अगर आपका भी बजट कम है और आप एक 7 सीटर कार ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हो क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने वाला हूँ जिसे आप ख़रीद सकते हैं और यह एक 7 सीटर कार होने वाली है
इस कार के अंदर सेफ़्टी का काफ़ी ज़्यादा ध्यान रखा गया है और मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हो तो आपको इस कार के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी और आपको यह कार काफ़ी ज़्यादा पसंद भी आएगी
हम बात कर रहे हैं Toyota की तरफ़ से आने वाली Toyota Avanza जो Toyota की तरफ़ से आने वाली सबसे बेहतरीन कार है
इस कार के साथ हमें ऑफ़र किया जाता है इसके 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और इसी के साथ इस गाड़ी को सबसे ख़ास बनाता है वह इसके सेफ़्टी सेंस के सभी एडवांस लेवल के बेहतरीन फ़ीचर जो कि वाक़ई में इस बजट के हिसाब से इस गाड़ी को बहुत ही जानदार बनाते है
Toyota Avanza 7 Seater Car Ki Design
इस गाड़ी के हम डिज़ाइन की बात करें तो इसका इंटीरियर काफ़ी ज़्यादा प्रीमियम देखेगा और इसी के साथ अगर आप ट्रैवल करने घूमने के शौकिन हैं और आप कैंपिंग करने के लिए पहाड़ों में जाते हैं तो आप इसके अंदर एक बेडरूम भी बना सकते हैं
Toyota Avanza 7 Seater Car Ki Dimension & Lenth
इस गाड़ी की लेंथ 4395mm की होने वाली है जो बिलकुल Maruti Ertiga कि जैसे ही दिखती है और इसका बीर्थ 1730mm की जो Maruti Ertiga से .5mm कम है लेकिन इसका इसका हाईट Maruti Ertiga से ज़्यादा होने वाला है
इंडिया के रोड के हिसाब से जो सबसे बेहतरीन फ़ीचर्स इस गाड़ी को मिलने वाला है वह है इसका ग्राउंड ग्रेन्स जो कि इस गाड़ी को आप कहीं भी पहाड़ी पर टूटे फूटे रास्तों पर आराम से भी चला सकते हो लेकिन इस गाड़ी के अंदर आपको रीयर व्हील ड्राइव का कोई भी फ़ीचर नहीं मिलता हैं आपको इस गाड़ी को फ़्रंट व्हील ड्राइव की साथ ही यूज़ करना होगा
Toyota Avanza 7 Seater Car Ki Looks
कहीं न कहीं इस गाड़ी को देखने में आपको Toyota Fortuner जैसा फ़िल आएगा इसी के साथ उसके फ्रेंड में आपको Split Type LED लाइट का सैटअप देखने को मिलेगा और LED Four लैंप भी है जो कार को काफ़ी ज़्यादा ख़ूबसूरत बनाता है इस गाड़ी को देखने में बिलकुल Toyota Fortuner जैसा ही लुक आता है
Toyota Avanza Car Ki Tyres
इस कार की टायर्स की बात करे तो इसमें आपको 16 इंचेस का ऐलएओ मिलने वाला है इसके टॉप वेरिवेंट में आपको 15 इंचेस का ऐलओए मिलने वाला है और इसके साइड मिरर पर आपको एंडीगेटर लाइट मिलेगी लेकिन इसमें आपको कोई कैमरा देखने को नहीं मिलेगा लेकिन इसमें आपको एक एडवाटेज यही मिलेगा की इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन मिरर दिये गये हैं
Toyota Avanza 7 Seater Car Ki Feature
जब आप इस गाड़ी को देखेंगे तो आप इसके मोहित तो ज़रूर हो जाएँगे इसके आगे पीछे Toyota की लोगो मिल जाती है इसके ऊपर की तरफ़ रियर व्यू कैमरा भी है औरशार्प पिन एंटिना भी दिया और छोटा सा स्पायलर का पार्ट भी देखने को मिलेगा इसी के साथ रियर में 4 पार्किंग सेंसर मिल जाती है लेकिन इसमें आपको कोई भी सनरूफ़ देखने को नहीं मिलती हैं
इस कार का क़ीमत काफ़ी कम है इसलिए इसमें सनरूफ़ का फ़ीचर नहीं दिया गया है क्योंकि अगर इसमें सनरूफ़ होता तो इस कार की क़ीमत बढ़ सकती थी
Toyota Avanza 7 Seater Car Ki Safety Feature
- Feature Highlights
- Rear Crossing Traffic Alert
- Blind Spot Monitoring
- ABS Vehicle Stability Control
- Toyota Vehicle Security System
- Pre-Collision System
- Front Departure Alert
- Lane Departure Assist
Toyota Avanza 7 Seater Car Ki Interior
इस कार के इंटीरियर लुक्स आप नीचे इमेज में र्देख सकते हो जो इस कार का लुक होने वाला हैं इसमें एनालॉग मीटर है और इस कार के अंदर इसके सेंटर में 4.2 इंचेस की TFT मल्टी इंफ़ॉरमेशन डिस्प्ले इसके अंदर आपको गाड़ी से रिलेटेड सारी इंफ़ॉरमेशन मिलती हैं और इसी के साथ इसमें एंडोरॉयड डिस्प्ले भी है जहां से आप सब कंट्रोल कर पाओगे
Toyota Avanza 7 Seater Car Ki Space
इस गाड़ी की स्पेस की बात करें तो उसके अंदर आपको बहुत ज़्यादा स्पेस मिलेगा जैसा कि मैंने बोला था इसके अंदर आप एक बेडरूम भी बना सकते हो अगर आप कैपिंग के दौरान इसमें सोना चाहते हो तो इसके अंदर Long Sofa Mod हैं जिसके बहुत ही फ़ायदे है इसे आप बेड में कन्वर्ड करके आराम से सो सकते हो
Toyota Avanza 7 Seater Car Ki Engine
इस कार की इंजन आपको 1.5Lr. 4 Cilindros 105 HP , 102 LP-Pie यानी 1496 CC का 4 सिलेंडर ड्यूल ओवरहेड क्राफ़्ट प्ट्रोल इंजन देखने के लिए मिलता है जो आपको 106 BS की पॉवर और 137 न्यूट मीटर का टर्क जो की इस कार को काफ़ी ज़्यादा ख़ास बनाता है
Toyota Avanza 7 Seater Car Ki Prices
अब बात करते हैं जिसकी आपको बेसब्री से इंतज़ार है इस गाड़ी की प्राइजिंग हालाँकि इस कार को 4 वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा जो इस कार की सबसे बेस्ट वेरियंट कार की स्टार्टिंग प्राइस शुरू होगी साढ़े 7.50 लाख रुपए से जो कोई भी मिडिल क्लास के लोग भी इसको अफोर्ड कर सकेंगे
इस गाड़ी के और भी तीन वेरिएंट होंगे जिसमें आपको CNG डीज़ल पेट्रोल के भी ऑप्शंस दिए जा सकते हैं लेकिन उनका क़ीमत थोड़ा ज़्यादा हो सकता है बताया जा रहा है कि इसके जो अलग तीन वेरियंट है उनकी क़ीमत 12-14 लाख रुपये तक की हो सकती है
Toyota Avanza Car Ki Launching Date
इस कार की Launching Date Confirm नहीं है लेकिन इसका Expected Launching Date January 2025 में हो सकता है ये कार Launch हो जाए Toyota के फैंस को इस कार का बेसब्री से इंतज़ार है अंदाज़ा भी लगाया जा रहा है कि यह कार जनवरी में लॉन्च हो सकता हैं
इसे भी पढ़े :- दिवाली पर आने वाली टॉप 10 Upcoming Cars : बहुत ही सस्ती करे
Techy Explain :- दोस्तों उम्मीद है इस Article को पढ़कर आपको सहायता मिला होगा अगर आप Car , Bike , Scooter News की Articles सबसे पहले पढ़ना चाहते है तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर करे धन्यवाद.