Renault Bigster 7 Seater Car Review : Renault Bigster Car की पूरी जानकारी

Vishal Gupta
8 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इतनी बड़ी गाड़ी इतने कम प्राइस में अगर आप एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं और आपको भी चाहिए एक बेहतरीन सी मजेदार सी कार चाहिए तो यह गाड़ी आपके लिए बनी है तो चलिए हम लोग बात करते हैं आज की इस बेहतरीन से गाड़ी के बारे में और इस पोस्ट में हम इस कार के बारे में पूरा डिस्कस करेंगे

 

Renault Bigster Design Looks

डिजाइन और लूक इस गाड़ी का बहुत ही बेहतरीन है अगर आपने रेनॉल्ट डस्टर गाड़ी के लोक को देखा है तो इस गाड़ी का भी लुक थोड़ा-थोड़ा उसे गाड़ी से मैचिंग होने वाला है लेकिन यह गाड़ी उससे थोड़ी ज्यादा बड़ी होगी और इसके Front में आपको Comnected Led DRL देखने को मिलते हैं

उसी के साथ-साथ आपको Front में Fog Light भी देखने को मिलती है और आपको इस गाड़ी के Gril के ऊपर डीसी डिजाइन में LED देखने को मिलने वाला है और इसके जो भी लाइट्स है वह आपको लैंबॉर्गिनी की तरह देखने को मिलते हैं

Renault Bigster

 

Renault Bigster Feature

इस गाड़ी में आपको एक से एक बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं जैसे की Panoramic Sunroof, 10.98 Inch Full Touch Screen Display, 7.21 Inch Cluster, Wireless Charging Support, Vintalated Seets, Adas Sensor और Edible Holder जैसे बेहद मजेदार दमदार शानदार फीचर्स आपको इस बेहतरीन गाड़ी के अंदर देखने को मिलने वाले हैं जो कि मुझे बहुत ही अच्छा लगा और आप लोगो को भी अच्छा लगेगा

 

Renault Bigster Interior Design

अगर बात करें इंटीरियर डिजाइन के बारे में तो इस गाड़ी के अंदर आपको बेहद थी खूबसूरत इंटीरियर देखने को मिलता है इसकी स्टीयरिंग व्हील पर आपको DC लिखा हुआ देखने को मिलता है और उसी के साथ-साथ Electronic Gair Lever भी देखने को मिलने वाला है

जो कि इस सेगमेंट की बहुत ही काम गाड़ियों में ही देखने को मिलता है और अगर यह इंडिया में आएगा तो बहुत ही मजा आने वाले हैं हम सभी लोगों को और इंटीरियर के अंदर लेदर का इस्तेमाल नहीं किया गया है Febric का इस्तेमाल किया गया है क्योंकि यह गाड़ी इको फ्रेंडली है और बजट फ्रेंडली भी है

Renault Bigster

 

Renault Bigster Length

अगर हम बात करें इस गाड़ी के लंबाई के बारे में तो इस गाड़ी की लंबाई 4.57 m मीटर की है जो की एक लंबी गाड़ी की लिस्ट में इस गाड़ी को शामिल करती है और अगर बात कर ले हम इसकी हाइट की तो इस गाड़ी की जो हाइट है वह है 1.74 m और उसी के साथ-साथ आपको इस गाड़ी के अंदर 43 mm का एक्स्ट्रा व्हीलबेस आपको इस गाड़ी के अंदर देखने को मिल जाता है यानी कि इससे पहले रेनॉल्ट डस्टर आने वाली है तो उसे यह गाड़ी थोड़ी ज्यादा बड़ी आपको देखने को मिलेगी

 

Renault Bigster Tyre

इस गाड़ी में आपको बेहद ही बेहतरीन 17 Inch के Dimond Cut Alloy Wheel देखने को मिलने वाले हैं जो की देखने में बेहद ही बेहतरीन लगते हैं और उसी के साथ-साथ इस गाड़ी के अंदर आपको 32 mm के टायर देखने को मिलने वाले हैं जो की Dorex कंपनी के होने वाले है

Renault Bigster

 

Renault Bigster Engine Performance

इस गाड़ी के अंदर सबसे बड़ा मुझे जो चेंज लगा है वह लगा है इसके इंजन और परफॉर्मेंस में क्योंकि इस गाड़ी में आपको Liquefied Petroleum Gas (LPG) इस गाड़ी के अंदर आपको एक 50 Litre का बड़ा सा Liquefied Petroleum Gas Tank देखने को मिलेगा और उसी के साथ-साथ 50 Liter  का एक बड़ा सा Fuel Tank भी देखने को मिलेगा

अगर आपने एक बार Fule Tank को फुल कर लिया और LPG Tank को भी फुल कर लिया तो आप लगभग एक बार में 1400 Kilometre ले जा सकते हैं एक बार में और उसी के साथ मुझे एक और अच्छी बात इस गाड़ी में यह लगे कि इसमें आपको 1.2   Liter Engine + 48 Volt की एक बढ़िया सी Battery भी देखने को मिलती है जो कि आपको लगभग 140 Netwon Meter Per Second की HorshPower जनरेट करके दे देती है और इस कंपनी का तो यह भी कहना है कि आप सिर्फ इस बैटरी की मदद से 80% अपनी गाड़ी को एक दिन में चला पाएंगे

आपको सिर्फ 20% ही इंजन कौन करने की जरूरत पड़ेगी या उससे भी काम तो मुझे यह बहुत अच्छी बात लगी कि आपको इसमें बहुत सारे इंजन टाइप देखने को मिलते हैं और यह एक ही गाड़ी में देखने को मिलेंगे आपको टीवी के लिए कोई अलग गाड़ी नहीं खरीदनी पड़ेगी जिसमें आपको एलपीजी और फ्यूल टैंक का ऑप्शन है इस गाड़ी में आपको यह बैटरी भी देखने को मिलने वाली है तो यह मुझे सबसे अच्छी बात लगी है

Renault Bigster

 

Renault Bigster Break

ब्रेकिंग सिस्टम इस गाड़ी के अंदर बहुत ही अच्छा दिया गया है इस गाड़ी के अंदर आपको चारों व्हील्स के अंदर डिस्क ब्रेक दिया गया है जो की हाइड्रोलिक पावर के साथ आते हैं यानी की बहुत ही पावरफुल ब्रिक्स आपको इस गाड़ी के अंदर प्रोवाइड किया जा रहा है

 

Renault Bigster Sunspention

इस गाड़ी का सस्पेंशन सिस्टम बहुत ही बेहतरीन और मजेदार है इस गाड़ी के अंदर आपको सभी सस्पेंशन कंट्रोल ऑटो कंट्रोल वाले दिए जा रहे हैं यानी की सभी सस्पेंशन ऑटोमेटेकली कंट्रोल हो जाते हैं और आपको थोड़ा सा भी झटका महसूस नहीं होने देते है

 

Renault Bigster Launching Date

अब हम बात करते हैं लॉन्चिंग डेट के बारे में तो वैसे तो इस गाड़ी का अभी तक कोई भी कंफर्म लॉन्चिंग डेट अभी तक निकल के नहीं आ रहा है लेकिन एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इससे 2025 के मध्य में यानी की जून-जुलाई तक में इस गाड़ी को लांच कर दिया जाएगा भारतीय मार्केट के अंदर

Renault Bigster

Renault Bigster Price

अगर बात करें कीमत की तुम मुझे ऐसा लगता है कि इस गाड़ी की कीमत भारतीय बाजार में 20 लाख से शुरू होकर 25 से 30 लाख तक जाएगी लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी जब इसे भारत में लॉन्च करें तो इसके कुछ फीचर्स को डिलीट कर दे और आपको यह गाड़ी 15 लाख से शुरू होती हुई भी दिख जाए तो प्राइस वैसे तो कंफर्म नहीं है एक्सपेक्टेड 20 से 30 लाख है और 15 से 20 लाख है

 

इसे भी पढ़े :- Renault Triber Kiger & Kwid Review : Renault ने लॉच किया अपनी 3 बेहतरीन कार

Techy Explain :- दोस्तों उम्मीद है इस Article को पढ़कर आपको सहायता मिला होगा अगर आप Car , Bike , Scooter News की Articles सबसे पहले पढ़ना चाहते है तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर करे धन्यवाद.

Share This Article
Follow:
Hii Guy’s My Name Is Vishal Gupta I’m Blogger & Web Developer I Lived In Uttar Pradesh India
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मात्र 7.50 लाख में Toyota ने लॉच किया अपनी बेहतरीन कार : Toyota Avanza 7 Seater Car दिवाली पर आने वाली टॉप 10 Upcoming Cars : बहुत ही सस्ती करे