धन्यवाद.