Look बिल्कुल दमदार मजेदार और शानदार अगर एक बार चला लोगे तो चलने का मन करेगा बार-बार इस मोटर साइकिल का नाम है Royal Enfield Classic 350 Bobber जो की Royal Enfield एक आने वाली मोटरसाइकिल है चलिए आज हम लोग इसी के बारे में बात करते हैं
Royal Enfield Classic 350 Bobber का लुक : Royal Enfield Classic 350 Bobber Look
अगर आपने Royal Enfield Classic 350 मोटर साइकिल को कभी भी कहीं भी देखा है तो इस मोटर साइकिल का भी लुक थोड़ा बहुत इस मोटरसाइकिल से मिलता जुलता है और इस मोटरसाइकिल के Front में LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है जो की देखने में बहुत ही बेहतरीन लगती है
उसी के साथ Back में LED टेललाइट का इस्तेमाल किया गया है इस Light System की वजह से इस मोटरसाइकिल का लुक बहुत ही बेहतरीन हो जाता है और उसी के साथ-साथ इस मोटरसाइकिल की पूरी की पूरी Body पूरी तरीके से स्टील से बनी हुई है जिसकी वजह से इस गाड़ी का वजन लगभग 192 किलोग्राम आपको लग सकता है
Royal Enfield Classic 350 Bobber का फीचर : Royal Enfield Classic 350 Bobber Feature
यह मोटरसाइकिल देखने में तो बहुत ही सुंदर है ही उसी के साथ Company ने इस मोटरसाइकिल में इतने सारे भर भर के फीचर्स दिए हैं जो देखने के बाद आपको मजा ही आ जाएगा इस मोटरसाइकिल में डिजिटल अनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, डिस्क ब्रेक, अल्युमिनियम अलॉय व्हील, और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसे एक से एक बेहतरीन फीचर्स इस मोटरसाइकिल के अंदर दिए गए हैं जो की एक बहुत ही अच्छी बात है और मुझे यह सभी फीचर्स बहुत ही अच्छे लगे आपको कैसे लगे कमेंट करके जरूर से बताएं
Royal Enfield Classic 350 Bobber का ब्रेकिंग सिस्टम : Royal Enfield Classic 350 Bobber Breaking System
इस मोटर साइकिल में एक बहुत ही अच्छी Breaking System दी गई है इस मोटरसाइकिल में Front में 280mm डिस्क ब्रेक और उसी के साथ-साथ Back में 240mm डिस्क ब्रेक दी गई है जो की 100 की स्पीड पर भी आपकी मोटरसाइकिल को कुछ चंद सेकंड में रोक देगी और यह एक बहुत ही बेहतरीन Breaking System हैं
Royal Enfield Classic 350 Bobber का सस्पेंशन सिस्टम : Royal Enfield Classic 350 Bobber Sunspention System
इस मोटरसाइकिल का जो सस्पेंशन सिस्टम है वह भी बहुत ही लाजवाब है इस मोटरसाइकिल के Front में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और उसी के साथ-साथ Back में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन का ही इस्तेमाल किया गया है जो की लगभग 95% शौक को अब्जॉर्ब कर लेती है और आपको बहुत ही कंफर्ट फील होता है और अगर आप कभी कहीं लंबी दूरी भी तय कर रहे हैं चाहे वह पहाड़ी इलाका ही क्यों ना हो इस सस्पेंशन सिस्टम की वजह से आपको थोड़ा सा भी झटका महसूस नहीं होगा
Royal Enfield Classic 350 Bobber का क्षमता : Royal Enfield Classic 350 Bobber Capacity
इस मोटरसाइकिल में एक बार में आराम से 2 लोग एक साथ बैठ सकते हैं और अगर आप कोई छोटा-मोटा बिजनेस या ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं तो आप इस मोटरसाइकिल पर एक बार में लगभग 150 किलो सामान कहीं से भी ला सकते हैं और कहीं भी ले जा सकते हैं
Royal Enfield Classic 350 Bobber का टायर और रिम : Royal Enfield Classic 350 Bobber Rim and Tyre
इस मोटरसाइकिल के अंदर Royal Enfield के साथ Mitchaln कंपनी का टायर इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मोटाई 120/80-17 (फ्रंट) और 140/70-17 ( रियर ) है इस टायर की Grip की वजह से यह मोटरसाइकिल रोड को पकड़ कर चलेगी और बहुत ही तेजी से रोड पर दौड़ने की शक्ति रखेगी Rim का साइज 17 इंच है
Royal Enfield Classic 350 Bobber का लंबाई एवं चौड़ाई : Royal Enfield Classic 350 Bobber Length And Brith
इस मोटरसाइकिल की लंबाई 2165 मिमी और चौड़ाई 804 मिमी है। यह एक ऊंची मोटरसाइकिल है, अगर आप थोड़े ज्यादा लंबे हैं तो आप इस मोटरसाइकिल को बहुत ही आसानी से चला पाएंगे
Royal Enfield Classic 350 Bobber का इंजन और ताकत : Royal Enfield Classic 350 Bobber Engine And Power
इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है, जो कि 20.5 बीएचपी @ 6100 आरपीएम और 28 एनएम @ 4000 आरपीएम की पावर जेनरेट करके देता है। इस मोटरसाइकिल की मैक्सिमम स्पीड 125 किमी/घंटा है
Royal Enfield Classic 350 Bobber का कंफर्ट : Royal Enfield Classic 350 Bobber Comfort
यह मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा Comfortable है क्योंकि इस मोटरसाइकिल की सीट को बनाने में कॉटन फेब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, जो की बहुत ही Soft है
Royal Enfield Classic 350 Bobber का रंग : Royal Enfield Classic 350 Bobber Colours
इस मोटरसाइकिल का लुक तो बहुत ही सुंदर है और उसी के साथ-साथ कंपनी बहुत सारे बेहतरीन Colour Combination भी देता है, जैसे की ब्लैक, व्हाइट, रेड, और सिल्वर
Royal Enfield Classic 350 Bobber का माइलेज : Royal Enfield Classic 350 Bobber Milage
इस मोटर साइकिल का फ्यूल टैंक 13 लीटर का है और यह मोटरसाइकिल आपको 35-40 किमी/लीटर का माइलेज निकाल के देता है, यानी कि अगर आपने इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक एक बार फुल कर लिया तो आप लगभग 455-520 किमी एक बार में आराम से जा सकते हैं
Royal Enfield Classic 350 Bobber का कीमत : Royal Enfield Classic 350 Bobber Price
इस गाड़ी की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1.80-2.20 लाख हो सकती है और अगर आप इस मोटरसाइकिल को 2 साल की ईएमआई पर निकाल पाएंगे तो आपको लगभग 8,000-10,000 रुपये प्रति माह लगेगी
Royal Enfield Classic 350 Bobber का लॉन्चिंग डेट : Royal Enfield Classic 350 Bobber Launching Date
यह बाइक आपको भारत में No Any confirmation but in 2024 लॉन्च होती हुई दिखेगी और पूरे भारत में आपको यह गाड़ी जल्द ही मिल जाएगी
इसे भी पढ़े :- भारतीय बाज़ार में लॉच होने वाली टॉप 3 बाईक : Top 3 Upcoming Bike , KTM को देंगे टक्कर
Techy Explain :- दोस्तों उम्मीद है इस Article को पढ़कर आपको सहायता मिला होगा अगर आप Car , Bike , Scooter News की Articles सबसे पहले पढ़ना चाहते है तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर करे धन्यवाद.