आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं दिवाली पर लॉन्च होने वाले नये कारो के बारे में जो की आपको भी काफ़ी कम क़ीमत में मार्केट में देखने को मिल जाएगा तो अगर आप कार रिव्यू देखना पसंद है तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़ियेगा
Diwali Per Aane Vali 10 Upcoming Cars
Suzuki Dzire Facelift
यह कार आपको दिवाली के आस पास देखने को मिल जाएगा और Suzuki Desire में आपको कुछ बेहतरीन फ़ीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिसके आपको इसका बहुत ही कम क़ीमत चुकाना पड़ेगा
इस कार की स्टार्टिंग प्राइस आपको 7 लाख देखने को मिलेगी और इसका टॉप मॉडल आपको 10 लाख के आस पास देखने को मिल जाएगा
Launching Date :- 15 October 2024

Honda City HatchBack
यह कार एक बहुत ही बेहतरीन 7 सीटर और HatchBack कार है यह कार आपको बहुत ही ज़्यादा पसंद आएगा क्योंकि इसमें भी जितने भी लाइट्स है सारे LED होने वाला है यह कार भी आपकी फ़ैमिली के लिए बहुत ही बढ़िया होने वाला है इसमें आपको 7 एयरबैग और और ऑटो AC भी मिलेगा
इस कार के स्टार्टिंग प्राइस सात सात लाख रुपया के आस पास होगी और इसका टॉप मॉडल आपको बार लाख रुपया का आस पास देखने को मिल जाएगा
Launching Date :- 6 November 2024

Volks Wagen Taos
हमारे लिस्ट की जो सबसे बेहतरीन और लग्ज़री कार है वो यही है क्योंकि इस कार के अंदर आपको बहुत ही ज़्यादा बेहतरीन फ़ीचर्स देखने को मिलेगा और यह कार भी एक 5 सिटर SUV कार है और इस कार के अंदर भी आपको जो लॉर्ड्स है ओ सारे LED के साथ मिलेंगे और कार को देखने में काफ़ी ज़्यादा प्रीमियम फ़ील होगा इसी के साथ इसका इंजन 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन भी मिल जाएगा
इस कार की स्टार्टिंग प्राइस आपको 8 लाख रुपये तक मिलेगा और इसका टॉप मॉडल 13 लाख रुपए को देखने को मिल जाएगा
Launching Date :- November 2024

Toyota Veloz
यह कार उनके लिए बनी है जिसकी फ़ैमिली बहुत बड़ी है और उनका बजट कम है क्योंकि यह कार आपको सात सितार के साथ देखने को मिलेगा और इस कार का लुक आपको काफ़ी ज़्यादा प्रीमियम दिखने वाला है और इसका जो लाइट भी LED होने वाला है और इस कार में आपको तमाम फ़ीचर देखने को मिलेगा वायरलेस चार्जिंग , AC , 6 एयरबैग कहीं न कहीं देखा तो यह कार बहुत ही बढ़िया होने वाला है
इस कार की स्टार्टिंग प्राइस 9 लाख रुपये है और इसका टॉप मॉडल आपको 14.50 लाख रुपये का देखने को मिल जाएगा जो की थार का प्राइस से भी कम होने वाला है
Launching Date :- October 2024

Kia Niro
यह कार काफ़ी ज़्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश दिखने वाला है क्योंकि इस कार में आपको बहुत ही बेहतरीन फ़ीचर्स होंगे यह कार भी 5 सिटर कार है और उसके अंदर भी LED लाइट्स भी होंगे 1.5 लीटर प्लगइन हाइब्रेट पेट्रोल इंजन और इसके सेफ़्टी पर भी काफ़ी ज़्यादा ध्यान दिया गया है इसलिए आप अपनी फ़ैमिली के ट्रैवल के लिए काफ़ी ज़्यादा बढ़िया गया है
इस कार की स्टार्टिंग प्राइस 10 लाख रुपये है और इसका टॉप मॉडल आपको 17 लाख रुपये का देखने को मिल जाएगा जो की थार का प्राइस से भी कम होने वाला है
Launching Date :- End November 2024

Nisan Altima
अगर आप भी एक कम बजट में एक लंबी कार ढूंढ रहे हैं तो यह कार आपके लिए बहुत ही ख़ास होने वाली है यह कार काफ़ी ज़्यादा प्रीमियम स्टाइलिश लुक देने वाली है और इस कार के जितने भी लाइट्स हैं सारे LED भी होने वाले है इसके फ़ीचर मैं आपको सन् रूफ , 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिल जाएगा
इस कार की स्टार्टिंग प्राइस 11 लाख रुपये है और इसका टॉप मॉडल आपको 17 लाख रुपये का देखने को मिल जाएगा
Launching Date :- Diwali 2024

Toyota Raize
Toyota Raize एक फ़ाइव सीटर कॉम्पैक्ट SUV कार है यह कार आपको काफ़ी ज़्यादा प्रीमियम और मस्कुलर दिखने वाला है इसी के साथ इसमें जितने भी इसमें लार्ड्स लगी रहेंगी सब LED लाइट्स से लैस होगी और यह कार सेफ़्टी के लिए बहुत बढ़िया है इस कार को अपनी फ़ैमिली के साथ ट्रैवल करने के लिए यूज़ कर सकते हो
इस कार की स्टार्टिंग प्राइस आपको 7 लाख रुपये का देखने को मिलेगी और इसका टॉप मॉडल 12 लाख रुपये देखने को मिलेगी
Launching Date :- Diwali 2024

Suzuki Ertiga
Suzuki ने इस बार अपने कार में एक नया डिज़ाइन को इंस्टॉल किया है हालाँकि इंजन में कोई चेंज नहीं हुआ है लेकिन उसका लुक में काफ़ी ज़्यादा चेंजेस हुआ है बाक़ी इस कार में जो फ़ीचर है लेकिन आपको कार लॉन्च होने के कुछ दिन पहले ही पता चलेगा इसके बारे में कुछ ख़ास लीक नहीं हुआ है
इस कार की स्टार्टिंग प्राइस 8 लाख रुपये है और इसका टॉप मॉडल आपको 14 लाख रुपये का देखने को मिल जाएगा
Launching Date :- Diwali 2024

Renault Duster
इस कार को भारतीय बाज़ार में बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जाता है और यह कार भी 5 सीटर SUV कार होने वाली है 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा और इस कार में भी आपके सेफ़्टी पर भी काफ़ी ज़्यादा ध्यान रखा गया जिसमें आपको वायरलेस चार्जिंग और एयरबैग तमाम फ़ीचर देखने को मिलेगा
इस कार की स्टार्टिंग प्राइस 9 लाख रुपये है और इसका टॉप मॉडल आपको 15 लाख रुपये का देखने को मिल जाएगा
Launching Date :- End November 2024

Zeep Avenger
इस कार के नाम में भी आपको एवेंजर बोर्ड देखने को मिलता है जिससे लगता है यह कार आपको घूमने के लिए ही बनी है क्योंकि यह एक छोटी सी SUV कार होने वाली है जिसे आप पहाड़ी इलाकों में आराम से चलाता हो गई और एक घूमने के लिए काफ़ी ज़्यादा बढ़िया रहेगा ऑस्कर लोग भी देखने में काफ़ी ज़्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश फिल होगा 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा
इस कार की स्टार्टिंग प्राइस 9.50 लाख रुपये है और इसका टॉप मॉडल आपको 15 लाख रुपये का देखने को मिल जाएगा
Launching Date :- End November 2024

Techy Explain :- दोस्तों उम्मीद है इस Article को पढ़कर आपको सहायता मिला होगा अगर आप Car , Bike , Scooter News की Articles सबसे पहले पढ़ना चाहते है तो हमारे इस पेज को फ़ॉलो ज़रूर करे धन्यवाद